आज दिनांक 03.09.2024 को जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर प्रांगण में टैलेंट हंट (स्टैंड अप कॉमेडी, गायन, नृत्य) ओलंपियाड द्वारा 'कॉलेज के तशनबाज' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को Red FM 93.5 के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें जमशेदपुर के प्रत्येक कॉलेज से 2 उम्मीदवारों का चयन होगा और वे ग्रैंड फिनाले के अगले चरण में प्रवेश करेंगे।
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में हुए इस आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इन्हीं प्रतिभागियों में से 2 छात्राओं मोन्द्रिता चटर्जी और नंदिता पॉल का चयन किया गया। माननीय कुलपति प्रो. डॉ० अंजिला गुप्ता ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनको प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम का आयोजन में स्टेशन हेड मिस्टर ऋषभ मेहतानी, प्रोग्राम हेड कुमार निशांत, RJ निधि और RJ अभय की अहम भूमिका रही।
"Jamshedpur Women's University Hosts Vibrant Program by Tashanbaaz"
"On September 3, 2024, a talent hunt program 'College Ke Tashanbaaz' was organized by Olympiad at the Bistupur campus of Jamshedpur Women's University. The program was hosted by Red FM 93.5. Two candidates from each college in Jamshedpur were selected and will move on to the next round of the grand final
All the students participated with great enthusiasm in the program organized at Jamshedpur Women's University. Among these participants, two students, Mondrita Chatterjee and Nandita Paul, were selected. Honorable Vice-Chancellor Prof. Dr. Anjila Gupta congratulated the selected students and encouraged them. Station Head Mr. Rishabh Mehtani, Program Head Kumar Nishant, RJ Nidhi, and RJ Abhay played an important role in organizing the program."