Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Monday, October 28, 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सर्विस वोटर का पोस्टल बैलेट ससमय प्राप्त करने को लेकर डाक विभाग के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विधानसभा चुनाव को लेकर सर्विस वोटर का पोस्टल बैलेट ससमय जिला प्रशासन को प्राप्त हो इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । 
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव व कोषांग के अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सर्विस वोटर के मतदान के पश्चात पोस्टल बैलेट (इटीपीबीएस ) डाक से सादे लिफाफे में प्राप्त होना है, इन डाक को सावधानी पूर्वक सुरक्षित प्राप्त कर पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम में वीडियोग्राफी कराते हुए जमा किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थिता वापसी से मतगणना की तिथि तक प्रत्येक दिन तीन बजे तक पोस्टल बैलेट जमा होना है,
इसके लिए संबंधित आरओ से समन्वय बनाकर जमा करायें। पोस्टल बैलेट जमा करने के क्रम में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और विधानसभा उम्मीदवार या प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। इसके लिए निदेश दिया गया कि चिन्हित कर डेडिकेटेड डाकिया उपलब्ध करायें, मतगणना से पूर्व तक उद्योग केन्द्र स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम में इटीपीबीएस जमा किए जाएंगे, मतगणना के दिन सुबह 07:59 बजे तक प्राप्त इटीपीबीएस को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्राप्ति स्वीकार किया जाएगाा । डाक विभाग को नोडल डाकघर तथा डाकिया चिन्हित करने का निर्देश दिया गया ताकि सुगमता से सर्विस वोटर का इटीपीबीएस ससमय जमा लिया जा सके। डाकघर को पोस्टल बैलेट हेतु प्रतिनियुक्त डेडिकेटेड एआरओ का विवरण उपलब्ध कराने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया। 
Guidelines Issued for Timely Receipt of Service Voters' Postal Ballots
To ensure timely receipt of service voters' postal ballots for the upcoming assembly elections, District Election Officer Anany Mittal held a meeting with postal department officials and provided necessary guidelines. Present at the meeting were District Supply Officer Salman Zafar Khizri, Election Officer Priyanka Singh, District Public Relations Officer Panchanan Urawan, and other officials.
The District Election Officer stated that as per the Election Commission of India's guidelines, postal ballots (ETPBS) from service voters should be received through ordinary postal service in plain envelopes. These will be securely received and stored in the postal ballot strong room under videography.
Mittal instructed that:
- Postal ballots should be submitted daily by 3 pm until the counting date.
- Political party representatives and assembly candidates or representatives can attend the submission process.
- Dedicated postmen should be assigned for smooth receipt of postal ballots.
- Received ETPBS will be stored at the Udyan Cooperative College strong room until counting day.
- Postal ballots received until 7:59 am on counting day will be accepted.
The postal department was directed to identify nodal post offices and dedicated postmen for timely receipt of service voters' postal ballots. The Additional Election Officer was instructed to provide details of the dedicated ARO appointed for postal ballots.

आज ही के दिन बंगाल में हुई थी ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना


*नयी दिल्ली :* 28 अक्टूबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1954 में आज ही के दिन अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला था। 1955 में 28 अक्टूबर के दिन ही मिस्त्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर साइन किए थे। 2012 में आज ही के दिन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटेल ने फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री खिताब जीता था। 
2012 में आज ही के दिन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटेल ने फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री खिताब जीता था। 
2005 में 28 अक्टूबर को ही चेकोस्लोवाकिया देश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की ती।
2001 में आज ही के दिन जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर भारत की यात्रा पर आए थे।
1998 में 28 अक्टूबर को ही अपराधों से निपटने की एक नई रणनीति के साथ समाप्त हुआ था।
1955 में आज ही के दिन मिस्त्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर साइन किए थे। 
1954 में 28 अक्टूबर को ही अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला था।
1944 में आज ही के दिन दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी के घटक बुलगारिया ने बिना शर्त सोवियत संघ के सामने समर्पण कर दिया था।
1913 में 28 अक्टूबर को ही जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना हुई थी।
1886 में आज ही के दिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रांस से उपहार में मिली ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का अनावरण किया था।
1863 में 28 अक्टूबर के दिन ही जेनेवा मे हुए कांफ्रेंस के तहत अंतरराष्ट्रिय रेड क्रास समिति का गठन किया गया था।
1851 में आज ही के दिन बंगाल मे ब्रिटिश इंडियन एसोशिएसन की स्थापना हुई थी।
*28 अक्टूबर को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति*
1867 में आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता का आयरलैंड में जन्म हुआ था।
1883 में 28 अक्टूबर के दिन ही भारत सरकार में गृह सचिव मौरिस गार्नियर हैलेट का जन्म हुआ था।
1955 में आज ही के दिन माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का वाशिंगटन में जन्म हुआ था।
1963 में 28 अक्टूबर के दिन ही भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल का जन्म हुआ था।
1981 में आज ही के दिन पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद सेमी का जन्म हुआ था।
*28 अक्टूबर को हुए निधन*
1627 में आज ही के दिन अकबर के बेटे जहांगीर का निधन हुआ था।
1900 में 28 अक्टूबर को ही जर्मन भाषाविद और प्राच्य विद्या विशारद फ्रेडरिक मैक्स मूलर का निधन हुआ था।
2013 में आज ही के दिन लोकप्रिय उपन्यासकार राजेंद्र यादव का निधन हुआ था।
October 28: Significant Events in History
October 28 is considered a significant day in history due to several notable events.
Historical Events:
- 1851: British Indian Association was established in Bengal.
- 1863: The International Red Cross Committee was formed in Geneva.
- 1886: The 'Statue of Liberty' was unveiled by US President Grover Cleveland.
- 1913: Jain Shwetambar Terapanthi Sabha was established.
- 1944: Bulgaria surrendered to the Soviet Union in World War II.
- 1954: Ernest Hemingway won the Nobel Prize in Literature.
- 1955: Egypt and Saudi Arabia signed a defense treaty.
- 2001: German Chancellor Gerhard Schroder visited India.
- 2005: Czechoslovakia declared its independence.
- 2012: Sebastian Vettel won the Formula One Indian Grand Prix.
Famous Birthdays:
- 1867: Bhagini Nivedita, disciple of Swami Vivekananda, was born in Ireland.
- 1883: Maurice Garnier Hallet, Home Secretary of India, was born.
- 1955: Microsoft founder Bill Gates was born in Washington.
- 1963: Urjit Patel, 24th Governor of Reserve Bank of India, was born.
- 1981: Pakistani cricketer Mohammad Sami was born.
Notable Deaths:
- 1627: Jahangir, son of Akbar, passed away.
- 1900: German linguist and orientalist Friedrich Max Muller passed away.
- 2013: Popular novelist Rajendra Yadav passed away.
You can search for more information on these historical events and personalities.
Some suggested search keywords:

- Historical events on October 28
- Famous birthdays on October 28
- Notable deaths on October 28
- British Indian Association
- International Red Cross Committee
- Statue of Liberty
- Ernest Hemingway
- Sebastian Vettel
- Bill Gates
- Urjit Patel
- Jahangir
- Friedrich Max Muller
- Rajendra Yadav