Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

खरसावा :-खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास....

सरायकेला खरसावां रिपोर्टर:- सुशील कुमार 


 खरसावां :-झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के द्वारा 38‐26 लाख की लागत से प्लास टू उच्च विद्यालय खरसावां में पांच अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होगा। जबकि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5‐14 करोड़ की लागत से कुचाई के डोरो मुख्य पथ तेलीगोडा चौक से सोना नदी तक 4.80 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। जिसका शिलान्यास सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू एवं खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा आदि के द्वारा किया गया। मौके पर वक्लाओं ने कहा कि खरसावा क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। सभी के मार्गदर्शन और सहयोग से खरसावां-कुचाई का विकास होगा। हमारी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक क्षेत्र का विकास हो। झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है। क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही सरकार की प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। हेमंत सरकार विकास पर विश्वास करती है।यही वजह है कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है। आगे कहा कि चौमुखी विकास में यातायाता यानी सड़क की भूमिका अहम हो जाती है। जो भी सड़के जर्जर है। सभी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। हर गांवो को प्रखंड मुख्यालयों से जोड़ना लक्ष्य दिया। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिप कालीचरण बानरा, डीएसए सचिव मो दिलदार, रानी हेम्ब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुम्हार अनुप सिंहदेव, अरूण जामुदा, अकबर जिया, ललन तिवारी, खिरोद प्रमाणिक, साधु चरण सोय, दिलदार हेम्ब्रम, गोद सरदार आदि उपस्थित थे। खरसावांः फोटो संख्या 4 खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा का शिलान्यास करते सांसद व विधायक प्रतिनिधि व अन्य।

बहरागोड़ा:-वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी.......

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक,महेश्वर बिशाल


बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत के मधुपुर गांव में गार्डवाल निर्माण कार्य का शनिवार की शाम विधायक समीर कुमार मोहंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने दोनों अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार जोरदार स्वागत किया.शियालबिंधा में हरिमंडप का शिलान्यासइसी दिन मुटूरखाम पंचायत अंतर्गत शियालबिंधा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत हरिमंडप निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया गया. यह हरिमंडप ग्रामीणों के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए समर्पित होगा.शिलान्यास समारोह में शामिल हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,सचिव गुरुचरण मंडी,तपन ओझा,पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम,दीपक बारीक,जय बेरा,ग्राम प्रधान सुनील मंडी,पंचायत अध्यक्ष सुनील हेंब्रम,शीतल हेंब्रम, बबलू पांडा,कानू बेरा, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,चंदन सीट गांव के ग्रामीणों उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-क्षेत्र के भादुआ गांव में 2 हाथि का तांडव.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक



 बाहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ गांव में 2 हाथि का तांडव जारी है.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात उक्त गांव में जंगली हाथियों ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर लोधनवाणी गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें. भादुआ गांव में 60 परीबार निबास करते हैं. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं.कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते चार सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं.हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिये क्षेत्र के 20 वनकर्मियों के साथ पूरे गांव के लोग मशाल लेकर रातभर जंगल जंगल हाथियों को भगाते रहे. कभी हाथी के करीब पहुंच कर उसे मशाल से डराते तो कभी फटाका फोड़ कर हाथियों को गांव से दूर ले जाने का काम करते. रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ रहा था. अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश थे और चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया. गांव के किसान निमाई महतो,नित्य रंजन महतो,कैलाश महतो,निशिथ महतो,गुरदास मुर्मू, बय मुर्मू आदि ने कहा की पहले वन विभाग की तरफ से हाथियों को दूर भागने के लिए पाठका,मोबील, मशाल आदि दिया जाता था लेकिन अभी देना बंद कर दिया गया है. जब चाकुलिया से हाथी भागने के लिए टीम पहुंचेगा तब तक सब कुछ खत्म हो जाता है.

