Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
बहरागोड़ा:-ना विधायक के पत्र का परवाह न वरीय अधिकारी के आदेश का भय,बेपरवाह हुए प्रखंड कार्यालय- कलन महतो...
सोमवार, 28 अप्रैल 2025
UP: CM योगी का बड़ा फैसला*
UP : यूपी की जनता को बहुत जल्द सुकून मिलने वाला है। CM योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकायों में संपत्ति के नामांतरण से जुड़े कार्यों में एकरूपता लाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब वसीयत, बंटवारा और अन्य नामांतरण के मामलों में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में एक जैसी प्रक्रिया और शुल्क लागू होंगे। पहले गाजियाबाद में वसीयत के नामांतरण पर ₹5000 वसूले जाते थे
और लखनऊ में यही काम फ्री होता था, वहीं मेरठ और प्रयागराज में बंटवारे पर अलग-अलग फीस ली जाती थी। अब इन भेदभाव भरी व्यवस्थाओं पर हमेशा के लिये विराम लगने जा रहा है। CM के निर्देश पर नगर विकास विभाग पूरी योजना तैयार कर रहा है, ताकि आम नागरिकों को न भटकना पड़े, न ज्यादा जेब ढीली करनी पड़े। खबर है कि वसीयत हो, बंटवारा हो या संपत्ति कर में संशोधन, अब हर सेवा के लिये एक ही प्रक्रिया और एक जैसा शुल्क तय किया जायेगा। इससे “ईज ऑफ लिविंग” को मजबूती मिलेगी और आम जनता के समय, धन और सम्मान की बचत होगी। नई नियमावली और शुल्क दरें कैबिनेट के सामने पेश की जायेगी और फिर लागू होंगी। CM योगी का यह ऐतिहासिक कदम है।
पाकिस्तान का चार भाग करेंगे पीएम मोदी, 2025 के बाद पृथ्वी से मिट जायेगा देश का नाम” – निशिकांत दुबे
सांसद निशिकांत दुबे रेलवे हाल्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये देशवासियों के प्रति शोक प्रकट किया. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पीएम मोदी द्वारा लिए जा रहे एक्शन की जमकर तारीफ की.
देवघर, : देवघर जिले के महेशमारा में आज रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे रेलवे हाल्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये देशवासियों के प्रति शोक प्रकट किया. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पीएम मोदी द्वारा लिए जा रहे एक्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा आज देश के जो हालात है और पहलगाम में जिस तरह से हिंदूओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उस पर प्रधानमंत्री मोदी का रुख बिल्कुल साफ है.
पाकिस्तान का चार भाग करेंगे पीएम मोदी – निशिकांत दुबे
सांसद निशिकांत दुबे ने खुले मंच से घोषणा करते हुए कहा, पीएम मोदी ने बिहार में जिस आक्रोश के साथ आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है, उस हिसाब से मैं दावा करता हूं कि 2025 के बाद इस पृथ्वी से पाकिस्तान देश का नाम मिट जायेगा. पाकिस्तान के पास कश्मीर का जो हिस्सा है उसे हम वापस लेकर रहेंगे. लेकिन, पाकिस्तान खंडित होकर बलूचिस्तान,पख्तूनिस्तान और पंजाब देश बनेगा. 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने अगर पाकिस्तान को चार भागों नहीं किया तो फिर आप कहियेगा कि बीजेपी वाले झूठा आश्वासन देकर जाते हैं. यही हमारी गारंटी है और इसी विश्वास के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. रेलवे हाल्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में आसनसोल के डीआरएम चेतनानंद सिंह, समाजसेवी सुनील खवाड़े सहित रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद रहें.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सांसद ने की पीएम मोदी को शक्ति देने की कामना
सांसद ने आज बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की. उन्होंने पाकिस्तान के नाश के लिए पीएम मोदी को शक्ति देने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट आकर लिखा “माननीय प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के समूल नाश के लिए विशेष शक्ति मिले , बाबा नाम केवलम, आज देवघर द्वादश ज्योतिर्लिंग के मनोकामना लिंग में दर्शन पूजन किया”.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोक गायिका आबंडेकर नगर निवासी नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने का आरोप लगा , केस दर्ज...
