Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, November 3, 2024

झारखंड में 13,634 लाइसेंसी आर्म्स जमा, 140 करोड़ से ज्यादा जब्त

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी हैं। वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। उनपर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वह शनिवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है। इसी के तहत राज्य के लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में राज्य में 16,696 आर्म्स लाइसेंस हैं, जिसमें से 13,634 आर्म्स डिपॉजिट हो चुके हैं। वहीं 40 लाइसेंस अवरुद्ध किए गए है। 487 लाइसेंस को कैंसल कर डिपॉजिट कराया गया है और 1,354 लाइसेंस धारकों को उनके आवेदन के बाद जमा करने से छूट दी गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया की राज्य में 44,015 सर्विस वोटर के ट्रांसमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण के चुनाव में 28,471 और दूसरे चरण में 15,544 सर्विस वोटर हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग की तैयारी चल रही है। वहीं वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो जायेगी।
Jharkhand Sees Massive Crackdown Ahead of Elections, 13,634 Licensed Arms Deposited, Over ₹140 Crore Seized
 Ranchi: Chief Electoral Officer Ravi Kumar stated that since the Model Code of Conduct came into effect, over ₹135.70 crores worth of illicit materials and cash have been seized. Additionally, 24 FIRs have been filed for violating the code, and action is being taken.
Regarding arms licensing, Kumar said:

- 16,696 arms licenses are active in the state
- 13,634 arms have been deposited
- 40 licenses suspended
- 487 licenses canceled and deposited
- 1,354 license holders exempt from depositing
Kumar also mentioned:

- 44,015 service voters' transmission process completed
- 28,471 service voters in Phase 1, 15,544 in Phase 2
- Preparations underway for home voting
- Postal voting for voters on election duty to begin November 4

Saturday, November 2, 2024

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, SPG की टीम ने किया सभा स्थल का निरीक्षण



 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 4 नवंबर को झारखंड पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गढ़वा की धरती से चुनाव का शंखनाद करेंगे। 
जिसको लेकर भाजपा से लेकर जिला प्रशासन तक अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। आपको बता दे कि गढ़वा जिले के चेतना मैदान में आगामी चार नवंबर को पीएम मोदी की सभा होनेवाली है। जानकारी के मुताबिक़ पीएम यहां लगभग साढ़े 11 बजे मैदान में पहुँचेंगे,जिसके बाद वें लगभग यहां एक घंटे तक रुकेंगे। वही इसको लेकर सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर बड़े-बड़े हैंगर लगाई जा रही हैं,ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभा में आनेवाले लोग उसमें आ सके। जबकि सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर एक अस्थायी हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं एसपीजी की टीम भी गढ़वा पहुंचकर सभा स्थल के हर ओर नजर रखे हुए हैं। जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी,एसपी और एसपीजी के अधिकारियों की एक लंबी बैठक काफी देर रात तक चली। जिसमे एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। वही इसपर गढ़वा के डीसी ने कहा है कि हमलोग पीएम के कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग के शर्त के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। वे आगामी चार नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे। जबकि आज एसपीजी की टीम भी पहुंच गई है।
PM Narendra Modi's Visit: SPG Team Inspects Sonari Ahead of Arrival
Prime Minister Narendra Modi will visit Jharkhand on November 4 for the state assembly elections. He will address a rally at Chetna Maidan in Garhwa district, kicking off the election campaign.
Preparations are in full swing, with the BJP and district administration making arrangements. The venue will have large tents to accommodate a large number of attendees. Security measures are also in place, with the SPG team inspecting the venue.
A temporary helipad is being constructed near the venue, and the SPG team is keeping a close watch. A meeting between DC, SP, and SPG officials was held to ensure the program's success.
Garhwa DC stated that preparations are being made according to Election Commission guidelines. PM Modi will arrive in Garhwa on November 4.