बहरागोड़ा :ठगी के आरोप में युवक को कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरागोड़ा थाना अंतर्गत साकारा गांव के युवक अमित मिश्रा को कर्नाटक पुलिस ने रुपए के साइबर ठगी के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गये. इस संबंध में बेंगलुरु तिलक नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बहरागोड़ा थाना को लिखित सूचना दिया है. कि अमित मिश्रा के विरुद्ध थाना कांड संख्या 75/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज है. उक्त मामले में वह फरार था. सूत्र से मिली जानकारी के कर्नाटक में दर्शन एली बेकार नमक कंपनी के रुकनम्मा इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराया था.रुकनम्मा के पति एस नागराज की तबीयत खराब होने से अमित मिश्रा कॉन्टैक्टर के रूप में कार्य कर रहा था. कार्य के दौरान बैंक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करते हुए लगभग 48 लाख रुपया अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. उसके पश्चात वह वहां से भाग कर अपने पैतृक आवास साकारा में रह रहा था.

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

आरएसबी ग्रुप को ग्रेट प्लेस टू वर्क, द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में से एक के रूप में प्रमाणित किया गया

जमशेदपुर : 7 अप्रैल 2025 भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव घटक निर्माताओं में से एक, आरएसबी ग्रुप को आधिकारिक तौर पर ग्रेट प्लेस टू वर्क® के रूप में प्रमाणित किया गया है - जो संगठनात्मक संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध बेंचमार्क है। यह प्रतिष्ठित सम्मान, लोगों को प्राथमिकता देने वाले पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए आरएसबी की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करता है, जहां नवाचार पनपता है, सहयोग दूसरा स्वभाव है, और समावेशिता रोजमर्रा के अनुभवों को आकार देती है।

यह प्रमाणन ग्रेट प्लेस टू वर्क® ट्रस्ट इंडेक्स© मॉडल पर आधारित है, जो एक महान कार्यस्थल को इस रूप में परिभाषित करता है कि वह ऐसा कार्यस्थल है जहां कर्मचारी उन लोगों पर भरोसा करते हैं जिनके लिए वे काम करते हैं, वे जो करते हैं उस पर गर्व करते हैं, और जिन लोगों के साथ वे काम करते हैं उनके साथ वास्तव में आनंद लेते हैं। आरएसबी ग्रुप में, ये मूल्य कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच, व्यक्तियों और उनके काम के बीच, और विभिन्न कार्यों और भौगोलिक क्षेत्रों के सहकर्मियों के बीच, दिन-प्रतिदिन के मजबूत संबंधों के माध्यम से साकार होते हैं।
सम्मान पर टिप्पणी करते हुए, RSB समूह की कार्यकारी निदेशक - HR, निर्मला बेहरा ने कहा, "RSB में, हमारे 6000+ कर्मचारी, संगठन में भारत और वैश्विक परिचालन की नींव हैं। समावेशिता और देखभाल की भावना जो टीम के प्रत्येक सदस्य को जोड़ती है, वह हमारी संस्कृति को अलग बनाती है हमारा ध्यान हमेशा ऐसा माहौल बनाने पर रहा है जहाँ लोग सम्मानित, समर्थित और अपने विकास के बारे में उत्साहित महसूस करें। यह सम्मान एक ऐसा कार्यस्थल बनाने के हमारे सामूहिक प्रयास का प्रतिबिंब है जहाँ विश्वास, गर्व और सौहार्द पनपता है।”
ग्रेट प्लेस टू वर्क® ट्रस्ट इंडेक्स में, आरएसबी मजबूत, विश्वास-आधारित संबंधों को बढ़ावा देने में भारत की शीर्ष 100 कंपनियों के बराबर रैंक पर है - चाहे वह कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच हो, व्यक्तियों और उनके काम के बीच हो, या सहकर्मियों के बीच हो। टीम के सदस्य अपने योगदान पर गर्व महसूस करते हैं और संगठन के विज़न से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। निष्पक्षता की संस्कृति इस बात से स्पष्ट होती है कि विकास के अवसर, मान्यता और नीतियां किस प्रकार तैयार की जाती हैं - तथा उनके मूल में सहानुभूति और समानता होती है। यह अपनेपन की भावना, साझा उद्देश्य और पारस्परिक सम्मान एक ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करते हैं जहां लोग न केवल अच्छा प्रदर्शन करते हैं, बल्कि एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का आनंद भी उठाते हैं।
आरएसबी ग्रुप लगातार कार्यस्थल को सशक्त और समावेशी बनाने में काम करता है। संरचित प्रशिक्षण और क्रॉस-फंक्शनल लर्निंग से लेकर, सुरक्षा, कल्याण, और नेतृत्व के पद तक, हर प्रयास का उद्देश्य कर्मचारियों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने में मदद करना है। ग्रेट प्लेस टू वर्क® द्वारा मान्यता प्राप्त अच्छे कार्यस्थलों को केवल नीतियों से ही परिभाषित नहीं किया जाता, बल्कि उन रोजमर्रा के अनुभवों से भी परिभाषित किया जाता है जो लोगों को मूल्यवान, सम्मानित और प्रेरित महसूस कराते हैं।


