रांची: अलग राज्य के तौर पर झारखंड ने करीब 25 वर्षों की अब तक की यात्रा में कुल सात शख्सियतों को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते देखा है.
इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में इन सभी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें से तीन, मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी एवं चंपई सोरेन खुद बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बाकी चार पूर्व सीएम शिबू सोरेन, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा में से किसी की बहू, किसी की पत्नी, तो किसी का पुत्र चुनावी रणक्षेत्र में है.
Ranchi: Since its formation as a separate state 25 years ago, Jharkhand has seen seven individuals hold the Chief Minister's office. In the upcoming assembly elections, the prestige of all seven is at stake. Three former CMs - incumbent Hemant Soren and ex-CMs Babulal Marandi and Champai Soren - are contesting elections themselves.
The families of the other four former CMs - Shibu Soren, Raghubar Das, Arjun Munda, and Madhu Koda - are also in the fray, with either their sons, daughters-in-law, or wives contesting.