Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, September 25, 2024

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

*चाईबासा:-* सदर अस्पताल के सभा कक्ष  में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की कार्रवाई पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने रेफर मरीजों के जान बचाने के लिए आवश्यक 2 वेंटिलेटर टेक्नीशियन युक्त ए. एन.एस.एम्बुलेंस ( एडवांस एम्बुलेंस) उपलब्ध कराने, सदर अस्पताल में मरीज के सुविधा हेतु बुजुर्ग वार्ड में रात्रि के समय चिकित्सकों को राउंड लिए जाने, सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में खराब व गंदगी युक्त वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मती एवं साफ सफाई कराए जाने, तथा जल्द ही शुद्ध पेयजल के लिए सदर अस्पताल में वॉटर प्यूरीफायर प्लांट लगाए जाने का मामला उठाया। 
इस संबंध में सिविल सर्जन डा. सुशांतो कुमार मांझी ने कहा कि रात्रि में मेडिकल दुकान खोले जाने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर को पहल करने का निर्देश दिया जाएगा। साथ ही वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाए जाने एवं एडवांस एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी जाएगी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अस्पताल के सभी वार्डों में साफ सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया, साथ ही अलग-अलग शिफ्ट में सफाई कर्मियों के कार्यों की जांच को लेकर अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश दिए। बैठक में ओपीडी रजिस्टर काउंटर में स्कैन एंड शेयर के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रखे जाने, अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लाभार्थी को सहिया द्वारा ले जाने पर प्रति लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि देने, वार्ड एवं इमरजेंसी में एक-रे हेतु एक्सरे प्लेट की खरीदारी करने, वार्ड एवं इमरजेंसी के सभी सामग्रियों एवं मरीज के लिए ई ट्रॉली के रखने के साथ-साथ दो पुरुष कर्मियों को रखने, गुवा एवं गोईलकेरा में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के शिविर में करें किए गए आवश्यक सामग्री उपकरण एवं दावों का अनुमोदन एवं भुगतान करने, सामान्य कचरा निष्पादन हेतु नगर परिषद चाईबासा को कचरा उठाओ के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान करने, गायनी एच डी यू हेतु आवश्यक सामग्रियों एवं उपकरण की खरीदारी करने, एचआईवी डिलीवरी पेशेंट के लिए एक कमरा का जीर्णोद्धार करने, आंख के इलाज से  संबंधित सामग्री एवं उपकरण की खरीदारी करने, सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी एवं एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन की खरीदारी करने , पेशेंट वेटिंग चेयर की खरीदारी करने, एवं मरीज को ओपीडी के ऊपरी तल्ले में रैंप के माध्यम से ले जाने हेतु ई रिक्शा वैन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल उपाधीक्षक डा. शिवचरण हासदा, नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषनी मुर्मू, डा. भारती मिंज, अस्पताल प्रबंधन समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर आगस्तीन कुल्लू, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल लाकड़ा, गो प्रतिनिधि प्रकाश लागुरी, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, वन रंजन सिन्हा ,मो. ईरसाद एवं अन्य मौजूद थे।
Emphasis on Early Availability of Advanced Ambulances for Referral Patients

Chaibasa: A meeting of the Hospital Management Committee was held in the conference hall of Sadar Hospital, chaired by District Council Chairman Laxmi Suren. The meeting discussed the minutes of the previous meeting and various issues, including:
- Providing 2 ventilator technicians and advanced ambulances for referral patients.
- Ensuring medical stores remain open at night.
- Repairing and cleaning water purifiers in hospital wards.
- Installing a water purifier plant for clean drinking water.
- Maintaining cleanliness and hygiene in hospital wards.
Civil Surgeon Dr. Sushanto Kumar Manjhi assured that instructions would be given to the Drug Inspector to keep medical stores open at night and preparations would begin for installing water purifier plants and making advanced ambulances available.
The meeting also resolved to:
- Appoint a computer operator for scanning and sharing at the OPD register counter.
- Provide incentives to beneficiaries for cataract surgery.
- Purchase X-ray plates, equipment, and supplies for wards and emergency services.
- Approve and pay for necessary materials and equipment for cervical cancer screening camps.
- Pay Rs. 10,000 per month to Chaibasa Municipal Council for waste disposal.
- Purchase necessary equipment and supplies for gynecology, HIV delivery patients, eye treatment, and modular OT and anesthesia workstations.
- Buy patient waiting chairs and e-rickshaw vans.
Prominent attendees included Dr. Shivcharan Hasda, Santoshni Murmu, Dr. Bharti Minj, Father Augustine Kullu, Anil Lakra, Prakash Laguri, Ashish Kumar, Ranjan Sinha, Md. Irshad, and others.


रांची में बड़ा फेरबदल: जस्टिस एमएस रामचंद्र राव बने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

जस्टिस एम एस राम चंद्र राव ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली. राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
 कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष , काउंसिल के अध्यक्ष सदस्य एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, सदस्य समेत अपर महाधिवक्ता और महाधिवक्ता कार्यालय के सभी अधिवक्ता समेत हाईकोर्ट के कई अधिवक्ता मौजूद रहे.
Ranchi Witnesses Change of Guard: Justice MS Ramchandra Rao Becomes Jharkhand High Court Chief Justice

Justice MS Ramchandra Rao took oath as the Chief Justice of Jharkhand High Court on Wednesday. The ceremony was held at Birsa Mandap in Raj Bhavan, where the Governor administered the oath of office and secrecy.
Chief Minister Hemant Soren, other High Court judges, Advocate General Rajiv Ranjan, senior advocates, State Bar Council chairman, members of the Advocates Association, Additional Advocates General, and several High Court advocates attended the event.