आसनसोल : पावर स्टार पवन सिंह के आसनसोल में आने को लेकर एक बार फिर से विवाद पैदा हो गया है जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह द्वारा बहुल में काली पूजा के उपलक्ष में आगामी 3 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में पवन सिंह को बुलाया जा रहा है
पवन सिंह ने वीडियो भी जारी कर कहा है कि वह भजन गाने के लिए आ रहे हैं लेकिन इसी बीच बांग्ला पक्ष ने उनका विरोध शुरू कर दिया है कि जब भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से प्रत्याशी घोषित किया था तब इन्हीं आरोपों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उन पर हमला बोला था जिसके बाद पवन सिंह में नाम वापस लेने की घोषणा की थी
अब तृणमूल के नेता ही उन्हें आसनसोल में ला रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि विवाद तो खड़ा होना ही था अब यह बड़ा सवाल बन गया है कि क्या पवन सिंह अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आएंगे या बांग्ला पक्ष उनकी राह में रोड़ा बनेगा।
Controversy Surrounds Power Star Pawan Singh's Visit to Asansol
Asansol: A fresh controversy has erupted over Power Star Pawan Singh's upcoming visit to Asansol. He has been invited by Jamuria MLA Hare Ram Singh to perform at a program scheduled on November 3 in celebration of Kali Puja. Pawan Singh has also released a video stating that he will be coming to sing devotional songs.
However, the Bengali faction has started opposing his visit. They argue that when the BJP had announced Pawan Singh as a candidate from Asansol, the Trinamool Congress had criticized him on similar grounds, leading to his withdrawal from the contest. Now that the leaders of Trinamool themselves are inviting him to Asansol, it is bound to stir controversy.
The big question now is whether Pawan Singh will be able to perform, or if the Bengali faction will block his way.