बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
धानघोरी तांतीटोला गांव में स्थित सोलर जल मीनार छह माह से बंद है.उक्त जलमीनार के मोटर पंप खराब होने से विगत छह माह से पेयजल आपूर्ति ठप है. इस जलमीनार से तांतीटोला के लगभग 60 लोगो के घरों में पेयजल आपूर्ति होती थी. मोटर पंप खराब होने से उक्त गॉव के लोगों ने निजी चापाकलों के सहारे किसी तरह पानी की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.लोगों ने बताया कि पानी बंद हो जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चापाकल से किसी तरह पानी लेकर काम चलाना पड़ रहा है. उक्त जल मीनार जब ठीक था दिन में दो बार जलापूर्ति होती थी जो कि बहुत ही सुविधाजनक था.ऐसे में गांव के लोगों को नहाने के साथ साथ अपने घर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने ऐ भी बताया कि योजना के संवेदक तथा विभाग मशीन के जल्द से जल्द ठीक करें, ताकि गांव के लोगों को पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल सके.ग्रामीणों उत्तम पातर, सोनू पातर, बालेश्वर पातर,अनिल पातर, अनामिका पातर,मंजुला पातर,
मंजू गोप, नूनी पातर, कोच्चि पातर,पारुल पातर,मंदिरा पातर आदि ने बताया कि जलमिनार का मोटर महीनों से नहीँ लगाया है.इसके लिए उन्होंने जिला परिषद फूलमणि मुर्मु को अवगत कराया है उन्होंने जल्द जलमीनार दुरुस्त करने की आश्वासन ग्रामीणों को दिया है.