चक्रधरपुर- सोमवार 26 अगस्त को शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन राखा आसानतालिया में सार्वजनिक करम आखड़ा करम परब आयोजन समिति की एक विशेष बैठक श्री गणेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करम परब के दिन यानी 14 सितंबर को करम गाड़ा जाएगा और 15 सितंबर को जाउआ भासान एवं दोपहर बाद रंगारंग झूमर का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से नीलकमल महतो ,विजय महतो, परशुराम महतो , ओमप्रकाश महतो , खेमराज महतो , कोलेश्वर महतो, नृपेन्द्र महतो, संजय महतो ,राकेश महतो श्यामलाल महतो ,इंद्रजीत महतो ,अजय महतो संजय महतो आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम वाद्य यंत्रों का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिया गया की सभी वाद्य यंत्र 14 सितंबर से पहले मरम्मत हो जाएं और तैयारी में कोई कमी ना रहे इसके लिए कार्य वितरण किया गया।
Meeting of Public Karam Akhara Karam Parab Organizing Committee concluded at Shaheed Nirmal Mahato Kurmi Bhawan Rakha
Chakradharpur- On Monday 26th August, a special meeting of the Public Karam Akhara Karam Parba Organizing Committee was held in Shahid Nirmal Mahato Kudmi Bhawan Rakha Asantalia under the chairmanship of Shri Ganeshwar Mahato. It was decided that like every year, this year also Karam will be planted on the day of Karam Parba i.e. on 14th September and on 15th September, Jaua Bhasan and a cultural program of Rangarang Jhumar will be organized in the afternoon. Neelkamal Mahato, Vijay Mahato, Parshuram Mahato, Omprakash Mahato, Khemraj Mahato, Koleshwar Mahato, Nripendra Mahato, Sanjay Mahato, Rakesh Mahato Shyamlal Mahato, Indrajit Mahato, Ajay Mahato Sanjay Mahato etc. were present in the said meeting.