**विमानन कंपनियों को धमकी देने का मामला: मोदी सरकार का सोशल मीडिया को सख्त निर्देश**
विमानन कंपनियों को मिल रही बम से उड़ाने की धमकी के मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक्शन में आ गई है। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया को कड़ा निर्देश दिया है। सरकार ने सोशल मीडिया मंचों को गलत सूचना हटाने के लिए परामर्श जारी किया है। इसके साथ ही सरकार ने सोशल मीडिया मंचों द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
**IT मंत्रालय ने क्या एडवाइजरी जारी की है?**
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत निर्धारित कठोर समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटा दें या उसकी पहुंच को बाधित करें। सरकार ने कहा कि आईटी नियमों के तहत वे अपने पास मौजूद सूचनाएं उपलब्ध कराने और जांच एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य हैं।
**फर्जी बम धमकियों को रोकने के लिए कार्रवाई करें**
आईटी मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा, "स्थिति की गंभीर प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय याद दिलाता है कि सोशल मीडिया मध्यस्थों सहित सभी मध्यस्थों को अपने मंचों पर फर्जी बम धमकियों सहित ऐसे दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को रोकने के लिए उचित प्रयास करने चाहिए।"
**12 दिनों में 275 से अधिक उड़ानों को मिल चुकी है धमकी**
पिछले 12 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दी गईं। शुक्रवार को ही भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं।
Case of threats to aviation companies: Modi government's strict instructions to social media**
For the last two weeks, aviation companies are continuously receiving fake bomb threats.
The Narendra Modi government at the Center has come into action in the case of bomb threats being received by aviation companies. The central government has given strict instructions to social media. The government has issued a consultation to social media platforms to remove misinformation. Along with this, the government has warned of action if appropriate steps are not taken by social media platforms.
**What advisory has the IT Ministry issued?**
The Ministry of Information Technology has asked social media platforms to take appropriate precautions and immediately remove or block access to misinformation within the strict time frame prescribed under the Information Technology Rules. The government said that under the IT rules, they are bound to provide the information they have and provide assistance to the investigating agencies within 72 hours.
**Take action to prevent fake bomb threats**
The IT Ministry said in the advisory, "Keeping in mind the serious nature of the situation, the Ministry of Electronics and Information Technology reminds that all intermediaries, including social media intermediaries, should make reasonable efforts to prevent such malicious acts including fake bomb threats on their platforms."
**More than 275 flights have received threats in 12 days**
In the last 12 days, more than 275 flights operated by Indian airlines have received fake bomb threats. Most of the threats were given through social media platforms. On Friday itself, more than 25 domestic and international flights operated by Indian airlines received bomb threats.