Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

नाव में खाना बनाते समय तेज विस्फोट, 143 लोगों ने गंवाई अपनी जान; कई दर्जन लापता

नयी दिल्ली : अफ्रीकी देश कांगो में एक नाव दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक ईंधन लेकर जा रही नाव पर सैंकड़ों लोग सवार थे। विस्फोट होने से कई लोग वहीं जलकर मर गए, जबकि नाव के पलटने से कई लोग डूबकर मर गए।
घटना की जानकारी देते हुए लोकुमु ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने यह आया है कि 
एक महिला ने नाव पर ही खाना बनाने के लिए आग जलाती थी।
वहां से थोड़ी ही दूर पर ढेर सारे ज्वलनशील ईंधन रखें हुए थे। आग के संपर्क में आते ही ईंधन में विस्फोट हो गया जिसके तत्काल ही कई लोग आग से झूलस कर मर गये। विस्फोट से वहां भगदड़ मच गयी जिससे नाव पलट गयी।

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा :ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल.......

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में कालियाडिंगा चौक स्थित ट्रक एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार निश्चिंतपुर गांव निवासी जगन्नाथ मन्ना(44) गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के पश्चात स्थानीय युवकों ने टेंपो द्वारा तत्काल इलाज के लिए से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर डॉ सुराई मांडी एवं उनकी टीम ने प्राथमिक इलाज किया. पैर पर गंभीर चोट लगने के कारण उच्च चिकित्सा के लिए पी आर एम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथ मन्ना मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार से ओवर ब्रिज की ओर जा रहे थे. वहीं उड़ीसा की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तथा अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी है.

सरायकेला:-DC सरायकेला PM Excellence Award से सम्मानित होना जिलावासियों के लिए गौरवमय क्षण - मनोज कुमार चौधरी......

संवाददाता:-सुशील कुमार

नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल को पीएम एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रधानमंत्री द्वारा उपायुक्त को प्राप्त होना जिला वासियों के लिए गौरवमय क्षण है उच्च पद पर आसान होने के बावजूद बड़ी सहजता और सरलता के साथ लोगों से मिलते हैं उन्होंने हमारे पारंपरिक चैत्र पर्व के दौरान सभी कलाकारों को जो सम्मान दिया हम कभी भूल नहीं पाएंगे पहली बार किसी उपायुक्त ने कहा कि यह आपकी परंपरा है पुरी आजादी से अपने तरीके से संपन्न करे उन्होंने एक सामान्य व्यक्ति की तरह कलाकारों के संग भोजन कर सबका दिल जीत लिया और कई उदाहरण हैं जिनका जिक्र करना संभव नहीं व्यक्ति ऊंचे पद से नहीं बल्कि उच्च संस्कारो से व्यक्ति पुजित होता है माननीय ज़िला कलेक्टर प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रतिष्ठित सम्मान से उनको नवाजा जाना न केवल उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों की पुष्टि है, बल्कि यह पूरे जिले के लिए भी गौरव का विषय है। उनकी नेतृत्व क्षमता, समर्पण और जनहित में की गई सेवाओं ने प्रशासनिक क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। श्री चौधरी ने उपायुक्त महोदय को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है कि वे इसी तरह प्रेरणादायक कार्य करते रहेंगे और देश और देशवासियों की सेवा कर भारत को ऊंचाइयों में पहुंचाने का काम करेंगे।

गम्हरिया प्रखंड को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने दिल्ली में ग्रहण किया सम्मान

सरायकेला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
सरायकेला-खरसावां : जिले के गम्हरिया प्रखंड ने देशभर में झारखंड का नाम रोशन करते हुए प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 प्राप्त किया है। यह सम्मान आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम श्रेणी में देश के टॉप 5 प्रदर्शनशील प्रखंडों को प्रदान किया गया जिसमें गम्हरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह पुरस्कार सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गम्हरिया प्रखंड की ओर से यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्रहण किया। गौरतलब है कि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरुआत 7 जनवरी 2023 को की गई थी जिसका उद्देश्य देश के 500 पिछड़े प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत ढाँचा और सुशासन जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना है। गम्हरिया प्रखंड ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों, कर्मियों और जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया है और सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ समग्र विकास को निरंतर गति देने की प्रतिबद्धता जताई है। यह पुरस्कार सिर्फ गम्हरिया प्रखंड के लिए नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए एक गर्व का क्षण है।

रांची:-हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने इस तरह मनाया ईस्टर, बार्सिलोना के प्रसिद्ध फमलिया चर्च का किया दौरा…

