Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, September 25, 2024

"कंगना रनौत ने वापस लिया अपना बयान, किसान कानून पर मचा बवाल"

 भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे किसान कानून पर कुछ सवाल पूछे और मैंने सुझाव दिया कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी से किसान कानून वापस लाने का अनुरोध करना चाहिए। मेरे इस बयान से कई लोग निराश और हताश हैं। 
जब किसान कानून प्रस्तावित किया गया था, तो हममें से कई लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ इसे वापस ले लिया और हम सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि हम उनके शब्दों की गरिमा का सम्मान करें। मुझे भी यह ध्यान रखना होगा कि मैं अब कलाकार नहीं हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं और मेरी राय मेरी अपनी राय न होकर पार्टी का रुख होनी चाहिए। इसलिए अगर मेरी बातों और मेरी सोच से किसी को निराशा हुई है तो मुझे खेद रहेगा और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।” उक्त बातें कहते हुए कंगना रनौत ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर किया है।
Kangana Ranaut Withdraws Statement on Farm Laws Amid Controversy

BJP MP Kangana Ranaut said, "In the past few days, the media asked me some questions about the farm laws, and I suggested that farmers should request Prime Minister Modi to bring back the farm laws. Many people are disappointed and frustrated by this statement of mine. 

When the farm laws were proposed, many of us supported them, but our Prime Minister, with great sensitivity and empathy, withdrew them, and it is the duty of all of us activists to respect the dignity of his words. I must also keep in mind that I am no longer just an artist; I am a worker of the Bharatiya Janata Party, and my opinions should reflect the party's stance rather than my personal views. Therefore, if my words or thoughts have disappointed anyone, I apologize, and I take back my words." Kangana Ranaut shared this statement in a video on her X handle.

झामुमो की महत्वपूर्ण बैठक: माइयां सम्मान यात्रा को लेकर बड़े फैसले


 चक्रधरपुर विधान सभा क्षेत्र में 'माइयां सम्मान यात्रा' कार्यक्रम को लेकर बनमालीपुर स्थित विधायक आवास में प्रखंड स्तरीय महत्त्वपूर्ण तैयारी बैठक जिला संगठन सचिव कालिया जमुदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
ज्ञात हो कि 28 सितंबर की शाम को महिला शक्ति के उत्थान का संकल्प लेकर महिला आत्मनिर्भर, शिक्षित, और सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा की पाँच नेत्री मईया सम्मान यात्रा के तहत चक्रधरपुर विधानसभा पधार रही है। जिसमें मुख्य रूप से माननीय मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कैबिनेट मंत्री बेबी देवी,राज्यसभा सांसद महुआ माझी, सिहंभूम सांसद जोबा माझी, ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल रहेंगी। उस दौरान पोटका से लेकर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय तक रोड शो करते हुए जगह -जगह वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। 
          उसी दिन संध्या 7:30 बजे चक्रधरपुर नगर क्षेत्र में रात्रि-चौपाल के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं से रु ब रू होंगी।
       उसके अगले दिन सुबह 9 बजे बनमालीपुर स्थित विधायक आवास में अयोजित रक्तदान शिविर का उद्धघाटन करते हुए 10 बजे बुड़ीगोड़ा मैदान में महिलाओं की लगभग 25 हजार भीड़ को संबोधित करेंगे। इस 'माइयाँ सम्मान यात्रा' को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु महिला जनप्रतिनिधियों का समूह बनाया गया है,जो प्रत्येक पंचायतों में जाकर महिलाओं को 'माइयाँ सम्मान योजना' के उपलब्धियों को बताएंगे ताकि इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति अधिक से अधिक हो सके एवं कल्पना सोरेन का आभार जताने के लिए हजारों की संख्या में बुड़ीगोडा मैदान में आयोजित जन सभा में शामिल होने के लिए जुटेंगी। 
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पिरु हेंब्रम,प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई,जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा,मीना जोंको,प्रखंड प्रमुख ज्योति सीजुई, मंजूश्री तियु, विनय प्रधान,प्रदीप महतो,मंजू तिर्की ,पदमा दोंगो,पंकज महतो,कश्मीर कंडेयांग, नियाज़ मोहम्मद, दीकू गगराई, तुराम समाड,सनी खंडाईत,मदन बोदरा संजय कुंभकार आदि काफी संख्या में जिला,प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Banmaliipur Witnesses JMM's District-Level Meet for Maiya Samman Yatra

Chakradharpur: A significant preparatory meeting for the 'Maiya Samman Yatra' program was held at the MLA's residence in Banmali, chaired by District Organization Secretary Kalia Jamuda. On September 28, five leaders from the Jharkhand Mukti Morcha, including Kalpana Soren, Baby Devi, Mahua Majhi, Joba Majhi, and Savita Mahato, will visit Chakradharpur Vidhan Sabha area.
Key events:
- Roadshow from Potka to Chakradharpur block office, paying tributes to martyrs.
- Night chaupal in Chakradharpur nagar area at 7:30 pm.
- Blood donation camp inauguration at MLA's residence at 9 am.
- Addressing around 25,000 women at Budigoda maidan at 10 am.
A team of women representatives has been formed to promote the event and inform women about the 'Maiya Samman Yojana' achievements.