Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, August 28, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लिखे अपनी मन की बात एक्स पर

जोहार साथियों,

पिछले हफ्ते (18 अगस्त) मैंने एक पत्र द्वारा झारखंड समेत पूरे देश की जनता के सामने अपनी बात रखी थी। उसके बाद, मैं लगातार झारखंड की जनता से मिल कर, उनकी राय जानने का प्रयास करता रहा। कोल्हान क्षेत्र की जनता हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही, और उन्होंने ही सन्यास लेने का विकल्प नकार दिया।

पार्टी में कोई ऐसा फोरम/मंच नहीं था, जहां मैं अपनी पीड़ा को व्यक्त कर पाता तथा मुझ से सीनियर नेता स्वास्थ्य कारणों से राजनीति से दूर हैं।

आज बाबा तिलका मांझी और सिदो-कान्हू की पावन भूमि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। इस से दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि जिन वीरों ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में कभी विदेशी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की, आज उनके वंशजों की जमीनों पर ये घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं। इनकी वजह से फूलो-झानो जैसी वीरांगनाओं को अपना आदर्श मानने वाली हमारी माँ, बहनों व बेटियों की अस्मत खतरे में है।

आदिवासियों एवं मूलवासियों को आर्थिक तथा सामाजिक तौर पर तेजी से नुकसान पहुंचा रहे इन घुसपैठियों को अगर रोका नहीं गया, तो संथाल परगना में हमारे समाज का अस्तित्व संकट में आ जायेगा। पाकुड़, राजमहल समेत कई अन्य क्षेत्रों में उनकी संख्या आदिवासियों से ज्यादा हो गई है। राजनीति से इतर, हमें इस मुद्दे को एक सामाजिक आंदोलन बनाना होगा, तभी आदिवासियों का अस्तित्व बच पाएगा।

इस मुद्दे पर सिर्फ भाजपा ही गंभीर दिखती है और बाकी पार्टियां वोटों की खातिर इसे नजरअंदाज कर रही है। इसलिए आदिवासी अस्मिता एवं अस्तित्व को बचाने के इस संघर्ष में, मैने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया है।

झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं आम लोगों के मुद्दों एवं अधिकारों के संघर्ष वाले इस नए अध्याय में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
 
आपका,
चम्पाई सोरेन

Tuesday, August 27, 2024

शायद अच्छे साथी BJP थे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के?

*अमित शाह से मिले चंपई सोरेन, 30 को भाजपा में होंगे शामिलए*
चक्रधरपुर।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री का दायित्व संभाल रहे चम्पई सोरेन को लेकर पिछले कई दिनों से झारखंड की राजनीति में चल रहे उथल पुथल पर आखिरकार रोक लग गया। 
श्री सोरेन छोटे पुत्र बाबूलाल सोरेन के साथ अपने दिल्ली
प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह के साथ मुलाकात की। उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे। श्री सरमा झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी भी हैं। उक्त जानकारी साझा करते हुए श्री सरमा ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल में आधिकारिक जानकारी दी कि चम्पई सोरेन आगामी 30 अगस्त को रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में भाजपा में शामिल होंगे।