Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा "Ingenious Art - Best Out of Waste" प्रतियोगिता का आयोजन*

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को *"Ingenious Art - Best Out of Waste"* प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा अपशिष्ट सामग्री के पुनः उपयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था प्रतियोगिता का थीम "Best Out of Waste" के अंतर्गत छात्राओं को पेन स्टैंड, डस्टबिन, डोरमैट, मिट्टी के बाउल, मिट्टी की बोतलें एवं पेपर वेट जैसी दैनिक उपयोगी वस्तुएं एवं अपशिष्ट सामग्री से तैयार करनी थीं। इन वस्तुओं को न केवल कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया, बल्कि उनमें उपयोगिता का समावेश भी किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कामिनी कुमारी एवं संकायाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण द्वारा सभी निर्णायकों को पौधा भेंट कर सम्मानित करते हुए हुई। उन्होंने कहा कि "इस प्रतियोगिता में तैयार की गई सभी वस्तुएं पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ हमारे दैनिक जीवन के लिए उपयोगी भी हैं।" विशेष रूप से, मिट्टी के बाउल में पानी भर कर पक्षियों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
 प्रतियोगिता उपरांत सभी बाउल में पानी भरकर विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया।प्रतियोगिता का मूल्यांकन निम्नलिखित निर्णायकों द्वारा किया गया अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डॉ. किश्वर आरा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण, डॉ. कामिनी कुमारी, डॉ. मनीषा टाइट्स, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. नुपुर अन्विता मिन्ज़, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, अमृता कुमारी एवं डॉ. छगनलाल अग्रवाल। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओ के नाम पेन स्टैंड-प्रथम: आकांक्षा कुमारी एवं रोशनी कुमारी द्वितीय: कुमारी आराध्य तृतीय: जिया सिन्हा एवं ईरम फातिमा डस्टबिन-प्रथम:सिमरन कुमारी
द्वितीय: पूजा कुमारी जयसवाल तृतीय: जिया सिन्हा _डोरमैट प्रथम: प्रीति रानी द्वितीय: शिल्पी दे एवं जहीन काशिफ
तृतीय: कविता कुमारी महतो एवं आयुषी कुमारी मिट्टी के बाउल -
प्रथम: तनीषा कुमारी द्वितीय: आकृति कुमारी तृतीय: वर्षा शर्मा*_मिट्टी की बोतल_प्रथम: आकृति कुमारी एवं तनीषा शर्मा द्वितीय: खुशी कुमारी एवं स्वाती तृतीय: सिमरन प्रसाद एवं श्वेता कुमारी पेपर वेट_*प्रथम: इशिका दे
द्वितीय: पूर्णिमा प्रमाणिक तृतीय: ज्योति हंसदा
माननीय कुलपति महोदया प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा दूसरे की मदद के लिए अपने कलात्मक कौशल का उपयोग करें। डॉ. ग्लोरिया पूर्ति ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विभाग की सुश्री भावना कुमारी, जयन्ती प्रधान, अंशु वर्मा तथा विभाग की सभी छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रही ।

मुरुप गाँव में उधम मचाया लंगूर, लोगों में मचा हड़कंप.

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव में कल जंगल से भटक कर आये एक लंगूर कौतूहल का विषय बना रहा। 
लंगूर दिन भर गाँव के घर के छतों पर उधम मचाता रहा, जिसे लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं महिलाएं अपने बच्चों को सभाँलती रही।तथापि यहाँ के लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए काफी मशकत से लंगूर को बिना नुकसान पहुंचाए गाँव से भगाया।
इस संदर्भ में स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताते हुए यहाँ के लोगों की काफी सराहना की।
 आगे उन्होंने कहा कि जंगली जीव जंतु की संरक्षण हेतु झारखंड सरकार को व्यापक व्यवस्था करने की जरूरत है।

बांकसाईगढ़ में शिव दुर्गा चड़क पूजा के अवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन 13 को

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत बांकसाई गढ़ में शिव दुर्गा चड़क पूजा कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पूजा की पारम्परिक शुरुआत 12 अप्रैल शनिवार को शुभ घट के साथ शुभारंभ किया जाएगा। शुभ घट स्थानीय सोना नदी से बांकसाई शिवमंदिर लाया जाएगा और विधिवत शिव दुर्गा चड़क पूजा किया जाएगा। इस अवसर पर 13 अप्रैल रविवार को यात्रा घट ,गोरियाभार ,कालिकाघट, के साथ रात्रि जागरण हेतु छऊ नृत्य का आयोजन भी होगा । 14 अप्रैल सोमवार को शाम 4 बजे पाट उड़ा एव पूजा विसर्जन होगा। 
उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के मुकेश पंडा ने देते हुए कहा कि बांकसाई में शिव दुर्गा चडक पूजा राजा रजवाड़ो के समय से चली आ रही है। इस पूजा का विशेष महत्व है जो आज भी आस्था और परंपरा का प्रतीक बना हुआ है। श्री पंडा ने बताया कि शिव दुर्गा चड़क पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कमेटी के पदाधिकारी एडी चोटी एक किए है जिसमें योगेश महापात्र, बिनोद साहू, बुधु रजक, बबलू पाणी, जवाहर नायक, गणेश पंडा, दुखेश्वर् साहू, आशीष आचार्य, गणेश हरिजन आदि नाम शामिल है।
*घट यात्रा का शेड्यूल*
12 अप्रैल : शुभ घट 
13 अप्रैल : यात्रा घट, गोरियाभार ,कलिकाघट, 
रात्रि जागरण छऊ नृत्य
14 अप्रैल (शाम 4 बजे) : पाट उड़ा एवं विसर्जन।

बहरागोड़ा:-छोटा पारुलिया में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन शुरू

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: छोटा पारुलिया गांव के सर्वजनिन हरिनाम संकीर्तन में गुरुवार से रविवार तक सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। जबकि गुरुवार की शाम रिमझिम बारिश के बीच शंख घंटा के साथ पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति शाम मंदिर से पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए लाकर हरि मंडप में स्थापित की। इसकेः पूजा-अर्चना कर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। यहां पूजा के लिए सैकड़ों भक्त जुटे थे।कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा और पश्चिम बंगाल से आये हुए संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया जाएगा। हर दिन 5 बजे से लेकर 10 बजे तक महिला संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। कीर्तन देखने आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों के बीच हर दिन शाम को प्रसाद वितरण किया जाता है। यहां रात को आलोक सज्जा भी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।हरिनाम संकीर्तन का दधि महोत्सव रविवार को होगा। मौके पर कमिटी के सारे सदस्य उपस्थित होकर अनुष्ठान को सफल बनाने में जुड़े हुए हैं.

कुचाई प्रखंड के बिरसा स्टेडियम मैदान में कुचाई क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ

सरायकेला खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार।
कुचाई प्रखंड के बिरसा स्टेडियम मैदान में कुचाई क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ जिला सरायकेला खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सीनाराम बीदरा भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल दास ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का उद्घाटन किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चैंपियन रहे

 Haiburuconstruction chaibasa team ko 13000, runner team old is gold barabaambu ko ₹10000, मुख्य अतिथि ने देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बीदरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ही हमारी गांव के प्रतिभा को निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव-गांव के नई प्रतिभा युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था उन्होंने क्रिकेट खेल के जरिए अपना नाम रोशन किया था। 

श्री बोदरा ने कहा कि खेल को एक लक्ष्य बनाकर खेलें सफलता आपकी कदम चूमेगी। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट का प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत पान,अनुराग सीय, अरुण लीहार, गंगाराम सीय, मुकेश तांती, भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।