Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Monday, October 21, 2024

टिकट नहीं मिलने पर नाराज नेताओं को मनाएगी बीजेपी: बाबूलाल मरांडी


रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 66 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के भीतर उठ रही नाराजगी को लेकर प्रतिक्रिया दी.  
उन्होंने कहा कि यह नाराजगी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और जो भी नेता रूठे हैं, उन्हें पार्टी मना लेगी. बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट कर दिया कि जिन नेताओं ने टिकट वितरण को लेकर असंतोष व्यक्त किया है, उनसे पार्टी संवाद करेगी और उन्हें मनाने का प्रयास करेगी. समय के साथ सब कुछ संभल जाएगा.उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वह अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करेंगे.
 भाजपा एक बार फिर प्रदेश में बड़े मार्जिन के साथ सरकार बनाएगी. हमारा प्रयास है कि सभी उम्मीदवार चुनावी मैदान में सफल हों. विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए "बारहवें खिलाड़ी" का सहारा ले रही है, इस पर मरांडी ने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग पार्टी में शामिल होते हैं और बाद में चले जाते हैं, लेकिन भाजपा में जो लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हैं, उन्हें टिकट दिया जाता है. इस समय हमारी पार्टी में नए लोग जुड़ रहे हैं और यह कोई असामान्य बात नहीं है. यदि कोई नया सदस्य पार्टी में आता है, तो उसे 'बारहवां खिलाड़ी' नहीं कहा जा सकता.
BJP Chief Babulal Marandi Assures to Placate Unhappy Leaders
Ranchi: The Bharatiya Janata Party (BJP) has released its first list of candidates for 66 seats in the Jharkhand Assembly elections. Following the announcement, BJP state president Babulal Marandi responded to the growing discontent within the party. He stated that this dissatisfaction is a natural process and the party will placate the upset leaders.
Marandi clarified that the party will communicate with leaders who have expressed dissatisfaction over ticket distribution and attempt to persuade them. He expressed confidence that the chosen candidates will win with a good margin. The BJP will once again form the government in the state with a significant majority.
Regarding opposition allegations that the BJP is relying on "12th player" to win elections, Marandi said that some people join the party during elections and leave later. However, those who become members of the BJP are given tickets. New members are joining the party, which is not unusual.

ओड़िया नाटक "ओजोड़ा राती रे, ओजोड़ा साथी" ने दर्शकों का दिल जीत लिया

 खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के बड़ाबाम्बो गांव में श्री-श्री तरुण लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से ओड़िया नाटक का आयोजन किया गया.बालेश्वर से आये कलाकारों ने 'ओजोड़ा राती रे,ओजोड़ा साथी' नामक ओड़िया नाटक प्रस्तुत किया.इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि नाट्य संस्थाएं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है.नाटकों के माध्यम से हमें नई सीख मिलती है.कला संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है.इसे सशक्त बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी.
वही नाटक से पहले कलाकारों ने अपने गीत एवं संगीत के माध्यम से समां बांध दिया.इस दौरान नाटक देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान,सानगी हेम्ब्रम,अभिमन्यु नायक,महेंद्र नायक,मांगीलाल पुरती,विश्वामित्र महतो,दशरथ महतो,पंचु प्रधान,नीलकमल नायक समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
MLA Dashrath Gagarai Attends Odia Play in Kharsawan
In Badabambo village under Jordiha panchayat in Kharsawan block, the Shri-Shri Tarun Laxmi Puja Committee organized an Odia play. Artists from Baleshwar presented the Odia play "Ojoda Rati Re, Ojoda Sathi," captivating the audience with their performance.
Local MLA Dashrath Gagarai praised theater groups as integral to our culture, saying, "Plays teach us valuable lessons, and art, culture, and tradition define us. Every individual must contribute to strengthening our heritage."
Before the play, artists enthralled the audience with songs and music. A large crowd gathered to watch the play, including MLA representative Arjun Gop, block president Krishna Pradhan, and other dignitaries.