खरसावां प्रखंड के पदमपुर काली मंदिर में शरद पूर्णिमा के शुभ दिन पर मां काली की प्रतिमा निर्माण के लिए विशेष पूजा अर्चना हुई।
पुजारी विमला प्रसाद षाड़ंगी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की इसके साथ प्रतिमा निर्माण कार्य शुरू हो गया आगामी 31 अक्टूबर को काली की पूजा होगी जो सात दिनों तक चलेगी। इस बार मेला में तीरा टीरा झूला, चांद तारा झूला, मीना बाजार आदि लगेगी।
इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष सुब्रत सिंह देव ने कहा कि पदमपुर गांव में पिछले 127 सालों से मां काली की पूजा भब्य तरीके से ही रही है। इस वर्ष सभी परंपराओं निभाते हुए भब्य तरीके से पुजा अर्चना करने की निर्णय लिया गया है इस दौरान मुख्य रूप से सुब्रत सिंह देव, अजीत सिंह देव, अक्षय मंडल, अनिरुद्ध सिंह देव, सुकरु मंडल, मनमीन सिंह देव आदि उपस्थित थे।
In Padmapur Kali Temple of Kharsawan block, a special puja archana was performed on the auspicious day of Sharad Purnima for the construction of Goddess Kali's idol. Priest Vimala Prasad Shadangi performed the puja with Vedic mantras, marking the beginning of the idol's construction. The Kali Puja will be held on October 31 and will continue for seven days.
This year, the fair will feature attractions like Tira Tira Jhoola, Chand Tara Jhoola, Meena Bazaar, and more.Puja Committee President Subrat Singh Deo said, "For the past 127 years, Goddess Kali's puja has been performed grandly in Padmapur village. This year, we have decided to follow all traditions and perform the puja in a grand manner."
Prominent attendees included Subrat Singh Deo, Ajit Singh Deo, Akshay Mandal, Anirudh Singh Deo, Sukru Mandal, and Manmeen Singh Deo.