पदयात्रा के पश्चात एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद सदस्य भूपति नायक, राजला बांध पंचायत के मुखिया डोमा नायक, तथा भूमिज समाज के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
सभा में विधायक संजीव सरदार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा,
"हम कभी अंग्रेजों के गुलाम थे। गंगा नारायण सिंह वह वीर योद्धा थे, जिन्होंने अंग्रेजों के ज़ुल्म और ज़मीन पर लगाए गए टैक्स का विरोध किया और इसी लड़ाई में शहीद हो गए। आज जब हमारी संस्कृति और परंपरा खतरे में है, तब हमें गंगा नारायण जैसे वीरों की याद से प्रेरणा लेनी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि भूमिज समाज को एकजुट होकर अपनी परंपराओं, संस्कारों और संस्कृति को बचाना होगा। उन्होंने घोषणा की कि वे कल्याण मंत्री से मिलकर इचडाशोल में एक बहुउद्देशीय भवन (हाल) बनाने की पहल करेंगे, साथ ही वीर गंगा नारायण सिंह एवं वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमाएं भी लगाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
विधायक ने समाज के युवाओं को शिक्षित करने और शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि समाज की किसी भी समस्या को लेकर वे हर समय साथ खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम में शंभु नायक, साधन नायक, भूपति नायक, जगत शिकारी, अश्वनी दीगर, दुर्गा नायक, चैतन्य नायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के कलाकारों ने वीरता, संस्कृति और परंपरा से जुड़े गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
बहरागोड़ा:-भूमिज समाज की एकजुटता से बहे गंगा नारायण की विरासत की गूंज, विधायक संजीव सरदार बोले - संस्कृति को बचाना होगा...
सरायकेला:-नगर पंचायत पहले पर्याप्त एवं नियमित पेयजल की व्यवस्था करें, फिर तुगलकी फरमान जारी करें - मनोज चौधरी.....
सरायकेला विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा कैंडल मार्च
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सरायकेला विधानसभा में कैंडल मार्च निकाल कर पीडित परिवार के प्रति संतावना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया मौके पर सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष रुईदास चाकी, जिला युवा कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर रमेश बालमुचू युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तुराम बांकिरा, बिलटू चटर्जी, इंटर नगर महासचिव, रोहित घोष, साधु तियू, गोलू समाड युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित रहे।