सरायकेला : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया दी है. अर्जुन मुंडा ने कहा है कि आदिवासियों के बीच में सिर्फ वोट की राजनीति करना स्वीकार्य नहीं है. नीति और सिद्धांत के साथ पूरे देश में आदिवासियों की दृष्टि रखनी चाहिए.
सत्ता लोलुपता के लिए एक आदिवासी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाना निंदनीय है. चंपई सोरेन जी समस्त देश में आदिवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए भाजपा में आ रहे हैं. उनका बीजेपी में स्वागत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मंडा ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को लेकर अपने सोसल साइड एक्स पर भी यह प्रतिक्रिया दी है.
Champai Soren is joining BJP keeping in mind the interests of the tribals: Arjun Munda
Saraikela: Former Chief Minister and senior BJP leader Arjun Munda has reacted to the announcement of former Chief Minister of the state and Saraikela MLA Champai Soren joining BJP. Arjun Munda has said that doing vote politics among the tribals is not acceptable. The vision of tribals should be kept in the whole country with policy and principle.
Removing a tribal from the post of Chief Minister for the greed of power is reprehensible. Champai Soren ji is joining BJP keeping in mind the interests of tribals in the entire country. He is welcome in BJP. Former Union Minister Arjun Munda has also given this reaction on his social side x regarding former CM Champai Soren.