Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, September 14, 2024

"जमशेदपुर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी में: यातायात प्रतिबंध, सुरक्षा उपाय और पार्किंग विवरण"

दिनांक-15.09.2024 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, महोदय का कार्यकम बिष्टुपुर एवं रेलवे स्टेशन में प्रस्तावित है। तदनुसार सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परसुडीह गोलपहाडी मोड से लेकर रेलवे स्टेशन बिष्टुपुर होते हुए सोनारी एयरपोर्ट तक के क्षेत्र को सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों ऑटो रिक्शा/बस सहित दिनांक-15.09.2024 को प्रातः 05:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक के लिए गमनागमन को प्रतिबंधित किया जाता है। 
आवश्यक सेवा एवं अन्य जरूरी परिचालन प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के नियंत्रण में ही किया जा सकेगा। मानगो की ओर से जिन लोगों को सरायकेला, पोटका, चाईबासा इत्यादि क्षेत्र की ओर जाना चाहेंगे वे मेरिन ड्राईव होते हुए आदित्यपुर गम्हरिया के रास्ते जा सकते है। उसी प्रकार पोटका हाता एवं उडीसा की ओर से जिन लोगों को मानगो बस स्टैण्ड आना होगा
वे भी सरायकेला काड्रा गम्हरिया मेरिन ड्राईव होते हुए मानगो बस स्टैण्ड आ सकते हैं। गोपाल मैदान कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल से 500 मी० पहले विभिन्न जगहों पर यथा-जुबली पार्क गेट नं0-1, राजेन्द्र विद्यालय, आरमरी ग्राउण्ड, कॉपरेटिव कॉलेज, किनन स्टेडियम के सामने, रविन्द्र भवन, महिला कॉलेज विष्टुपुर, आमबागन मैदान, कबिरिया स्कूल ग्राउण्ड, ठक्कर बाबा ग्राउण्ड, बेलिबोधनवाला घाट, कांतिलाल अस्पताल के पीछे गली. टाटा जे०एम०डी० पार्किंग, पी०एम०मॉल के सामने सड़क का एक फलैक पार्किंग के लिए चिन्हित किये गये है। इसके अलावे बाजार समिति का प्रांगण भी चिन्हित किया गया है।

इसके अतिरिक्त दिनांक 15.09.2024 को उक्त कार्यक्रम में मद्देनजर प्रातः 06:00 बजे से रात्री 11:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के मालवाहक वाहन (ट्रक/टेलर/डम्फर) का प्रवेश निषेद्ध (नो इट्री) रहेगा।

पुनः दिनांक-16.09.2024 को ईदमिलादुन्नबी को देखते हुए प्रातः प्रातः 06:00 बजे से रात्री 11:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के मालवाहक वाहन (ट्रक/टेलर/डम्फर) का प्रवेश निषेद्ध (नो इंट्री) रहेगा।