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों सरकारी दौरे पर स्पेन में हैं, जहां वह राज्य में निवेश के नए अवसरों को लेकर विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करना और राज्य के औद्योगिक विकास को नई दिशा देना है। कल्पना सोरेन ने की साझा की तस्वीर मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी इस दौरे में शामिल हैं। दोनों ने बार्सिलोना स्थित विश्व प्रसिद्ध सागरदा फमिलिया चर्च का दौरा किया, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं और तेचर्च की खूबसूरत वास्तुकला और आध्यात्मिक माहौल ने मुख्यमंत्री को खासा प्रभावित किया। सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन की स्पेन में कई बिज़नेस लीडर्स और निवेशकों से बैठकें निर्धारित हैं। इसमें ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग और निवेश पर चर्चा हो रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे बार्सिलोना, भारत-स्पेन सहयोग को लेकर हुए अहम समझौते और मुलाकातें झारखंड को वैश्विक मंच पर लाने की कोशिश राज्य सरकार की यह कोशिश है कि झारखंड को वैश्विक मंच पर एक निवेश के अनुकूल गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाए। इस यात्रा के दौरान संभावित एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर की भी उम्मीद जताई जा रही है, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार और नए उद्यम के अवसर मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा झारखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सकारात्मक पहचान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आज तक अधूरी है सागरदा फमलिया चर्च सागरदा फमिलिया को स्पेनिश आर्किटेक्ट एंटोनी गौदी (Antoni Gaudí) ने डिज़ाइन किया था, और यह दुनिया की सबसे प्रसिद्ध अधूरी चर्च संरचनाओं में से एक है। इसकी वास्तुकला बेहद अनोखी और भव्य है, जिसमें रंगीन कांच की खिड़कियाँ और गॉथिक-स्टाइल स्तंभ शामिल हैं — जैसा कि इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है।

झारखंड के लोगों को लगने वाला है 440 वोल्ट का झटका, 1 मई से इतने रुपये महंगी हो जाएगी बिजली…

रांची : झारखंड में नए बिजली टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल तक कर दी जायेगी। जानकारी के अनुसार मई से बिजली की दर 1 रुपये प्रति यूनिट बढ़ जाएगी। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि नये टैरिफ का ड्रॉफ्ट अंतिम चरणों में है। आयोग 30 अप्रैल तक इसे हर हाल में घोषित कर देना चाहता है, ताकि एक मई से टैरिफ प्रभावी हो सके। जेबीवीएनएल भी नये टैरिफ का इंतजार कर रहा है। बीते वर्ष टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी। जेबीवीएनएल ने झारखंड कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। वर्तमान में घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये वर्तमान में शहरी क्षेत्र कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं फिक्सड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया था। जेबीवीएनएल कl टैरिफ प्रस्ताव पर आयोग द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी कर ली गयी है। जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है आपत्तियों का जवाब जनसुनवाई पर आयी आपत्तियों का जवाब जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है। अब टैरफ को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष बिजली टैरफ में 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

रविवार, 20 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:- मानुषमुड़िया के प्लस टू उच्च विद्यालय मानुषमुड़िया की गिनती बिहार के नामी-गिरामी स्कूलों में होती थी. परंतु, आज यह विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है....

बाहरगोड़ा संवाददाता


 बरसोल:– एक समय था जब बरसोल के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय मानुषमुड़िया की गिनती बिहार के नामी-गिरामी स्कूलों में होती थी. परंतु, आज यह विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है.घेराबंदी होते हुए भी विद्यालय परिसर में शाम ढलने के बाद शराबियों का अड्डा बन जाता है.विद्यालय परिसर में शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी हैं. भवन की सीढ़ी पर भी प्रत्येक दिन पानी और शराब की खाली बोतलें बिखरी मिलती हैं. शराब की बोतलों के टूटे शीशे से अब तक कई विद्यार्थियों के पांव जख्मी हो चुके हैं. इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था . शराबियों के उपद्रव से विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी त्राहिमाम कर रहे हैं. शराबी विद्यालय भवन की दीवारों पर गुटखा खाकर थूकते हैं. विद्यालय परिसर आम रास्ता बन गया है. ज्ञात हो कि इसी स्कूल परिसर में मॉडल क्लास भी संचालित होता है. ज्ञात होगी स्कूल में चारदिवारी तो है लेकिन चारदीवारी को फांद करके शराबी हो स्कूल में घुसकर शराब पीते हैं. शराबियों ने उत्पात मचा रखा है:– प्रधानाध्यापक छोटा भुजंग टुडू ने बताया कि घेराबंदी होते भी शराबी घुस जाते हैं यह सबसे बड़ी समस्या है. शराबियों ने उत्पात मचा रखा है. बल्ब के होल्डरों को तोड़ देते हैं. बल्ब चोरी कर लेते हैं. शराब की खाली बोतलों को विद्यालय परिसर में फेंक कर तोड़ देते हैं. इस विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक 655 विद्यार्थी नामांकित हैं. उक्त स्कूल में 9 शिक्षक पदस्थापित हैं.बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला है तो कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर जल्द ही सख्ती बरती जाएगी. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग टीम भेजा जाएगा. जल्द ही इस मामले को देखता हूं.

चाकूलिए:-एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन आदिवासियों के ऊपर अत्याचार का विरोध.....

