Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

April 4th was a Red Letter day for Loyola School. There were two memorable events happening in the school.

Friday, April 4th was a Red Letter day for Loyola School. There were two memorable events happening in the school.
The first event was the highly anticipated 1st Fr. Cecil Leeming Volleyball Tournament in honour of our Reverend Founder Principal Fr. Cecil Leeming. This event was not merely a competition but a celebration of sportsmanship & teamwork.
The Chief Guest for the occasion was Fr. Charles Pareira,S.J., the former Provincial of Jamshedpur Province. He was also the Rector of Loyola School from 1987 to 1993. Along with him the other dignitaries present were Fr. K.M. Joseph, S.J., Rector, Loyola School, Fr Vinod Fernandes, S.J., Principal, Loyola School, Ms. Jayanthi Sheshadri, Vice-Principal, Senior Section, Loyola School, Alumni members and the coaches of 13 participating schools.
He was presented with a sapling by Fr. Vinod Fernandes, S.J. and honoured with a shawl by Fr. K.M. Joseph, S.J., following which Fr. Vinod Fernandes, S.J. delivered the welcome address. Fr. Charles Pareira, S.J., then addressed the audience and the tournament was declared open. The participants took the pledge to uphold the spirit of sportsmanship an fair play, which was led by Raj Nandini Rana, a promising athlete of Loyola School.
The second event was the Raising of NCC at Loyola. 

Over the years, National Cadet Corps has helped students in shaping them into future leaders. It was indeed an exhilarating moment for Loyola School. Another feather added to its cap, the event being the NCC Raising Ceremony on 4th April, 2025. 

This auspicious ceremony was graced by the presence of distinguished Commanding Officer of the Indian Army, Colonel Vinay Ahuja. Along with him, the other dignitaries present were ADM Col. Prem Chandra Jha, Sibedar Major Ravin Khandal and 3 Officers.

The soul-stirring official song of NCC set the tone for this inspiring event, following which, Col. Ahuja was welcomed by Fr. Vinod Fernandes, S.J., Principal, Loyola School and felicitated by Fr. K.M. Jospeh, S.J., Rector, Loyola School. Vice-Principal of Senior Section, Ms. Jayanthi Sheshadri, handed over a memento to Colonel Vinay Ahuja a as a mark of gratitude. Kripa Bhatia, a student of Loyola School spoke on the significance of NCC. This was followed by a brief presentation by GCI Ruchita Gautam. The NCC was officially declared open by our Chief Guest.

In his invigorating speech, Col. Ahuja encouraged the participation of students in various activities and respect for the values of the NCC. Fr. Principal also shared his valuable insights on this occasion. The other highlights were the opening of the NCC Office and the unveiling of the NCC Board near Gate No.1.

The event marked the beginning of a new chapter of unity, discipline, leadership and patriotism in young minds. This initiative is poised to have a positive impact on the all-round development of the students.

कुचाई दल भंगा मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना से दो लोगों की मौत

कुचाई दल भंगा मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है घटना बीते गुरुवार देर शाम को बताई जा रही है
 मिली जानकारी के अनुसार कुचाई प्रखंड के मरांगहातु पंचायत के रमायसाल गांव के टोला कास ए गुटू निवासी गोंडी बांकिरा 52 वर्षीय मरांग हातु गांव निवासी तुराम बाकिरा 60 वर्षीय एवं राम सिंह गागराई 40 वर्षीय एक बाइक पर सवार होकर दल भंगा से अपने गांव के और से वापस लौट रहे थे इसी बीच कुचाई के कल्याण अस्पताल के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी वही अंधेरा का फायदा उठाते हुए अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों को मदद से सभी घायलों को कुचाई सीएचसी लाया गया। 
जहां डॉक्टरों ने जहां डॉक्टरों ने गोंडी बाकिरा व तुराम बाकिरा की मृत घोषित कर दिया। जबकि राम सिंह गागराई की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतरीन इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया। शुक्रवार को दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया साथ ही कुचाई पुलिस अज्ञात वाहन को खीज बीन भी शुरू कर दी है।

पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल, 24 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन


पटना: पटना एयरपोर्ट पर जल्द ही नया टर्मिनल भवन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. यह टर्मिनल न केवल बिहार के हवाई यातायात को नया आयाम देगा, बल्कि यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस करेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया टर्मिनल
नए टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं. साथ ही, यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, 5 एयरोब्रिज और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

सांसद और मंत्रियों ने किया निरीक्षण
हाल ही में सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने टर्मिनल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नया टर्मिनल राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं, CM नीतीश कुमार ने भी 13 मार्च को टर्मिनल का जायजा लिया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द इसकी सुविधाएं मिल सकें.

