Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, September 21, 2024

आदित्यपुर में 122 वर्षों से चली आ रही मनसा पूजा संपन्न


आदित्यपुर दिंदली मोहल्ला स्थित आदित्य एनक्लेव में प्रमाणिक परिवार द्वारा 122 वर्षों से लगातार मनसा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 16 सितंबर से 20 सितंबर तक पांच दिवसीय पूजा का आयोजन पारंपरिक श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। इस पूजा का संचालन मुख्य रूप से अमित प्रमाणिक और दीपक प्रमाणिक द्वारा किया गया।
पूजा में विशेष रूप से कुर्मी सेना (टैटोमिक) के केंद्र अध्यक्ष लालटू महतो, पूर्व आजसू जिला अध्यक्ष छबि महतो और पूर्व पार्षद राजरानी महतो ने पूजा में भाग लिया। इस धार्मिक अनुष्ठान में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो अपनी मन्नत मांगने और मन्नत पूरी होने पर बली चढ़ाने की परंपरा निभाने आए थे।

पूजा के अंतिम दिन भोग का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। प्रमाणिक परिवार द्वारा आयोजित यह पूजा स्थानीय और दूरस्थ क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जो हर साल आस्था और समर्पण के साथ संपन्न होता है।
Pramanik Family's Legacy Continues: 122 Years of Manasa Puja Celebrations


"The Pramanik family in Adityapur's Dindli Mohalla, Aditya Enclave, has been organizing Manasa Puja for 122 consecutive years. This year, the five-day puja from September 16 to 20 was held with traditional fervor and grandeur, led by Amit Pramanik and Deepak Pramanik.
Special guests included Laltoo Mahato (Kurmi Sena Central President), Chhabi Mahato (former AJSU district president), and Rajrani Mahato (former councilor). Devotees from far and wide attended the religious ceremony to offer prayers and fulfill vows.
On the final day, a bhog (community feast) was organized, distributing prasad to the devotees. The Pramanik family's Manasa Puja has become a significant religious event for locals and distant communities, observed annually with devotion and dedication."


JSSC CGL परीक्षा को लेकर टेंशन में सरकार! सुबह से लेकर दोपहर तक इंटरनेट बंद करने का आदेश

झारखंड में 21 और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तहत झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में हेमंत सरकार शायद तनाव में आ गई हैं, क्योंकि कई बार पेपर लीक का मामला सामने आ चुका है और सरकार की किरकिरी भी हो चुकी है। ऐसे में हेमंत सोरेन की सरकार ने शुक्रवार देर शाम एक अजीबोगरीब फैसला ले लिया है। 
फैसले में 21 और 22 सितंबर को राज्य भर में सुबह के 8:00 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश दिया गया है। अब यह फैसला कितना कारगर साबित होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बता

Jharkhand internet down: समय से 3 घंटे पहले ही बंद हो गया इंटरनेट, जनता परेशान

सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेगी परीक्षा

परीक्षा 3 पालियों में सुबह 8:30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा के दौरान सुबह 8:30 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक राज्य में इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश गृह विभाग की ओर से जारी किया गया था. झारखंड सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में सभी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनियों को निर्देश दिया था. उक्त परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संवर्ग के 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तैयार किया है प्लान

परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्लान तैयार किया है. सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी को सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं. प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए चार लेयर का प्लान तैयार किया गया है.

JSSC CGL परीक्षा से जुड़ी खास बातें

शनिवार- रविवार को तीन पालियों में सुबह 8:30 से शाम पांच बजे तक होगी परीक्षा.
परीक्षा के लिए 823 केंद्रों पर 6.39 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल.
परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संवर्ग के 2025 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी.
परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के लिए डीजीपी ने तैयार किया प्लान.
सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी को दिया गया टास्क.
सभी जिलों में होटलों, लॉज और गेस्ट हाउस की पुलिस ने शुरू की जांच.