Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Friday, August 30, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भगवा रंग मे रंगे , संबोधन के समय चंपाई दा भावुक नजर आए |

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भाजपा के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व विधायक सीता सोरेन, सदन में विपक्ष के नेता अमर बाउरी समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान चंपाई सोरेन के साथ काफी संख्या में बड़े कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी मंच पर नजर आये. मंच पर भाजपा के पूव प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य लोग मौजूद थे. करीब 40 साल से भी अधिक समय तक झारखंड अलग राज्य के आंदोलन से लेकर झामुमो में सक्रिय रहने वाले चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर वे भी भावुक नजर आये. इस दौरान अपने संबोधन में चंपाई सोरेन ने कहा कि वे काफी मजबूरियों में भाजपा के साथ आये है क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ है. हमने देखा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जिसके माध्यम से राज्य का भला किया जा सकता है. इस कारण हम भाजपा के साथ आये है. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के साथ है और साथ मिलकर ही काम करेंगे.


उन्होंने कहा कि हमने तो गुरुजी के साथ मेहनत किया था. लेकिन मेरा भी जासूसी उसी पार्टी के लोग करायेंगे, जहां तन मन धन और खून बसीने के साथ काम किया. अपना परिवार को छोड़कर हमने काम किया. लेकिन आज हमारे साथ ही अन्याय करेंगे. जनता का सेवा करते रहेंगे, इसके लिए भाजपा से अच्छा कोई मंच नहीं है. चंपाई सोरेन का सारे नेताओं ने अभिनंदन किया. रांची के धुर्वा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.


इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने झामुमो और कांग्रेस को धोखेबाज गठबंधन करार दिया. इन लोगों ने कहा कि यह परिवार की पार्टी है. इस परिवारवाद का वे लोग हमेशा से विरोधी रहे है और आगे भी विरोध करते रहेंगे. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान चंपाई सोरेन काफी भावुक नजर आये. उन्होंने कहा कि हमारे साथ अन्याय किया गया.
Ranchi: Jharkhand Mukti Morcha (JMM) stalwart and former Chief Minister Champai Soren joined BJP on Friday. BJP's Jharkhand in-charge Laxmikant Bajpai, BJP's election in-charge and Union Minister Shivraj Singh Chouhan, Assam Chief Minister and BJP's Jharkhand election co-in-charge Himanta Biswa Sarma, BJP state president Babulal Marandi, former Union Minister Arjun Munda, Jamshedpur MP Vidyut Baran Mahto, Ranchi MP and Union Minister of State for Defence Sanjay Seth, former MP Geeta Koda, former Chief Minister Madhu Koda, former MLA Sita Soren, Leader of Opposition in the House Amar Bauri and many other stalwarts joined Champai Soren. During this time, a large number of big workers also took the party membership along with Champai Soren. During this time, his son Babulal Soren was also seen on the stage. BJP's former state president Dr Dineshanand Goswami and others were present on the stage. Champai Soren, who has been active in Jharkhand's separate state movement for more than 40 years and in JMM, also looked emotional when he joined BJP. During his address, Champai Soren said that he has joined BJP under a lot of compulsion because injustice has been done to him. We saw that BJP is the only party through which the state can be benefited. That is why we have joined BJP. He said that he is with BJP and will work together.

घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन झारखंड के 12वें मंत्री बने

रांची----घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन झारखंड के 12वें मंत्री बने.राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उरांव के अलावा कई दिग्गज मौजूद रहे.चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान से ही मंत्रीपद के लिए रामदास सोरेन को चुना. रामदास सोरेन को उन्हीं विभागों का मंत्री बनाया गया हैlजो विभाग चंपाई सोरेन को दिया गया थाl
JMM MLA from Ghatshila Ramdas Soren became the 12th minister of Jharkhand
Ranchi---JMM MLA from Ghatshila Ramdas Soren became the 12th minister of Jharkhand. Governor Santosh Gangwar administered the oath of office to him as minister at Raj Bhavan. Apart from Chief Minister Hemant Soren, Satyanand Bhokta, Rameshwar Oraon, many stalwarts were present during the swearing-in ceremony. After the resignation of Champai Soren, Hemant Soren chose Ramdas Soren for the post of minister from Kolhan itself. Ramdas Soren has been made the minister of the same departments which were given to Champai Soren.