चाकूलिया संवाददाता 


चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित टाउन हॉल में रविवार को भारत जाकात माझी परगना महाल और आदिवासी सांवता सुसार अखाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और धर्मांतरण के खिलाफ आयोजित एवं दिवसीय महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन शामिल हुए हैं। मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग अपनी पारंपरिक आस्था और प्रकृति पूजक संस्कृति को त्याग चुके हैं, उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त आदिवासी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए।पूर्व सीएम ने कहा, "हम आदिवासी प्रकृति पूजक हैं - पेड़, पहाड़ और जल स्रोत हमारे आराध्य हैं।धर्मांतरण के बाद जब लोग चर्च की ओर मुड़ जाते हैं, तो हमारे पारंपरिक स्थल - जाहेरथान, सरना स्थल, देशाउली-कौन संभालेगा? अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।" उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आदिवासी संस्कृति केवल पूजा-पद्धति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक समग्र जीवनशैली है। जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी सामाजिक-सांस्कृतिक प्रक्रियाएं मांझी, परगना, पाहन, मानकी-मुंडा और पड़हा राजा जैसे पारंपरिक धर्मगुरुओं की देखरेख में होती हैं। लेकिन धर्मांतरण के बाद लोग इन सब रस्मों के लिए चर्च का रुख करते हैं, जहां मरांग बुरु या सिंग बोंगा की कोई जगह नहीं होती। इस अवसर पर चंपाई सोरेन ने समाज से अपील की कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें और अपने अधिकारों व पहचान की रक्षा के लिए सजग रहें। इस अवसर पर दिशोम गोड़ेत परमेश्वर मांडी, दिशोम पाराणिक, चंद्र मोहन मांडी,सुनाराम हांसदा, नंदलाल टुडू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हैं।

एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत

जमशेदपुर, चांडिल स्थित एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश की घोषणा हेतु शनिवार को एक पत्रकार वार्ता (प्रेस मीट) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री विवेक कुमार सिंह ने पत्रकारों को कॉलेज की उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी।
*प्रवेश हेतु उपलब्ध पाठ्यक्रम –*
 सत्र 2025-26
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स निम्नलिखित कोर्सों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित कर रहा है:
*स्नातक पाठ्यक्रम:*

BBA, BCA, B.Com, BA in Journalism
BA (हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र)
*प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स:*
B.Sc. नर्सिंग, G.N.M., D.Pharm

*शिक्षा से संबंधित कोर्स:*
B.Ed., D.El.Ed.


*एमबीएनएस की यात्रा –*

 शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर
श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्था वर्ष 2017 में B.A. कोर्स के साथ आरंभ हुई थी। वर्ष 2018 में B.Com की शुरुआत हुई और 2021 में B.Ed. और D.El.Ed. कार्यक्रम जोड़े गए। 2023 में फार्मेसी कॉलेज (D.Pharm) और 2024 में नर्सिंग कॉलेज (B.Sc. Nursing और G.N.M.) की स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं।

*उत्कृष्ट परिणाम – छात्रों की मेहनत का परिणाम*

👉B.Ed. सत्र 2021-23 और 2022-24 के 90% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।

👉D.El.Ed. सत्र 2021-23 के छात्रों ने झारखंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, जबकि 2022-24 बैच से कोल्हान टॉपर एमबीएनएस से ही रहे।

*संस्थान की विशेषताएँ –*

 आधुनिक सुविधाएं एवं अनुभवी शिक्षक चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष BBA और BCA कोर्स को AICTE से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। इसके अतिरिक्त D.Pharm, Nursing, B.Ed., D.El.Ed. और अन्य कोर्सों के लिए PCI, NCTE, JNRC और कोल्हान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है।

*कॉलेज में पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए:*

👉प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था
👉आधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, फार्मेसी लैब, नर्सिंग लैब एवं अन्य प्रयोगशालाएँ उपलब्ध
👉अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम


एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और छात्र हित में समर्पित आधुनिक संस्थान है जो छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
*एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स*
*NH33, असनबनी, होटल वेव इंटरनेशनल के पास, जमशेदपुर, चांडिल*
फोन: 
वेबसाइट: www.mbnsinstitutes.com

जिले के उपायुक्त रवि कुमार शुक्ला को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि कुमार शुक्ला को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2024 में प्रशासनिक सेवा में बेहतर योगदान के लिए दिया जायेगा 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस पर उन्हें नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी जी पुरस्कृत करेंगे, आकांक्षी प्रखंड में कार्यक्रमों को बेहतर क्रियान्वयन के लिए उन्हें चुना गया है 
Advertisement 

केंद्र सरकार का आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम नीति आयोग को एक पहल है इस 7 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था कार्यक्रम के तहत देश में 500 अविकसित प्रखंड में समग्र शासन, सहवाग वितरण और प्रमुख संकेत को की निगरानी के माध्यम से सामाजिक आर्थिक विकास में तेजी लाकर जीवन को समग्र गुणवत्ता में सुधार लाना है, आकांक्षी प्रखंड में पुरे देश के 550 अविकसित प्रखंडों में गम्हरिया प्रखंड का कार्य बेहतर रहा है इस कारण उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। सरायकेला खरसावां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला जी को यह पुरस्कार पाने के लिए चुना गया है सौभाग्य भारत न्यूज़ सरायकेला खरसावां की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दिया है। सरायकेला खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार।