जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक सह पूर्व कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार, माननीय श्री सरयू राय जी की दिनांक 05.10.24 को शहर के सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में आयोजित कार्यक्रम से कुल लागत लगभग 24.5 लाख राशि से शहर के बागुनहातु क्षेत्र में पान (तांती) समाज के समग्र विकास हेतु सामुदायिक भवन निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास व भूमि पूजन कर हमारे समाज के प्रति अपनी इच्छाशक्ति एवम किए वादे को साकार किया !
विदित हो की कोल्हान प्रमंडल के पूरे 14 विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी जनप्रतिनिधि ने हमारे समाज के विकास हेतु कुछ नही सोचा, आज माननीय विधायक श्री सरयू राय जी द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र के कार्यों की सूची में प्राथमिकता से हमारे समाज को ध्यान में रखते हुए विकास भवन देने की सोच, ये दर्शाता है की अब पूरे कोल्हान में पान(तांती) जाति के लोगों की अनदेखी नहीं की जा सकती है और इनके समर्थन बगैर किसी भी राजनीतिक पार्टी की राजनीति नही चलेगी !
माननीय विधायक महोदय जी झारखंड के ऐसे इकलौते विधायक हैं, जिन्होंने हमारी अनुसूचित जाति की संवैधानिक मांगो को विधानसभा में रखा था !
आज हमारे समाज को मिले इस सौगात के पीछे _"कोल्हान प्रमंडल पान(तांती) समाज कल्याण समिति"_ वर्षों से लगी हुई थी और लगातार विधायक महोदय से संपर्क में थी !हमारा संगठन सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने जाति विकास हेतु संबंधित जनप्रतिनिधियों से एक विकास भवन की मांग करती है !
आज इसी खुशी में संगठन की जमशेदपुर प्रखंड एवम जिला इकाई के साथ ही केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारीगण माननीय विधायक श्री सरयू राय जी को पुस्पगुछ देकर आभार व्यक्त किया !
इस कार्यक्रम में श्री उमाकांत दास, लक्ष्मण पात्रो, सुरेंद्र दास, रामचंद्र दास, रोहित तंतुबाई, मनसा दास, पंचू दास, निरंजन तांती इत्यादि उपस्थित थे !
"Jamshedpur: Long-Awaited Community Center for Pan Community Inaugurated"
"Jamshedpur's Pan (Taanti) community's long-standing demand for a community center fulfilled. Hon'ble MLA of Jamshedpur East Assembly, former Cabinet Minister of Jharkhand government, Shri Saryu Roy, laid the foundation stone for the community center in Bagunhatu area on 05.10.24. The online inauguration and Bhoomi Poojan took place at Son Mandap, Sidgora, with a total cost of approximately Rs 24.5 lakhs.
This marks a significant development for the community, as no representative has previously worked towards their welfare in the 14 assembly constituencies of Kolhan division. MLA Saryu Roy's prioritization of the community's needs demonstrates that the Pan (Taanti) community can no longer be ignored.
The Kolhan Pramandal Pan (Taanti) Samaj Kalyan Samiti has been working tirelessly for years to fulfill this demand. The organization extends gratitude to MLA Saryu Roy and appeals to other representatives to follow suit in their respective constituencies.
Prominent attendees included Shri Umakant Das, Laxman Patro, Suresh Das, Ramchandra Das, Rohit Tantubai, Mansa Das, Panchu Das, and Nirajan Taanti."