सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी स्थित कल्याण गुरुकुल के 37 वें बेच ट्रेड स्मार्टफोन असेंबली टेक्नीशियन का फ्लैग ऑफ़ शिरोमणि गुरुकुल परिसर में हुआ जिसमें कुल 28 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मौक पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रेजा फाउंडेशन के ऑप्रेशन टीम के प्रबंधक रविश वासवन ने द्वीप प्रज्वलित कर किए। इसके बाद रविश वासवन ने अपने हाथों से प्रशिक्षणार्थियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंगलोर में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आगे उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में स्मार्टफोन मनुष्य का बहुत ही जरूरतमंद व उपयोगी वस्तु बन गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कल्याण गुरुकुल यहां के बेरोजगार युवाओं को स्मार्टफोन असेम्बली टेक्नीशियन का ट्रेनिंग देकर रोजगार करने का लायक बनाने का काम कर रही है जो एक सराहनीय कार्य है।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने बेहतर प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण गुरुकुल के प्राचार्य रूपन राय ने दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन सर्वेश सिंह ने की।
मौके पर कल्याण गुरुकुल सीनी के प्राचार्य रूपन राय, समाजसेवी हेमसागर प्रधान, गुरुकुल के ट्रेनर सर्वेश सिंह, विभीषण प्रामाणिक, काजल शुक्ला,नरेश आर्या, हीना पासवान, संगीता देवी, शिवान्स कुमार आदि उपस्थित थे।
Kalyan Gurukul Trains 28 Youth for Smartphone Assembly, Gets Them Placed at Tata Electronics
The 37th batch of Smartphone Assembly Technicians trained at Kalyan Gurukul, located in Sini, Saraikela district, received their appointment letters in a grand ceremony held at the Gurukul premises. Out of the total 37 trainees, 28 received appointment letters for jobs at Tata Electronics, Bangalore.
The program was inaugurated by Ravish Vasavan, Operations Team Manager, Praja Foundation, who lit the lamp and handed over the appointment letters to the trainees. Vasavan congratulated the trainees and wished them a bright future.
Emphasizing the importance of smartphone technology, Vasavan said, "In today's modern era, smartphones have become an essential tool for humans. Keeping this in mind, Kalyan Gurukul is providing training to unemployed youth, making them employable as smartphone assembly technicians, which is a commendable effort."
The program also featured colorful cultural performances by the trainees, which captivated the audience.
Those present at the event included:
- Rupen Rai, Principal, Kalyan Gurukul
- Hem Sagar Pradhan, Social Worker
- Sarvesh Singh, Trainer, Kalyan Gurukul
- Vibhishan Pramani
- Kajal Shukla
- Naresh Arya
- Heena Paswan
- Sangeeta Devi
- Shivans Kumar