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोक गायिका आबंडेकर नगर निवासी नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने का आरोप लगा है। इस मामले में रविवार को गुडंबा वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराधकारित करने के लिए उकसाने का काम किया है। इतना नहीं नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने इस आतंकी हमले में मारे गए निर्देशों पर सवाल उठाए और दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देशविरोधी बातें कर रही हैं।
भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश का 96 वीं कार्यसमिति की बैठक दो दिवसीय 26-27 अप्रैल को विशालाक्षी बैंक्विट हॉल रातू रोड राँची में सम्पन
झारखंड : भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश का 96 वीं कार्यसमिति की बैठक दो दिवसीय 26-27 अप्रैल को विशालाक्षी बैंक्विट हॉल रातू रोड राँची में सम्पन हुई। बैठक की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना जिसमें 27 भारतीयों का निर्मम हत्या की गई का भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश ने कड़ी निंदा करते हुए पहलगाम में आंतकवादी घटना में शहीद हुए नागरिकों के प्रति 2 मिनट का श्रद्धांजलि सभा रखी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलिराम यादव जी ने कहा कि भामस पूरे प्रदेश में मजदूरों के हित के लिए लगातार अच्छे पहल कर रही है। वहीं प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने इस बैठक मे मजदूरों के हित से जुड़े कई गंभीर समस्याओं को सदन में रखा गया। जिसमे कोयला, एचईसी, साहिया, आंगनवाड़ी, औटो- ई रिक्सा, ठेका श्रमिक एवं अन्य कई विषयों पर भी चर्चा किया गया जिसमे सदन ने भारत माता की जय बोल कर पारित किया।
भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश में कार्य को गति देने के लिए दो पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे एचईसी के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद एवं केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष साहू जी को प्रदेश मंत्री का नई जिमेदारी दी गई है। झारखंड प्रदेश में ठेका श्रमिकों के बीच काम कर रहे हैं यूनियन का महासंघ बनाने का निर्णय लिया गया यह महासंघ राज स्तरीय महासंघ कहलाएगा
झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री श्रीमान बृजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुटुंब प्रबोधन के तहत आज हम लोग परिवार और समाज के अंदर कुर्तियां आ गई है जिसमें सुधार की आवश्यकता है अपने परिवार के बीच आज के भाग दौड़ में समय देने की आवश्यकता है बच्चों को संस्कार दिया जाए इसलिए बड़ों को सामाजिक परिवेश और परिवेश प्रवेश के बारे में बताना है जो पहले परिवार हुआ करता था उसे परिवार के परिभाषित अनुसार फिर से एक माहौल तैयार करना है ताकि भारत की संस्कृति और संस्कार बचा रहे
भारतीय मजदूर संघ क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान धर्मनाथ शुक्ला ने कहां की दो दिनों से चली आ रहे कार्य समिति में बहुत सारे निर्णय लिए गए और विशेष कर मजदूरों की लड़ाई के लिए सभी यूनियनों ने और जिला मंत्री और विभाग प्रमुख ने जो निर्णय लिया उसे कैसे लागू किया जाए चिंतन करने की आवश्यकता है
बैठक के समापन में भारतीय मजदूर संघ में अपनी पूरी जीवनी न्योछावर करने वाले प्रचारक डीके सदाशिव राव जी के आज प्रातः देहांत हो गई जिसके लिए 2 मिनट का श्रद्धांजलि सभा की गई
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि के अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम यादव जी महामंत्री श्री राजीव रंजन सिंह वित्त सचिव श्री चंदन प्रसाद प्रदेश के पदाधिकारी श्री सुनील कुमार श्री कृष्णा राय श्री रामचंद्र गोप श्रीमती कुमुदिनी कुल्लू श्रीमती रंजना शरण के अलावा जिला मंत्री और आयाम एवं विभाग प्रमुख विशेष तौर पर उपस्थ
एनएसयू में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में फार्मेसी विभाग के 56 विद्यार्थियों का चयन
जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट सत्र में फार्मेसी विभाग के कुल 56 विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं। रोजगार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विषय में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सत्र के पदाधिकारियों ने बताया बैंगलुरू स्थित मेडप्लस नामक कम्पनी ने बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया के पश्चात फार्मेसी विभाग के इन विद्यार्थियों का चयन फार्मासिस्ट के पद के लिए किया है। चयनित उम्मीदवारों को औसतन 3 लाख का वार्षिक वेतनमान प्राप्त होगा और कम्पनी के द्वारा उन्हें निशुल्क रूप से बीबीए कोर्स की पढ़ाई करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात प्राप्त दक्षता और तकनीकी कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को बैंगलुरू स्थित कम्पनी के कार्यालय में शुरुआती स्तर की प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरा करना होगा उसके पश्चात आवश्यकतानुसार उन्हें देश के अन्य शहरों में नियोजित किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से रोजगार सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि इन विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन साक्षात्कार और एम्प्लॉय सलेक्शन टेस्ट के बाद किया गया है। विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर भी दिया गया है।
विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। ये हमारे लिए हर्ष का विषय है। मैं विद्यार्थियों से यह कहना चाहता हूँ कि विद्यार्थी उन्हें प्राप्त अवसरों का समूचित लाभ उठाये और नियमित रूप से साक्षात्कार सत्रों में सम्मिलित हों। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों का भी आभारी हूँ वो विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।
सरायकेला के विशेष प्रमंडल के बड़ा बाबू रिश्वत लेते पकड़े गए, एसीबी ने की कार्रवाई
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के ग्रामीण विकास विशेष कार्य प्रमंडल में तैनात बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खेत्र मोहन महतो, राजनगर थाना क्षेत्र के रेगाल बेड़ा गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे जमशेदपुर लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
Advertisement
जानकारी के अनुसार छोटा गम्हरिया निवासी राहुल कुमार महतो ने एसीबी से शिकायत की थी कि उसके पिता अजीत कुमार महतो, जो विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यरत थे, का निधन 15 नवंबर 2024 को सेवा काल में हो गया था। इसके बाद राहुल अपने पिता के ग्रुप बीमा की राशि पाने के लिए विभाग के चक्कर काट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान खेत्र मोहन महतो ने उससे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
राहुल कुमार महतो ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद तय योजना के तहत राहुल ने रिश्वत की पेशकश की, जिसके दौरान एसीबी की टीम ने खेत्र मोहन महतो को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी के एसपी ने बताया कि शिकायत सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ कानून सम्मत प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस पूरे मामले से सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है।
बहरागोड़ा:-गरमा धान के मौसम में धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने से किसानों में नाराजगी.....
बहरागोड़ा संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखंड में इस बार 3966 हेक्टेयर में गरमा धान की खेती हुई है, पर अभी तक धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. इसे लेकर किसानों में उहापोह की स्थिति है. गरमा धान के मौसम में धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने से किसानों में नाराजगी है. किसानों ने बताया कि खरीफ मौसम में धान क्रय केंद्र खुलता है, पर गरमा मौसम में नहीं खुलता है. चुनाव में इस मांग को किसान पूरजोर तरीके से उठा रहे हैं. बहरागोड़ा धान की खेती में हमेशा अव्वल रहा है. यहां के किसान साल में दो बार गरमा और खरीफ मौसम में धान की खेती करते हैं.
25000 परिवार धान की खेती पर निर्भर :
बहरागोड़ा प्रखंड के करीब 25000 परिवार धान की खेती पर निर्भर हैं. हर साल सरकारी स्तर पर खरीफ के मौसम में धान की खरीद तो होती है पर गरमा धान के मौसम में धान क्रय केंद्र नहीं खुलता. गरमा धान तैयार हो गया है. क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान खुले बाजार में कम दाम में धान बेचने को विवश हैं. इससे किसानों को वाजिब दाम नहीं मिलता. उनकी आमदनी कम हो जाती है. इस बार क्षेत्र के किसान गरमा धान के मौसम में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं.किसानों का कहना है कि कई साल से गरमा धान के मौसम में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं, पर इस दिशा में पहल आज तक नहीं हुई. आज भी क्षेत्र के किसान उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. इस बार गरमा धान की खेती लगभग 3966 हेक्टेयर में हुई है. पूर्वांचल क्षेत्र में धान की कटाई शुरू हो गयी है. किसानों का कहना है कि इस बार बीमारी के कारण धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है. इस बार खर्च उठाना भी मुश्किल है. विभागीय टीम द्वारा फसल का जायजा लिया गया. मगर अभी तक क्षतिपूर्ति देने की दिशा में पहल नहीं की गयी है.
