Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, October 20, 2024

झारखंड चुनाव में बीजेपी की महिला शक्ति

बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 विधानसभा सीटों पर आधी आबादी को मौका दिया गया है. दो सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नियां हैं. इनमें मीरा मुंडा और गीत कोड़ा शामिल हैं. भाजपा ने आज 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.

रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें बीजेपी ने 12 सीटों पर आधी आबादी को उतारा है. इनमें दो सीटों पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और मधुकोड़ा की पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया है. एनडीए में बीजेपी को कुल 68 सीटें मिली हैं, जबकि आजसू को 10, जदयू को दो और लोजपा (आर) को चतरा सीट दी गयी है.
12 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने इस बार 12 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें पोटका से मीरा मुंडा, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, जामताड़ा से सीता सोरेन, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू, जमुआ से डॉ मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, कोडरमा से डॉ नीरा यादव, चाईबासा से गीता बलमुचू और छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया गया है. जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू झारखंड के पूर्व सीएम और ओड़िशा से राज्यपाल रघुवर दास की बहू हैं.
दो पूर्व सीएम की पत्नियां भी चुनाव मैदान में
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य के दो पूर्व सीएम की पत्नियों को भी उतारा है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा हैं. इन्हें पोटका से टिकट मिला है. पूर्व सीएम मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और झामुमो से बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. धनवार से बाबूलाल मरांडी और सरायकेला से चंपाई सोरेन चुनाव लड़ेंगे.
13 और 20 नवंबर को वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Jharkhand Elections: BJP Fields 12 Women Candidates


BJP Releases First List for Jharkhand Assembly Elections. The Bharatiya Janata Party (BJP) has announced its first list of 66 candidates for the Jharkhand Assembly elections. In a significant move, 12 seats have been allocated to women candidates, including two wives of former Chief Ministers - Meera Munda and Geeta Koda.

The BJP has fielded 12 women candidates:

1. Meera Munda (Potka) - wife of former CM Arjun Munda

2. Geeta Koda (Jaganathpur) - wife of former CM Madhu Koda

3. Sita Soren (Jamtada)

4. Purnima Das Sahu (Jamshedpur East) - daughter-in-law of former CM Raghurbar Das

5. Dr. Manju Devi (Jamua)

6. Munia Devi (Gandey)

7. Tara Devi (Sindri)

8. Aparna Sengupta (Nirsa)

9. Ragini Singh (Jharia)

10. Dr. Neera Yadav (Kodarma)

11. Geeta Balmuchu (Chaibasa)

12. Pushpa Devi Bhuian (Chatra)

Two former Chief Ministers, Babulal Marandi and Champai Soren, will also contest the elections.

Seat Allocation:

- BJP: 68 seats

- AJSU: 10 seats

- JDU: 2 seats

- LJP (R): 1 seat (Chatra)

Key Dates:

- First phase voting: November 13

- Second phase voting: November 20

- Counting: November 23


बीजेपी ने मीरा मुंडा को पोटका से उम्मीदवार बनाया, अर्जुन मुंडा ने जताया आभार




 झारखंड विधानसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने पोटका से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए अर्जुन मुंडा ने पार्टी का आभार व्यक्त किया.
भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 68 में से 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी को पोटका विधानसभा सीट से टिकट मिला है.
विधायक मेनका सरदार की जगह मीरा मुंडा को मिला टिकट
पोटका विधानसभा सीट पर 3 बार की विधायक रही मेनका सरदार की जगह इस बार अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के रण में उतारा है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.
रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए संघर्ष कर रही जनता
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा इस बार रोटी, बेटी और माटी पर वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी के हमले से प्रदेश की जनता को निजात दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता इस बार के चुनाव में इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है.
डॉ मीरा मुंडा का परिचय
डॉ मीरा मुंडा झारखंड के बड़े नेता और प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री, एक बार केंद्र में मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि ली है. मीरा मुंडा 30 वर्ष से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वह राजनीतिक कार्यों में भी सक्रिय हैं. 1999 से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं.
 
BJP Fields Meera Munda from Potka, Arjun Munda Expresses Gratitude
BJP Names Arjun Munda's Wife Meera Munda as Candidate for Potka Seat in Jharkhand Assembly Elections. The Bharatiya Janata Party (BJP) has nominated Meera Munda, wife of former Jharkhand Chief Minister Arjun Munda, as its candidate from the Potka assembly seat for the upcoming Jharkhand Assembly elections. Arjun Munda expressed gratitude to the party leadership.
The BJP announced its candidates for 66 out of 68 seats on Saturday. Meera Munda replaces three-time MLA Menka Sardar in Potka. Arjun Munda stated that the BJP is fighting to protect the people's livelihood, daughters, and land from the current government's attacks. He added that the people are determined to oust the incumbent government.
About Meera Munda:
Meera Munda is the wife of Arjun Munda, a three-time Chief Minister and former Union Minister for Tribal Affairs. She holds a Ph.D. from Kolhan University and has been involved in social work for over 30 years. Meera Munda has been a BJP member since 1999.