Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Tuesday, September 24, 2024

कोयला खदान में धमाका: ईरान में 30 की मौत, 17 घायल!




तेहरान। बड़ी और दुखद खबर ईरान से आई है, जहां पूर्वी प्रांत दक्षिण खुरासान में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय संकट प्रबंधन मुख्यालय के महानिदेशक मोहम्मद अली अखौंदी ने रविवार सुबह बताया कि तबास काउंटी में मदनजू कंपनी की खदान में स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे विस्फोट हुआ। एक सुरंग में मीथेन गैस की मात्रा बढ़ने की वजह से धमाका हुआ। अखौंदी ने कहा कि विस्फोट के समय घटनास्थल पर 69 खनिक काम कर रहे थे।

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है। स्टेट मीडिया ने बताया कि यह दुर्घटना खदान के बी और सी ब्लॉक में मीथेन गैस के रिसाव के बाद विस्फोट के कारण हुई।
दक्षिण खोरासान प्रांत के गवर्नर अली अकबर रहीमी ने रविवार को सरकारी टीवी को बताया, “देश को 76 प्रतिशत कोयला इसी क्षेत्र से मिलता है और इस क्षेत्र में करीब आठ से 10 बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें मदनजू कंपनी भी शामिल है।” ईरान के रेड क्रिसेंट ने कहा कि खदान में खोज और बचाव अभियान जारी है।
Tragedy Strikes Iran: Coal Mine Explosion Claims 30 Lives, 17 Injured!
Tragedy Strikes Iran: 30 Killed, 17 Injured in Coal Mine Blast
A devastating explosion occurred in a coal mine in South Khorasan province, eastern Iran, claiming at least 30 lives and injuring 17. The blast happened due to a methane gas explosion in a tunnel.
Iran's President Massoud Pezeshkian ordered all necessary measures to rescue trapped miners and support their families. An investigation into the incident has begun.
The South Khorasan governor, Ali Akbar Rahimi, stated that the region supplies 76% of Iran's coal, with around eight to ten major companies operating there, including the Madanjou company.
The Red Crescent continues search and rescue operations in the mine.



जनमत" सभी 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी - माधवेंद्र मेहता

झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह कोल्हान प्रभारी माधवेंद्र मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 सितम्बर 2024 को रांची प्रेस - क्लब में सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक विकल्प के 10 दलों के गठबंधन "झारखंड नवनिर्माण महासभा (तीसरा विकल्प) - "जनमत" में झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान), झारखंड पीपुल्स पार्टी, झारखंड पार्टी (होरो), रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया (अंबेडकर), बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा, भागीदारी पार्टी, अखिल भारतीय मानव सेवा दल, लोक जन समाज पार्टी (भारत), एवं आदर्श संग्राम पार्टी द्वारा सर्वसम्मति से सूर्य सिंह बेसरा जी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री का प्रस्ताव के साथ ही "जनमत" सभी 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी | 
       जनमत की पहली सूची में झारखंड पीपुल्स पार्टी के हिस्से में अभी तक 5 सीट मिला है | घाटशिला और पोटका से सूर्य सिंह बेसरा, जमशेदपुर पूर्वी से माधवेंद्र मेहता, जुगसलाई से विष्णु कालिंदी और लोहरदगा से अनिल टाना भगत प्रत्याशी की घोषणा हुई है | साथ ही गठबंधन दल से जमशेदपुर पश्चिम से रंजीत दास (आदर्श संग्राम पार्टी), ईचागढ़ से श्याम बिहारी प्रजापति (भागीदारी पार्टी), सरायकेला से तिलक मारडी (झारखंड मुक्ति मोर्चा - उलगुलान), खूंटी से एलेस्टर बोदरा (झारखंड पार्टी - होरो), डुमरी से मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी (राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा), डाल्टेनगंज से शिवप्रसाद अग्रवाल (अखिल भारतीय मानव सेवा दल) गोमियो से मुरलीधर राम (बहुजन मुक्ति पार्टी) खिजरी से प्रीतम सांड लोहारा (रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया - अंबेडकर) एवं धनबाद से चंद्रशेखर पाठक (लोकजन समाज पार्टी - भारत) के प्रत्याशी हैं |
      इसके अलावा अब तक दसों पार्टी के साथ सीट शेयरिंग में 41 विधानसभा का बंटवारा हो चुका है | जमशेदपुर परिसदन में आज की बैठक में चुनावी रणनीति पर चिंतन मंथन हुई | झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा जी के नेतृत्व में "झारखंड मुक्ति मोर्चा" के विजय पूर्ति, गोपाल लोहार, चुन्नू लोहार, रखाल लोहार, राकेश बांडरा, सावन पात्रो और "आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)" के प्रखंड अध्यक्ष अभी सामाद, प्रखंड उपाध्यक्ष सरकार सोरेन, प्रखंड महासचिव विकास कुंटिया, छात्र मोर्चा अध्यक्ष निशांत दिग्गी, छात्र मोर्चा उपाध्यक्ष अनुज पूर्ति के साथ सन्नी देवगम, बेस देवगन, हैप्पी दास, सन्नी लोहार, रमेश लोहार, राहुल चतर, शरद गगराई, प्रेम मुर्मू, गुरबा सोय, मनोज कुमार सोय कार्यकर्तागण अपना त्यागपत्र देकर "झारखंड पीपुल्स पार्टी" की सदस्यता ग्रहण किये |