12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने बीस सूत्री कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का समीक्षा किया गया जिसमें प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण काफी महिलाओं का फॉर्म भर कर जमा करने के बावजूद योजना के लाभ से वंचित हो गये है जिसके चलते दो माह का राशि से लाभुक वंचित होने पर मजबूर है।
मंईंयां सम्मान योजना से वैसे वंचित लाभुकों ने पहले से आवेदन जमा कर चुके है वैसे आवेदन पर अविलंब पंजीकरण कार्य शुरू किया जाय ताकि वंचित लाभुकों को भी समय पर लाभ मिल सके। इस बैठक में बीस सूत्री सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष गोविन्द प्रधान, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, संजीत बांकिरा, पान्डे राम सिजुई, नरेश ज्योतिषी, शक्ति सेन मंडल , गोपाल पुरती, चैतन गोप इसके अलावा काफी संख्या में वंचित महिलाओं उपस्थित थे।
"Congress Leader Vijay Singh Samad Chairs Review Meeting on Mukhyamantri Maiya Samman Yojana"
"On Thursday, September 12, 2024, Vijay Singh Samad, Congress District President and 20-Point Member, convened a special meeting at the 20-Point Office."
"The meeting reviewed the Mukhyamantri Maiya Samman Yojana and found that numerous women were denied benefits despite submitting their forms, due to administrative lapses, forcing them to miss out on two months' worth of payments."
"It was decided that the applications of those who had already applied for the Maiya Samman Yojana but were denied benefits should be promptly processed to ensure they receive their benefits on time. The meeting was attended by Govind Pradhan, District Vice President and 20-Point Member, along with other officials and a significant number of women who were denied benefits."