लोजपा यानी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट पर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान ने चिराग पासवान का स्वागत किया।
बिरेंद्र प्रधान ने बताया कि चिराग पासवान यहां से लातेहार जाएंगे और चुनावी शंखनाद करेंगे। लातेहार की रैली को संबोधित करने के बाद लोजपा-भाजपा द्वारा पलामू के लेस्लीगंज स्थित नीलांबर-पितांबरपुर में बाबा चौहरमल एवं पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की मूर्ति का अनावरण कर आमसभा को संबोधित करेंगे।
Lok Janshakti Party (Ram Vilas) national president and Union Minister Chirag Paswan arrived in Ranchi on Monday. LJP state president Birendra Pradhan welcomed Chirag Paswan at Ranchi airport. Birendra Pradhan said Chirag Paswan will head to Latehar and sound the election bugle.
After addressing the Latehar rally, LJP-BJP will unveil statues of Baba Chauharmal and party founder Ram Vilas Paswan in Lesliganj, Palamu, and address a public meeting.