Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, November 2, 2024

भूकंप का झटका: कोल्हान में कुछ सेकेंड तक महसूस हुए झटके, 4.3 तीव्रता

जमशेदपुर सहित कोल्हान के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को सुबह 9:20 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 आंकी गई है। 
अचानक जमीन में कंपन से थोड़ी देर के लिए लोग समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है। घर में चौकी, पलंग, टीवी, पंखे व अन्य सामान हिलते नजर आए तो भूकंप का संदेह हुआ। कुछ इलाके में लोग मकान और फ्लैट बाहर भी निकल आए लेकिन कुछ सेकेंड में धरती हिलना बंद हो गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।जियोलॉजिस्ट के अनुसार भूकंप का झटका झारखंड के लिए खतरे का संकेत हैं। विशेषकर रांची और सिंहभूम क्षेत्र के लिए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर लगभग 4.3 थी। 
इसका मतलब हुआ कि झारखंड स्टेबल जोन में नहीं है। अब यह क्षेत्र भी अनस्टेबल हो रहा है। पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, पर वह माइल्ड होता था। इस बार काफी संवेदात्मक है, जो छोटानागपुर और आसपास क्षेत्र के भूगर्भ में होनेवाले हलचल की निशानी है। वैज्ञानिकों को माने तो करोड़ोंं सालों में झारखंड भूकंप से सुरक्षित जोन बन गया था, लेकिन काफी तेजी से जमीन की खुदाई कर और बढ़ते औद्योगिकी करण से यह फिर से भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बदल सकता है। अगर आप जमीन को अंदर से खोखला करेंगे व धरती पर उसके अनुपात से अधिक वजन डालेंगे तो भूकंप जैसा दुष्परिणाम झेलना पड़ेगा।सबसे पहला सुनामी यहीं आया था
इस क्षेत्र में पहला भूकंप आने की जांच के लिए वर्ष 2006 में भारत, जापान और पोलैंड के वैज्ञानिकों ने शोध किया था। वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व भारत के भू वैज्ञानिक रजत मजूमदार कर रहे थे। वैज्ञानिकों ने चाईबासा फॉर्मेशन अभियान के दौरान वहां के चट्टानों की जांच की थी। जांच स्थल पर दो से चार किलोमीटर मोटी सेडिमेंटरी (अवसादी) चट्टानों पर मरोड़ के निशान पाए गए थे। डॉ प्रियदर्शी के अनुसार, अवसादी चट्टानों में यह मरोड़ तेज भूकंप के आने पर धरती के सरकने से ही संभव है।
Jamshedpur Residents Experience Intense Earthquake Tremors
On Saturday, a 4.3-magnitude earthquake struck Jamshedpur and various parts of Kolhan at 9:20 am. The sudden tremors left residents bewildered, with household items like beds, TVs, and fans shaking. Some people rushed out of their homes and flats, only to breathe a sigh of relief as the quake subsided within seconds.
Geologists warn that this earthquake is a danger sign for Jharkhand, particularly Ranchi and Singhbhum regions. The 4.3 magnitude indicates that Jharkhand is no longer a stable zone. Previous earthquakes in the region were mild, but this one was more intense, signaling underground movements in the Chhotanagpur region.
Scientists suggest that Jharkhand's rapid industrialization and excessive underground excavation have made it prone to earthquakes. "If you hollow out the earth and overload it, you'll face consequences like earthquakes," they warn.
Notably, a 2006 joint research by Indian, Japanese, and Polish scientists, led by Indian geologist Rajat Mazumdar, discovered evidence of ancient earthquakes in the region. The Chaiabasa Formation expedition found sedimentary rocks with signs of intense tectonic activity.
Dr. Priyadarshi notes that the twisting patterns on these rocks could only be caused by significant earthquakes.


सरायकेला में ध्वनि प्रदूषण: एक बढ़ती समस्या

सरायकेला : दिवाली पर जमशेदपुर शहर के आसपास लगभग सभी इलाकों में तय मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण रिकार्ड किया गया है। 
झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पार्षद) दीपावली की रात शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग की है। जिसमें पाया गया है कि पिछले साल की अपेक्षा शहर में दीपावली के दौरान ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ मिला है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि आदित्यपुर एवं जमशेदपुर में ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र से ध्वनि प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया है। 
जिसमें मुख्य रूप से आदित्यपुर एस टाइप चौक, इंदिरा चौक पान दुकान गोपाल मैदान बिस्टुपुर, टीएमएच अस्पताल बिस्टुपुर, साकची गोल चक्कर और न्यू कोर्ट साकची के पास ध्वनि प्रदूषण स्तर नापा गया है। प्रदूषण पर्षद के कर्मचारियों ने बताया कि स्पॉट डाटा के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण का लेवल काफ़ी बढ़ा हुआ है।
केवल 2 घंटे आतिशबाजी की थी छूट

झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व में रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक केवल 2 घंटे तक आतिशबाजी की छूट दी गई थी। हालांकि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में इस नियम की अनदेखी कर देर रात तक आतिशबाजी की गई है। जो कि नियम के विरुद्ध था।
बाईट - गणेश कुमार, कर्मचारी, झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड
Seraikela Grapples with Rising Noise Pollution
In Seraikela, noise pollution levels exceeded permitted limits during Diwali celebrations, despite restrictions. The Jharkhand Pollution Control Board monitored noise levels at key locations in Jamshedpur and found significant increases compared to last year.
According to board employees, noise pollution was recorded at Adityapur and Jamshedpur using sound-measuring instruments. Key areas monitored included Adityapur's S-Type Chowk, Indira Chowk, Gopal Maidan Bistupur, TMH Hospital Bistupur, Sakchi Gol Chakkar, and New Court Sakchi.
Data revealed elevated noise pollution levels. However, the board had permitted fireworks only between 8 pm and 10 pm. Despite this, residents flouted rules and burst crackers late into the night.

Byte: Ganesh Kumar, Employee, Jharkhand Pollution Control Board