खरसावां:-सामुदायिक भवन सभागार में उत्कल सम्मेलनों.....
सरायकेला खरसावां संवाददाता:- सुशील कुमार
खरसावां के कुम्हार साही स्थित सामुदायिक भवन सभागार में उत्कल सम्मेलनों की सरायकेला खरसावां जिला समिति एवं उड़िया शिक्षक संघ के द्वारा उत्कल गौरव स्व मधुसूदन दास की 178 वो जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उत्कल गौरव मधुसूदन दास के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथी ही ओड़िया भाषा साहित्य को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उत्कल सम्मेलनों सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष सुमंत मोहंती ने कहा कि ओड़िया भाषा साहित्य ही हमारा लक्ष्य है। विकास के प्रति उत्कल सम्मेलनों गंभीर है। उन्होंने कहा कि मधुसूदन दास के प्रयास से ही 1903 में उत्कल सम्मेलनों का गठन हुआ। इसके बाद सम्मेलनों के प्रयास से ही ओडिशा प्रांत का गठन हुआ। जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी ने कहा कि उत्कल गौरव मधुसूदन दास द्वारा भाषा साहित्य व संस्कृति के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। षाड़ंगी ने कहा कि इस महापुरुष का जन्म 28 अप्रैल 18 48 को ओडिशा में कटक जिले के अंतर्गत ग्राम सत्यभामा पुर में हुआ था। मधु बाबू एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। वह प्रथम ओड़िया स्वतंत्रता संग्रामी, ओड़िया राज्य गठन के पुरीधा थे। बैरिस्टर को डिग्री हासिल करने वाले वह प्रथम ओड़िया थे वे हर समय जाति के सम्मान की रक्षा करते रहते थे। श्री षाड़ंगी ने कहा कि ओड़िया भाषा, संस्कृति एवं परंपरा के रक्षक थे। आज हम सभी को उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि और मातृभाषा की रक्षा करके ही हम समाज में प्रतिष्ठित हो सकते हैं। मधु बाबू कहते थे मातृभूमि ओ मातृभाषा र ममता जा हृदे जनमि नाही,ताकु जदि ज्ञानी गण रे गणि बा अज्ञानी रहिबे काही। इस अवसर पर जिला उत्कल सम्मेलनों जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती, जिला उपाध्यक्ष बिरोजा पति, सचिव अजय प्रधान, जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी, कोषाध्यक्ष सपन मंडल, राजू मंडल, जयजीत षाड़ंगी, चंद्रभानु प्रधान, रंजीत मंडल, भारत चंद्र मिश्रा, पुष्पा पुष्टि,शिव चरण महतो, रंजीता मोहंती, कुंती मंडल, रचिता मोहंती, रेणु महाराणा, पद्मासिनी प्रधान, कनिता दे, सविता विषेय,झुमी मिश्रा, सपना नायक, सत्यव्रत चौहान, आदि मौजूद थे।
पत्रकार संजीव मेहता से मिले धीरेंद्र प्रसाद आदित्यपुर के युवा समाजसेवी एवं चित्रांश महा परिवार के मीडिया प्रभारी
पत्रकार संजीव मेहता से मिले धीरेंद्र प्रसाद आदित्यपुर के युवा समाजसेवी एवं चित्रांश महा परिवार के मीडिया प्रभारी
आदित्यपुर : धीरेन्द्र प्रशाद ने पत्रकार संजीव मेहता से अस्पताल जाकर मुलाकात की तथा उनका हाल जाना एवं उनके परिवार से भी बातचीत किए,और जल्दी से स्वास्थ्य ठीक हो जाए, ईश्वर से भी प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में चित्रांश परिवार उनके परिवार के साथ हैं ,यह आश्वासन दिया।