Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-मालबाधी में धूमधाम से निकल गया रामनवमी का जुलूस जय श्री राम के नारो गूंजा इलाका

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक{BAPI}

 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ड़मजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबाधी हाट चाला चौक मे रामनवमी का झंडा जुलूस सोमवार को निकाला गया. अखाड़े के लोग गाजे बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुए. सभी भगवा झंडा लेकर बजरंगबली का जय जय कार से गूंज रहा था.लाठी व तलवार का खेल दिखाया. मालबाधी चौक स्थित हनुमान मंदिर ध्वज व शस्त्र की पूजा हुई. मालबाधी चौक से-मालबाधी के बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर,तालिया के बाबा भूतेश्वर मंदिर उसके बाद कोठीग्राम के मां सिंदूर गौरी मंदिर,साकरा के हरी मंडप होते हुए इटामुडा के मां ग्राम देवी मंदिर गामारिया के अन्नपूर्णा माता मंदिर अंत में शासन के बाबा अम्बेसौर मंदिर होते हुए पुणे संकट मोचन हनुमान मंदिर में मालबाधी में झंडा को थामा.
सभी भगवा झंडा लेकर और बजरंगबली का जय जय कार लगाते हुए चल रहे थे.जगह-जगह पर विभिन्न समितियों के द्वारा भक्तों के लिए सरवत लाडू की व्यवस्था की गई जिसे श्रद्धालु राहत का अनुभव कर सके.जुलूस के साथ चल रहे थे बिजली विभाग की ओर से दो प्रहार से बिजली काट दी गई थी.इस पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्क तैनाती रही.जुलुस शांतिपूण तरीके से संपन्न हुआ. संपन्न होने के बाद संकट मोचन सेवा समिति हॉट चाली चौक मालबाधी मे प्रसाद वितरण किया गया.

संकट मोचन सेवा समिति हॉट चाली चौक मालबाधी के अध्यक्ष शाह संजोग:- कल्याण सामल ने कहे 

 संकट मोचन सेवा समिति जो है 2005 में उसका निर्माण परम पूज्य जगतगुरु शंक्राराचार्य जी 2004 में हमारे गांव मालबाधी में बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा प्राप्त हुआ हनुमान जी की कृपा हुआ 2005 में अयोध्या से जो मिट्टी आया है उसी से मंदिर निर्माण हुआ. 2005 से संकट मोचन सेवा समिति हर साल 5 दिन का रामनवमी का महान उत्सव के नाम पर कार्यक्रम होता है जिसमें जो हमारा हिंदू परंपराओं की जो विधि विधान है उसके अनुरूप पूजा पाठ होता है भंडारा चलता है और हमारे आसपास के जो गांव है मालबाँधी का बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर से तालिया के बाबा भूतेश्वर मंदिर उसके बाद कोठी ग्राम के मां सिंदूर गौरी मंदिर साकरा के हरी मंडप होते हुए एटामुंडा के मां ग्राम देवी मंदिर गामारिया के अन्नपूर्णा माता जी का मंदिर और अंत में शासन के बाबा अम्बेसौर मंदिर होते हुए पुणे संकट मोचन हनुमान मंदिर में मालबाधी में झंडा को थामा जाता है.और उसका जो कार्यक्रम को समाप्त किया जाता है. कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए अध्यक्ष शाह संजोग:- कल्याण सामल मार्गदर्शन:- आशुतोष मिश्रा उपाध्यक्ष:- मून दुबे कषाध्यक्ष:-संज़ीब पात्र, रोहन नायक सचिव:- आनंन्द सेनापति पुजारी:-उत्तम सामल संकट मोचन सेवा समिति हॉटचाली चौक मालबाँधी के सभी सदस्य.

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया गांव में 13 मौजा का लोग शीतला पूजा धूम धाम से मनाया गया

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 

 बरसोल:- बरसोल के मानुषमुड़िया गांव में मंगलवार वार्षिक 13 मौजा का शीतला पूजा धूम धाम से ममौजा का शीतला पूजा धूम धाम से मनाया गया.नाया गया.पुजारी प्रणव पंडा ने गांव के बड़ा तालाब से सैकड़ों पुरूष और महिला मिल कर कीर्तन,संख,घंटा बेंड पार्टी बजाकर कलस लाये. फिर पेड़ के निचे पूजा शुरु हुआ. ग्रामीण के मुताबिक पहले गॉव के आस पास सभी देबि देवताओँ को आह्वान किया गया ,फिर महिलाओं ने कतार में लग कर एक एक करके पूजा किये दिप जलाए अपना मनोकामना के लिए शीतला मा से पूजा किये . पुजा करने आये महिलाओं के मुताबिक परिबार के रोग निबारण और शांति के लिए उक्त पूजा की जाती है . इस मौके पर गॉव के आस पास किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है .शाम को प्रशाद बितरण किया गया . रात में शीतला मा की झंडा गॉव के चारों और बड़ी धूमधाम के साथ लगाया गया . ग्रमीणों का मानना है कि ऐसा करने से गॉव में बड़ी बीमारी नहीं फैलती है . रात में माता के गुणगान किया गया.कमिटी के लोगों ने पूजा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.

खरसावां के शहरी क्षेत्र, एवं देहरुडीह गांव में मां मंगला उषा पूजा विधि विधान से मां मंगला की पूजा अर्चना की गई।


खरसावां के शहरी क्षेत्र, एवं देहरुडीह गांव में मां मंगला उषा पूजा विधि विधान से मां मंगला की पूजा अर्चना की गई। गांव देहरुडीह के प्रकाश मुखी के घर परिसर में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने निर्जला उपवास कर मां मंगला उषा की पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना किया। 
महिलाओं ने अपने परिवार को सुख शांति समृद्धि की कामना की महिलाओं ने विदरे सीना धाट नदी से कलश में जल भरकर पारंपरिक गाजे बाजे के साथ मां मंगला की धट यात्रा कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान विभिन्न मार्ग पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रोक कर पूजा अर्चना की गई और मां मंगला का आशीर्वाद लिया घट यात्रा लेकर देहरुडीह के पूजा स्थल पहुंची और कलश को स्थापना कर पुजारी ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूजा शुरू कर दिया।

 मौके पर प्रकाश मुखी ने बताया कि 1988 से मां मंगला की पूजा अर्चना होती आ रही है ऐसा मानता है कि मां मंगला की पूजा अर्चना के बाद ही श्रद्धालुओं के द्वारा जंगल के फल का ग्रहण करते हैं। जो भी भक्त मां मंगला के समझ अपने मन्नत मांगते हैं मां मनोकामना पूरा करते हैं। इधर खरसावां शहरी क्षेत्र के मां तारा मंदिर में भी मां मंगला का पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक किया गया।

 एवं बाजार क्षेत्र के स्थित मां मंगला मंदिर में भी पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ यह मंदिर मां मंगला का भक्ति किशोर राउत घर में भी सुबह से महिलाओं द्वारा भारी संख्या में पूजा अर्चना करते देखा गया। सरायकेला खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार।