Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 20 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:- मानुषमुड़िया के प्लस टू उच्च विद्यालय मानुषमुड़िया की गिनती बिहार के नामी-गिरामी स्कूलों में होती थी. परंतु, आज यह विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है....

बाहरगोड़ा संवाददाता


 बरसोल:– एक समय था जब बरसोल के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय मानुषमुड़िया की गिनती बिहार के नामी-गिरामी स्कूलों में होती थी. परंतु, आज यह विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है.घेराबंदी होते हुए भी विद्यालय परिसर में शाम ढलने के बाद शराबियों का अड्डा बन जाता है.विद्यालय परिसर में शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी हैं. भवन की सीढ़ी पर भी प्रत्येक दिन पानी और शराब की खाली बोतलें बिखरी मिलती हैं. शराब की बोतलों के टूटे शीशे से अब तक कई विद्यार्थियों के पांव जख्मी हो चुके हैं. इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था . शराबियों के उपद्रव से विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी त्राहिमाम कर रहे हैं. शराबी विद्यालय भवन की दीवारों पर गुटखा खाकर थूकते हैं. विद्यालय परिसर आम रास्ता बन गया है. ज्ञात हो कि इसी स्कूल परिसर में मॉडल क्लास भी संचालित होता है. ज्ञात होगी स्कूल में चारदिवारी तो है लेकिन चारदीवारी को फांद करके शराबी हो स्कूल में घुसकर शराब पीते हैं. शराबियों ने उत्पात मचा रखा है:– प्रधानाध्यापक छोटा भुजंग टुडू ने बताया कि घेराबंदी होते भी शराबी घुस जाते हैं यह सबसे बड़ी समस्या है. शराबियों ने उत्पात मचा रखा है. बल्ब के होल्डरों को तोड़ देते हैं. बल्ब चोरी कर लेते हैं. शराब की खाली बोतलों को विद्यालय परिसर में फेंक कर तोड़ देते हैं. इस विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक 655 विद्यार्थी नामांकित हैं. उक्त स्कूल में 9 शिक्षक पदस्थापित हैं.बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला है तो कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर जल्द ही सख्ती बरती जाएगी. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग टीम भेजा जाएगा. जल्द ही इस मामले को देखता हूं.

चाकूलिए:-एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन आदिवासियों के ऊपर अत्याचार का विरोध.....

चाकूलिया संवाददाता 


चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित टाउन हॉल में रविवार को भारत जाकात माझी परगना महाल और आदिवासी सांवता सुसार अखाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और धर्मांतरण के खिलाफ आयोजित एवं दिवसीय महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन शामिल हुए हैं। मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग अपनी पारंपरिक आस्था और प्रकृति पूजक संस्कृति को त्याग चुके हैं, उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त आदिवासी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए।पूर्व सीएम ने कहा, "हम आदिवासी प्रकृति पूजक हैं - पेड़, पहाड़ और जल स्रोत हमारे आराध्य हैं।धर्मांतरण के बाद जब लोग चर्च की ओर मुड़ जाते हैं, तो हमारे पारंपरिक स्थल - जाहेरथान, सरना स्थल, देशाउली-कौन संभालेगा? अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।" उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आदिवासी संस्कृति केवल पूजा-पद्धति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक समग्र जीवनशैली है। जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी सामाजिक-सांस्कृतिक प्रक्रियाएं मांझी, परगना, पाहन, मानकी-मुंडा और पड़हा राजा जैसे पारंपरिक धर्मगुरुओं की देखरेख में होती हैं। लेकिन धर्मांतरण के बाद लोग इन सब रस्मों के लिए चर्च का रुख करते हैं, जहां मरांग बुरु या सिंग बोंगा की कोई जगह नहीं होती। इस अवसर पर चंपाई सोरेन ने समाज से अपील की कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें और अपने अधिकारों व पहचान की रक्षा के लिए सजग रहें। इस अवसर पर दिशोम गोड़ेत परमेश्वर मांडी, दिशोम पाराणिक, चंद्र मोहन मांडी,सुनाराम हांसदा, नंदलाल टुडू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हैं।

एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत

जमशेदपुर, चांडिल स्थित एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश की घोषणा हेतु शनिवार को एक पत्रकार वार्ता (प्रेस मीट) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री विवेक कुमार सिंह ने पत्रकारों को कॉलेज की उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी।
*प्रवेश हेतु उपलब्ध पाठ्यक्रम –*
 सत्र 2025-26
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स निम्नलिखित कोर्सों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित कर रहा है:
*स्नातक पाठ्यक्रम:*

BBA, BCA, B.Com, BA in Journalism
BA (हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र)
*प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स:*
B.Sc. नर्सिंग, G.N.M., D.Pharm

*शिक्षा से संबंधित कोर्स:*
B.Ed., D.El.Ed.


*एमबीएनएस की यात्रा –*

 शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर
श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्था वर्ष 2017 में B.A. कोर्स के साथ आरंभ हुई थी। वर्ष 2018 में B.Com की शुरुआत हुई और 2021 में B.Ed. और D.El.Ed. कार्यक्रम जोड़े गए। 2023 में फार्मेसी कॉलेज (D.Pharm) और 2024 में नर्सिंग कॉलेज (B.Sc. Nursing और G.N.M.) की स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं।

*उत्कृष्ट परिणाम – छात्रों की मेहनत का परिणाम*

👉B.Ed. सत्र 2021-23 और 2022-24 के 90% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।

👉D.El.Ed. सत्र 2021-23 के छात्रों ने झारखंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, जबकि 2022-24 बैच से कोल्हान टॉपर एमबीएनएस से ही रहे।

*संस्थान की विशेषताएँ –*

 आधुनिक सुविधाएं एवं अनुभवी शिक्षक चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष BBA और BCA कोर्स को AICTE से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। इसके अतिरिक्त D.Pharm, Nursing, B.Ed., D.El.Ed. और अन्य कोर्सों के लिए PCI, NCTE, JNRC और कोल्हान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है।

*कॉलेज में पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए:*

👉प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था
👉आधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, फार्मेसी लैब, नर्सिंग लैब एवं अन्य प्रयोगशालाएँ उपलब्ध
👉अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम


एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और छात्र हित में समर्पित आधुनिक संस्थान है जो छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
*एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स*
*NH33, असनबनी, होटल वेव इंटरनेशनल के पास, जमशेदपुर, चांडिल*
फोन: 
वेबसाइट: www.mbnsinstitutes.com

जिले के उपायुक्त रवि कुमार शुक्ला को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि कुमार शुक्ला को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2024 में प्रशासनिक सेवा में बेहतर योगदान के लिए दिया जायेगा 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस पर उन्हें नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी जी पुरस्कृत करेंगे, आकांक्षी प्रखंड में कार्यक्रमों को बेहतर क्रियान्वयन के लिए उन्हें चुना गया है 
Advertisement 

केंद्र सरकार का आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम नीति आयोग को एक पहल है इस 7 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था कार्यक्रम के तहत देश में 500 अविकसित प्रखंड में समग्र शासन, सहवाग वितरण और प्रमुख संकेत को की निगरानी के माध्यम से सामाजिक आर्थिक विकास में तेजी लाकर जीवन को समग्र गुणवत्ता में सुधार लाना है, आकांक्षी प्रखंड में पुरे देश के 550 अविकसित प्रखंडों में गम्हरिया प्रखंड का कार्य बेहतर रहा है इस कारण उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। सरायकेला खरसावां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला जी को यह पुरस्कार पाने के लिए चुना गया है सौभाग्य भारत न्यूज़ सरायकेला खरसावां की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दिया है। सरायकेला खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार।