सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरायकेला-खरसावां जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी पार्टी की केंद्रीय कमिटी के समक्ष पेश की है। उन्होंने गुरुवार को जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो को यह दावेदारी सौंपी।
इमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भुगलु सोरेन ने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के नेताओं ने जनता की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा। डब्बा सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नेता को उन्होंने शीर्ष तक पहुंचाया, वह अब जनता को ठगकर चले गए हैं। इस वजह से पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई विचारधारा और झारखंड अस्मिता की है, और हम सभी कैडर आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री के साथ हैं।" भुगलु सोरेन ने यह भी कहा कि चंपाई सोरेन ने 35 वर्षों तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन आदित्यपुर जैसे बड़े शहर के लोग अभी भी पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री माताओं और बहनों को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दे रहे हैं और बिजली के 200 यूनिट मुफ्त दे रहे हैं। पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है।
इस अवसर पर सोनामनी देवी, गुरुचरण मुखी, शेख हसन, मुहर्रम अली समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
Seraikela: Bhuglu Soren, also known as Dabba Soren, the president of Jharkhand Mukti Morcha's (JMM) Seraikela-Kharsawan district youth wing, has staked his claim to contest the election from the Seraikela assembly constituency. He submitted his claim to the district president, Dr. Shubhendu Mahato, on Thursday.
At a press conference held at the JMM office located at Imli Chowk, Bhuglu Soren said that he has made this decision while keeping in mind the sentiments of the people of the constituency. He accused the current leaders of ignoring the people's concerns. Dabba Soren also criticized former Chief Minister Champai Soren, stating that the leader they elevated to the top has now betrayed the people and left. Due to this, the entire constituency feels deceived.
He added, "Our fight is for ideology and the identity of Jharkhand, and all of us cadre stand with our respected Dishom Guru Shibu Soren and the Chief Minister." Bhuglu Soren further mentioned that Champai Soren represented the region for 35 years, but even in a city like Adityapur, people are still struggling for water. On the other hand, the Chief Minister is providing ₹2,500 per month to mothers and sisters and giving 200 units of electricity free of cost. The entire state is witnessing a wave of development.
On this occasion, Sonamani Devi, Gurucharan Mukhi, Sheikh Hasan, and Muharram Ali, among many others, were present.