Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Sunday, August 25, 2024

खरसावां निवासी 50 वर्षीय प्रशांत मोदक को बीती रात एक कार ने ठोकर मार दिया

खरसावां नगर क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले 50 वर्षीय प्रशांत मोदक को बीती रात उसके घर के सामने ही एक कार ने ठोकर मार दिया।
आनन- फानन मैं उसे सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार करते हुए जमशेदपुर भेजा जा रहा था परंतु उसकी रास्ते में मौत हो गई घटना के बाद ने उग्र भीड़ में रविवार की सुबह खरसावां मुख्य सड़क को जाम कर दी है तथा ठोकर मारने वाली फरार कार को बरामद करते हुए कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। 

स्थानीय लोगों ने ठोकर करने वाली अर्टिगा कार की पहचान कर ली है। परंतु का काफी तेजी रफ्तार से घटना को अंजाम देते हुए वहां से फरार हो गया बताया जाता है कि बीती रात 8:00 बजे के आसपास प्रशांत मोदक अपनी दुकान बंद करने के बाद घर के पास चापाकल पर हाथ पैर धो रहे थे तभी कार सड़क से अंदर घुसकर उन्हें ठोकर मारी। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है पुलिस पदाधिकारी पहुंच चुके हैं और ग्रामीणों को शांत कर रहे हैं।
50-year-old Prashant Modak, a resident of Kharsawan, was hit by a car last night

50-year-old Prashant Modak, who lives near the post office in Kharsawan city area, was hit by a car in front of his house last night. He was rushed to Sadar Hospital Saraikela, where he was being sent to Jamshedpur after first aid, but he died on the way. After the incident, the angry crowd blocked the Kharsawan main road on Sunday morning and demanded action by recovering the absconding car that hit him.

 Local people have identified the Ertiga car that hit him. But the car fled from there after carrying out the incident at a very high speed. It is said that around 8:00 pm last night, after closing his shop, Prashant Modak was washing his hands and feet at a hand pump near his house, when a car entered from the road and hit him. Till the time of writing the news, the road is blocked, police officials have arrived and are pacifying the villagers.

Saturday, August 24, 2024

झारखंडियों के खिलाफ हर साजिश का जवाब वोट से देंगे : जोबा माझी

चाईबासा : चाईबासा सदर विधानसभा क्षेत्र के झींकपानी प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को सिंहभूम की नव निर्वाचित सांसद जोबा माझी का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। अभिनंदन कार्यक्रम में सांसद के साथ स्थानीय विधायक सह आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा मौजूद रहे। कुदाहातु स्थित एसके होटल मैदान से अभिनंदन सह स्वागत कार्यक्रम आरंभ हुआ।
इसके बाद जोड़ापोखर, आसुरा आदि गांवों में ग्रामीणों और झामुमो समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। मौके पर ग्रामीण एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट किया। सांसद ने कहा सिंहभूम की जनता ने क्षेत्र के विकास एवं आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व और संविधान की रक्षा के लिए साथ दिया है। जिस भरोसा के साथ उन्हें चुना गया है उसे हर हाल में कायम रखेंगे। 
सांसद ने वर्तमान राजनीति परिदृश्य पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा पहले धर्म-जाति के नाम पर लड़ाने वाले अब परिवार को तोड़ने की साजिश कर रहे है, लेकिन जनता बहुत जागरूक है सब साजिश को बखूबी समझती है। विपक्ष के हर साजिश का जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट के जरिये देना है। वहीं मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार राज्य को तेज गति से विकास के पथ पर ले जा रही है। सर्वजन पेंशन योजना के बाद मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से महिलाएं और बुजुर्गों को राहत के साथ सम्मान देने का काम किया है। 
मंत्री ने कहा विकास कार्यों के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की बहाली की जा रही है। उन्होंने कहा सांसद के साथ पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सोमनाथ कुंकल, पूर्व मुखिया मेंजरी मुंडा, तुलसी मुंडारी, हरिलाल करजी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुढ़ीउली, सचिव सुशील कुमार बुढ़ीउली, मदन दास, दुर्गा बिरुली समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।