Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Friday, November 1, 2024

पद्मिनी कोल्हापुरे का 59वां जन्मदिन: जब 21 साल की उम्र में की थी भागकर शादी

*मुंबई :* बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के लिए अगस्त की 14 तारीख काफी खास है। इसी दिन पद्मिनी कोल्हापुरे ने प्रदीप शर्मा से शादी रचाई थी और आज के दिन अभिनेत्री अपनी शादी की 36वीं सालगिरह सेलिब्रेट की हैं। पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने समय में एक से एक हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन अभिनेत्री को उनकी लव लाइफ की वजह से फैंस आज भी याद करते हैं। ऐसा क्यों? आइए आपको अभिनेत्री की मजेदार लव स्टोरी के जरिए बताते हैं। 
*ऐसे हुई पद्मिनी और प्रदीप की मुलाकात*
पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू की थी और जब वह महज 15 साल की थीं तब वह फिल्मों में लीड अभिनेत्री के तौर पर नजर आने लगी थीं। साल 1986 में फिल्म 'ऐसा प्यार कहां' रिलीज हुई थी, जिसमें पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे। इस फिल्म के निर्देशक विजय सदाना थे और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा थे। इसी फिल्म के सेट पर पद्मिनी और प्रदीप की पहली मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे।
*परिवार के खिलाफ जाकर की शादी*
पद्मिनी कोल्हापुरे ने जब प्रदीप शर्मा संग शादी रचाई थी तब वह महज 21 साल की थीं लेकिन दोनों को एक साथ होने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोनों के घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे और इसकी वजह पद्मिनी और प्रदीप का अलग-अलग कम्युनिटी से होना था। इसी वजह से उन्होंने भागकर शादी करने का फैसला लिया। अभिनेत्री ने अपने प्यार को चुना और प्रदीप का हाथ थाम लिया था। उनका एक बेटा है जिसका नाम प्रियांक है।
*प्रिंस चार्ल्स को कर लिया था किस*
साल 1980 में पद्मिनी का नाम विवादों की वजह से भी चर्चा में रहा। उन दिनों प्रिंस चार्ल्स भारत दौरे पर आए थे। उनके चारों तरफ कड़ी सिक्योरिटी थी लेकिन इसके बाद भी अभिनेत्री ने प्रिंस चार्ल्स को सबके सामने किस कर दिया। अभिनेत्री ने किसी बात की परवाह किए बगैर उनके गाल पर जबरदस्ती किस कर डाला था। कई दिनों तक ये मामला चर्चा में रहा था।
Padmini Kolhapure Celebrates 59th Birthday: Her Daring Love Story Revealed
Bollywood actress Padmini Kolhapure celebrates her 59th birthday on August 14, a special day for her as she tied the knot with producer Pradeep Sharma 36 years ago. Padmini began her career as a child artist and debuted as a lead actress at 15. She met Pradeep on the sets of 'Aisa Pyar Kahan' (1986), where they fell in love.
Despite family opposition due to their different communities, they decided to elope. Padmini chose love and married Pradeep, with whom she has a son, Priyank.
In 1980, Padmini made headlines for kissing Prince Charles during his India visit, amidst tight security. This bold move sparked widespread discussion.

महालिमोरूप में माता काली की भव्य प्रतिमा स्थापित, भक्तों ने की पूजा अर्चना

महालिमोरूप में दीपावली के अवसर पर देवी माता काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। माता काली के भत्तों द्वारा मध्यरात्रि को स्थानीय जलाशय से घट लाया गया। 
इसके बाद पंडित प्रकाश पति के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में माथा टेका और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यहां से प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई थी ।
मौके पर पूर्व मुखिया धनुराम महाली, ग्राम प्रधान श्याम सिंह मुंडारी, जीतमोहन महतो, शंभूनाथ महाली, अनिरुद्ध प्रामाणिक, संजीत मंडल हुंडरू महाली, हेमसागर प्रधान आदि उपस्थित थे।
Grand Idol of Maa Kali Installed in Mahalimoru, Devotees Offer Prayers
In Mahalimoru, a grand idol of Goddess Kali was installed and worshipped on the occasion of Diwali. Devotees brought water from the local reservoir at midnight, followed by a ritualistic puja conducted by Pandit Prakash Pati with Vedic chants. Devotees sought blessings for their families' prosperity and received prasad after the puja. Several dignitaries, including former chief Dhanuram Mahali, village head Shyam Singh Mundari, and others, attended the event.