आरएसबी ग्रुप
1973 में स्थापित, आरएसबी ग्रुप भारत, अमेरिका और मैक्सिको में वैश्विक उपस्थिति के साथ ऑटोमोटिव घटकों का एक अग्रणी निर्माता है। विविध ग्राहकों की सेवा करते हुए, आरएसबी के उन्नत उत्पाद पोर्टफोलियो में प्रोपेलर शाफ्ट, गियरबॉक्स, कास्टिंग, फोर्जिंग, सीएमआई उपकरण और इलेक्ट्रिक वाहन घटक शामिल हैं, जो टिकाऊ, अत्याधुनिक तकनीक के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपनी उत्कृष्टता के सम्मान में, आरएसबी को 2013 में टोक्यो, जापान में जापानी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के संघ (जेयूएसई) से प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार मिला। आरएसबी उत्कृष्ट गुणवत्ता और सेवा मानकों के लिए यह सम्मान प्राप्त करने वाली कुछ भारतीय ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक है। परिचालन उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए, जमशेदपुर में चार आरएसबी संयंत्रों को जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस (जेआईपीएम) द्वारा 2019 में टीपीएम उत्कृष्टता पुरस्कार, श्रेणी ए से सम्मानित किया गया। आरएसबी ग्रुप नवाचार और गुणवत्ता की अपनी विरासत का विस्तार करते हुए भारत के विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाने की ओर कार्यरथ है।

ग्रेट प्लेस टू वर्क
ग्रेट प्लेस टू वर्क उच्च-विश्वास, एक वैश्विक संगठन है जो कंपनियों को उनके काम करने के माहौल को बेहतर बनाने और कर्मचारियों के अनुभव को सकारात्मक बनाने में मदद करता है। यह एक प्रमाणन भी प्रदान करता है जो कंपनियों को काम करने के लिए बेहतरीन जगह के रूप में मान्यता देता है। यह प्रमाणन एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद दिया जाता है, जो कंपनी के काम करने के माहौल, कर्मचारी अनुभव और नीतियों का मूल्यांकन करता है।  मालिकाना मूल्यांकन उपकरण, सलाहकार सेवाओं और प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से, जिसमें सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल सूचियाँ और कार्यस्थल समीक्षाएँ शामिल हैं, ग्रेट प्लेस टू वर्क उत्कृष्ट कार्यस्थल संस्कृतियों को बनाने, बनाए रखने और पहचानने के लिए आवश्यक मानक, रूपरेखा और विशेषज्ञता प्रदान करता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में, ग्रेट प्लेस टू वर्क वार्षिक फॉर्च्यून "100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के लिए काम करने के लिए®" और ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल सूचियों की एक श्रृंखला तैयार करता है, जिसमें मिलेनियल्स, महिलाओं, विविधता, छोटी और मध्यम कंपनियों और विभिन्न उद्योगों की सूचियाँ शामिल हैं।

आदित्यपुर:-पान तांती स्वांसी समाज के नेतृत्व में श्री अरुण पात्रो जी के अध्यक्षता में पान गुरु जी को 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि...

