*मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीती गुजरात की रिया सिंघा, आज नहीं सालों से चला रहीं अपनी आंखों का जादू,उर्वशी रौतेला ने रिया को पहनाया विनर क्राउन*
*नयी दिल्ली :* मिस यूनिवर्स का खिताब जीतना हर उस महिला का सपना होता है जो सालों से इसकी तैयारी कर रही हो और उन्हीं में से एक है गुजरात की रिया सिंघा। जिन्होंने 22 सितंबर 2024 को मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। लेकिन ये कोई आज की बात नहीं है बल्कि कई सालों से ये बाला अपनी आंखों का जादू चला रही हैं।
22 सितंबर 2024 को अपनी खूबसूरती का परचम लहराने वाली रिया सिंघा ने 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर सिर्फ गुजरात का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ा दिया है। जयपुर में हुए इस मिस यूनिवर्स इंडिया में रिया को उर्वशी रौतेला ने क्राउन पहनाया था।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीती गुजरात की रिया सिंघा, आज नहीं सालों से चला रहीं अपनी आंखों का जादू
ये कोई आज की बात नहीं है, बल्कि सालों से ही रिया अपनी खूबसूरती का जादू चला रही हैं, जिसका माध्यम बनी हैं उनकी सुंदर सी आंखें। एक तो इस गुजराती छोरी की आंखे इतनी प्यारी हैं उन पर किया तरह-तरह का आई मेकअप तो ऐसा होता है कि बस हर कोई अपनी दिल बार जाए। यकीन नहीं होता तो आप खुद देख लीजिए कैसे 2022 से ये बाला अपनी हिरनी सी आंखों से सबको मदहोश कर रही हैं। @singha.rhea)
क्लासिक डबल विंग आईलाइनर
क्लासिक डबल विंग आईलाइनर
इसमें कोई दो राय नहीं है कि मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतना रिया किसी सपने से कम नहीं रहा होगा। इसलिए तो शुरू से ही अपने लुक और मेकअप को लेकर रिया ट्रेंड को फॉलो करती रही हैं।
रिया ने जो आई मेकअप किया है उसे क्लासिक डबल विंग आईलाइनर कहते हैं। इसमें आईलाइनर का इस्तेमाल करके आंखों को डिजाइन किया जाता है, जो लुक को काफी बोल्ड बनाते हैं। ये लुक बताता है कि 2022 में भी रिया कम स्टाईलिश नहीं थी।
*रिया ने दिया आंखों को ग्रेडिएंट लुक*
अपनी आउटफिट के अकोर्डिंग आंखों पर फुल आईशैडो वाला मेकअप करना, ग्रेडिएंट आई मेकअप कहलाता है और भला फैशन और ब्यूटी का मामले में रिया भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।
अपने दोनों ही लुक के साथ रिया ने ब्लैक और ब्लू मिक्स ग्रेडिएंट आईमेकअप कैरी किया है। ये बताता है कि रिया ट्रेडिंग लुक्स को फॉलो करने में बिल्कुल पीछे नहीं रहती हैं।
*उर्वशी रौतेला ने रिया को पहनाया विनर क्राउन*
रिया का ये स्टोन आई मेकअप लुक बताता है कि आंखों का मेकअप सिर्फ काजल, लाइनरऔर आईशैडो से ही नहीं होता है, बल्कि और भी कई चीजें हैं जो हमारी आंखों को खूबसूरत बना सकती हैं।दोनों ही लुक में इस गुजराती छोरी ने अपनी आंखों पर आईलाइनर और लाइट गोल्डन आईशैडो का इस्तेमाल किया है। इन्हीं के साथ रिया ने आंखों के आसपास और आइब्रो के ऊपर भी स्टोन का इस्तेमाल किया है। ये लुक वाकई बहुत खूबसूरत है।
कजरारी आंखों से चलाया जादू
कजरारी आंखों से चलाया जादू
अब तक आपने रिया के वेस्टर्न लुक देखे होंगे, लेकिन इस ट्रेडिशनल लुक में रिया बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस लग रही हैं। ये लुक 2023 का है, जिसमें बाला ने आंखों पर गाढ़ा काजल, ब्लैक आईलाइनर और स्मोकी आईशैडो के साथ कुमकुम लगाया था। रिया का ये आई मेकअप उनकी आंखों की खूबसूरती को गई गुना बढ़ा रहा था.
2024 में दिखाया जलवा
साल बदलते ही रिया के लुक में भी चेंज देखने को मिला, जैसे आप इस हालो और वाइब्रेंट आई मेकअप लुक को ही देख लीजिए। कैसे ग्लॉसी लिप और झील सी गहरी आंखों से ये बाला अपना जादू चला रही हैं। ब्लैक और गोल्डन आई मेकअप तो कमाल है ही लेकिन ब्लू और पर्पल आई मेकअप में रिया वाकई काफी कूल और स्टाइलिश दिख रही हैं।
*रिया ने चलाया नीली आंखों का जादू*
इसी महीने के इस लुक में रिया अपने ब्लू आई मेकअप से आंखों को नीला जादू चलाती दिखीं। हर बार की तरह बाला ने अपने मेकअप को शाइनी और नेचुरल लुक के साथ फिनिशिंग दी है। साथ ही आंखों पर कैट आई लाइनर और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। ब्लू कलर की इस ड्रेस के साथ रिया का ये लुक वाकई काफी सुंदर है।
*Riya Singha from Gujarat Wins Miss Universe India 2024 Title, Casting Her Spell for Years, Crowned by Urvashi Rautela*
*New Delhi:* Winning the Miss Universe title is a dream for every woman who has been preparing for it for years, and one of those is Gujarat's Riya Singha. She made the country proud by winning the Miss Universe India title on September 22, 2024. But this is not a sudden achievement; Riya has been mesmerizing people with her enchanting eyes for many years.
On September 22, 2024, Riya Singha, at just 19 years old, won the Miss Universe India title, making not only Gujarat but the entire nation proud. The Miss Universe India competition took place in Jaipur, where Urvashi Rautela crowned Riya as the winner.Riya Singha from Gujarat Wins Miss Universe India 2024 Title, Casting Her Spell for Years
This is not a recent development; Riya has been casting her beauty spell for years, mainly through her captivating eyes. The charm of this Gujarati girl’s eyes is undeniable, and her eye makeup styles are enough to steal anyone’s heart. Don’t believe it? Just see for yourself how she has been mesmerizing everyone with her doe-like eyes since 2022. (@singha.rhea)
Classic Double Winged Eyeliner
There’s no doubt that winning the Miss Universe India title must have felt like a dream come true for Riya. Since the beginning, she has followed trends when it comes to her looks and makeup. One of the iconic looks she has sported is the Classic Double Winged Eyeliner. This makeup style uses eyeliner to create a bold design for the eyes, showing that even in 2022, Riya wasn’t lacking in style.
*Riya Gave Her Eyes a Gradient Look*
Matching her eye makeup to her outfits, Riya used full eyeshadow makeup, a style known as Gradient Eye Makeup. In the world of fashion and beauty, Riya is no less than a Bollywood actress. With this look, Riya carried a black and blue gradient eye makeup style, proving she’s always up to date with the latest trends.
*Urvashi Rautela Crowns Riya as the Winner*
Riya's stone eye makeup look proves that eye makeup isn't just about kajal, liner, and eyeshadow. There are many more elements that can enhance the beauty of the eyes. In both of these looks, this Gujarati beauty used eyeliner and light golden eyeshadow on her eyes. Along with these, Riya also used stones around her eyes and above her eyebrows, giving the look an incredibly beautiful touch.
*Casting a Spell with Her Kohl-Lined Eyes*
Until now, you might have seen Riya’s western looks, but in this traditional look from 2023, Riya looked absolutely gorgeous. In this look, she applied heavy kajal, black eyeliner, smoky eyeshadow, and a kumkum (vermillion mark), which dramatically enhanced the beauty of her eyes.
*Riya Dazzled in 2024*
As the year changed, so did Riya’s look. Just look at this halo and vibrant eye makeup look, where she cast her spell with glossy lips and deep, lake-like eyes. The combination of black and golden eye makeup is already stunning, but Riya looks extremely cool and stylish with her blue and purple eye makeup.
*Riya Cast a Spell with Her Blue Eyes*
In this month's look, Riya enchanted with her blue eye makeup, casting a spell with her blue charm. As always, she finished her makeup with a shiny and natural touch, along with cat-eye eyeliner, which looked incredibly beautiful. Paired with her blue dress, Riya’s look was indeed stunning.