आदित्यपुर:आदित्यपुर प्रखंड के आसंगी गांव स्थित हरि मंदिर में आयोजित 80वें वार्षिक अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में भाजपा विधायक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. इस तीन दिवसीय 72 घंटे के संकीर्तन महायज्ञ में उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति की कामना की
गर्मजोशी से हुआ स्वागत,
भंडारे में लिया प्रसाद ~
चंपई सोरेन के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने श्रद्धापूर्वक हरिनाम संकीर्तन का दर्शन किया और आयोजन में भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया. संकीर्तन के दौरान गांव में भक्ति और उल्लास का विशेष माहौल देखा गया.
घुसपैठ और धर्मांतरण पर चंपई का सख्त रुख
पत्रकारों से बात करते हुए चंपई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि “बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति नाजुक है. वहाँ से लोग झारखंड में शरण लेने लगे हैं. यदि समय रहते सतर्कता नहीं बरती गई, तो झारखंड की स्थिति भी चिंताजनक हो सकती है. लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे
.”कांग्रेस पर तीखा प्रहार
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “राज्य में कांग्रेस केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है. लेकिन जब घुसपैठ और धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों की बात आती है, तो उनके मुंह पर ताले लग जाते हैं.