 दिनांक 18 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में श्रद्धांजलि संपन्न हुआ। पान तांती स्वांसी समाज के नेतृत्व में श्री अरुण पात्रो जी के अध्यक्षता में पान गुरु जी को 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का शुभारंभ पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी के प्रतिमा पर श्री अरुण पात्रो जी के द्वारा माल्यार्पण कर दीप जलाकर किया गया। स्वतंत्र भारत के सर्वप्रथम बिहार विधानसभा घाटशिला सह बहरागोड़ा के निर्वाचित विधायक सन 1952 में झारखंड पार्टी के टिकट से लड़े और जीत हासिल की एवं झारखंड आंदोलनकारी। टिस्को मजदूर यूनियन अध्यक्ष। भूतपूर्व विधायक माननीय पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी का 20वीं पुण्यतिथि पर सभी समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाजसेवियों साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं गणमान्य एवं व्यक्तियों द्वारा पान गुरु जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से सभी उपस्थित थे। युवा नेता विषेश कुमार उर्फ बाबू तांती, बुद्धेश्वर पान, विजय कुमार दास, देवाशीष श्यामल,नंदन लाल दास, हरिनंदन पहान, सरोज साहु,राजु कुमार मुखी, अर्जुन दास, मोहन पात्रो, रंजीत दास, उमेश तिवारी, अशोक शर्मा, अनिल कुमार,राम विचार राय, अरुण पात्रो, राजेश लहा,बच्चन मुखी,राम सिंह महतो,झारखंड आंदोलनकारी नेता बीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस नुक्कड़ नाटक.....

सरायकेला खरसावां संवाददात:-सुशील कुमार 


 पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से खरसावां राज महल में स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने स्वच्छता के महत्व को जन -जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया। आज खरसावां राजमहल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन खरसावां राज घराने की राजमाता विजया देवी, राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, रानी अपराजिता सिंहदेव, खरसावां के अंचल अधिकारी कैप्टन सिंकू एवं संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी गुरु तपन कुमार पटनायक ने मिलकर किया। नाटक के अवलोकन के पश्चात अतिथियों ने संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को खरसावां राज महल जैसे ऐतिहासिक स्थल में स्वच्छता पर आधारित एक नाटक के सफल मंचन के लिए धन्यवाद दिया। नाटक की शुरुआत तमाशेवाले और उसके जमूरे के हास्य परिहास से होती है। हास्य के माध्यम से वे यह बताने का प्रयास करते हैं कि मानव जीवन में स्वच्छता और शौचालय का क्या महत्व है। नाटक के दूसरे चरण में सपने में बापू का प्रवेश होता है। स्वर्ग लोक में भी बापू साफ सफाई के अभाव से पर्यावरण और मानव जीवन पर पड़ने वाले कुप्रभाव से व्यथित नजर आते हैं। उनका मानना है कि आज कोरोना सहित विभिन्न तरह की बीमारियों से त्रस्त संसार के कष्ट का मूल वजह स्वच्छता ही है। लोग अपनी लापरवाही और स्वार्थ के कारण विभिन्न तरह की गंदगी और प्रदूषण फैला रहे हैं और कष्ट भोग रहे हैं। अपनी जय- जयकार के बीच वे संसार को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी जय तभी होगी जब वह उनके बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को ही अपना धर्म समझेंगे। जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज से इस नाटक का मंचन किया और वहां उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो उठे। गांधी जी की भूमिका में पिनाकी रंजन जबकि जमूरे के चरित्र में दयाल लेट प्रभावी रहे। कार्यक्रम में आम जनता के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा, शिक्षक, खिलाड़ी, आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल मजीद खान, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्राचार्य उमा कुमारी, सरस्वती शिशु मंदिर के आलोक दास, भाजपा के नगर अध्यक्ष नयन नायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।