खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरूसाई में जय मां आकर्षिणी हिल टॉप की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. सोमवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
32 टीमों के बीच आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शांकोडीह व धातकीडीह के बीच खेला गया. जिसमें 2-0 से शांकोडीह की टीम विजेता रही.विजेता रही शांकोडीह की टीम को 20 व उपविजेता रही धातकीडीह की टीम को 15 हजार रूपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
वही तीसरे स्थान पर रहे आरव स्पोटिंग कुचाई व चौथे स्थान पर रहे आराहासा एफसी खूंटपानी की टीम को 10-10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा पांचवी स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, समाजसेवी बासंती गागराई, संजय सुंडी, मोहन लाल हेम्ब्रम, चुड़ी सुंडी, टीवी जोंकों आदि उपस्थित थे.
Kharasawan: Two-Day Football Tournament Organized by Jai Maa Akarshini Hill Top, Bursai, Winners Awarded
A two-day football tournament was organized by Jai Maa Akarshini Hill Top in Bursai under Kharasawan block. In the closing ceremony on Monday, local MLA Dashrath Gagrai participated as the chief guest.
The final match of the football tournament, which was held among 32 teams, was played between Shankodih and Dhatkidih, in which Shankodih’s team emerged victorious with a 2-0 score. The winning team, Shankodih, was awarded a cash prize of ₹20,000, and the runner-up team, Dhatkidih, was awarded ₹15,000 by the guests.
The third-place team, Aarav Sporting Kuchai, and the fourth-place team, Arahsa FC Khuntpani, were each awarded ₹10,000 in cash. Additionally, teams placed from fifth to eighth positions were also given cash prizes. During the event, MLA Dashrath Gagrai encouraged the players to set clear goals, assuring them that success would follow.
He also emphasized that players could build their careers through sports. Present at the occasion were District Council member Kalicharan Banra, 20-Point Program Chairman Ajay Kumar Samad, social workers Basanti Gagrai, Sanjay Sundi, Mohan Lal Hembram, Chudi Sundi, TV Jonko, and others.