झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इंडिया गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवार हो गया है और दोनों ने 70 सीटों पर लड़ने का ऐलान भी कर दिया है.
वहीं 11 सीटें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं. हालांकि सीटों के इस बंटवारे ने राजद को नाराज कर दिया है. राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा कि दुख के साथ कहना पड़ता है कि एकतरफा फैसला किया गया है. साथ ही कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं.
Jharkhand Assembly Elections: RJD Opposes Seat Sharing
After the announcement of Jharkhand Assembly election dates, political activities have intensified. The India Alliance has finalized its seat allocation, with Jharkhand Mukti Morcha and Congress agreeing to contest 70 seats each.
Meanwhile, 11 seats have been reserved for Rashtriya Janata Dal (RJD) and other allied parties. However, this allocation has displeased RJD. Rajya Sabha MP and RJD leader Manoj Jha expressed disappointment, stating that a unilateral decision was made, and all options remain open.