मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में केंद्रीय कोल कंपनियों पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि दिलाने मांग की है. सीएम हेमंत सोरेन ने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए पीएम मोदी को दो विकल्प दिया है.
पहला जब तक बकाया राशि का भुगतान किस्तों में नहीं हो जाता, तब तक कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों को ब्याज राशि का भुगतान करना शुरू किया जाये. वहीं दूसरा भारतीय रिजर्व बैंक में कोल इंडिया के खाते में जमा राशि से झारखंड राज्य को सीधे डेबिट कराया जाये. जैसा कि झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के साथ डीवीसी के बकाया मामले में किया गया था.
Chief Minister Hemant Soren has written a letter to Prime Minister Narendra Modi. In his letter, he has requested that the central coal companies pay the outstanding amount of ₹1.36 lakh crore owed to Jharkhand. CM Hemant Soren has presented two options to PM Modi for the payment of this outstanding amount.
The first option is that until the full payment is made in installments, Coal India and its subsidiaries should start paying the interest amount. The second option is that the amount owed to Jharkhand should be directly debited from Coal India’s account in the Reserve Bank of India, similar to how it was done in the case of the outstanding dues of the Jharkhand State Electricity Board with DVC.