बढ़ेगी उड़ानों की संख्या, यात्रियों को मिलेगा लाभ
यह नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से कहीं अधिक विशाल है. इसके चालू होने के बाद पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही, यात्री क्षमता भी 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ तक हो सकती है. हालांकि, पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा होने के कारण इसका विस्तार संभव नहीं है, इसी वजह से बिहटा में एक नया एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है.

मल्टी-लेवल पार्किंग और कार्गो सुविधाएं
इस नए टर्मिनल की सबसे बड़ी खासियत इसकी अत्याधुनिक तकनीक और यात्रियों को दी जाने वाली बेहतर सेवाएं हैं. यहां चार मंजिला मल्टी-लेवल पार्किंग बनाई गई है, जिसमें 750 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी. वहीं, 5 एयरोब्रिज का निर्माण किया गया है, जिससे यात्री सीधे विमान तक पहुंच सकेंगे. बिहार के किसानों को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल में कार्गो सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है जिससे कृषि उत्पादों का परिवहन आसान हो सकेगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा टर्मिनल
नए टर्मिनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सुरक्षा और प्रबंधन प्रणाली लागू की जा रही है. टर्मिनल भवन की दीवारों पर बिहार की पारंपरिक कला, विशेष रूप से मिथिला पेंटिंग और 3D पेंटिंग का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है. यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट, फ्री वाई-फाई, उन्नत बैगेज स्कैनिंग और ऑटोमैटिक चेक-इन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. VIP लाउंज, विशाल वेटिंग एरिया, शयनकक्ष (डॉरमेट्री) सुविधा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सेवाएं भी इसमें शामिल हैं.

बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह टर्मिनल
पटना एयरपोर्ट का यह विस्तार राज्य के हवाई यातायात को एक नई दिशा देगा. इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे बिहार के व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. यह टर्मिनल यात्रियों को सहज और आधुनिक अनुभव प्रदान करेगा और बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूती देगा.

अयोध्या में गूंजेगा “जय श्री राम”, रामलला के सूर्य तिलक की अद्भुत तैयारी

चार मिनट तक सूर्य तिलक
UP : अयोध्या धाम एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। 6 अप्रैल को रामलला के दिव्य अभिषेक की तैयारी जोरों पर है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को बताया कि इस शुभ अवसर पर आरती, छप्पन भोग और भव्य श्रृंगार का आयोजन होगा।
चार मिनट तक सूर्य तिलक
रामलला के जन्म के समय दोपहर में भव्य आरती होगी और छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा। इसी दौरान रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें अर्घ्य अर्पित करेंगी—यह दिव्य क्षण चार मिनट तक चलेगा और इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा, ताकि देश-विदेश में बसे श्रद्धालु इस महोत्सव का आनंद ले सकें। 
सुबह रामलला का अभिषेक होगा, जिसके बाद विशेष श्रृंगार किया जायेगा। इस दौरान मंदिर प्रांगण वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन से गूंज उठेगा। भक्तों के लिए यह पल अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव लेकर आयेगा। इस आयोजन को इतना भव्य बनाया जा रहा है कि इसे देश-दुनिया के करोड़ों लोग लाइव देख सकें। श्रद्धालु घर बैठे अपने आराध्य के जन्मोत्सव के साक्षी बन सकेंगे। शहर की गलियां भगवा पताकाओं और फूलों से सजाई जा रही हैं। भजन-कीर्तन की गूंज से अयोध्या एक बार फिर त्रेतायुग के उस दिव्य वातावरण का अनुभव करेगी, जब स्वयं देवगण रामलला के स्वागत के लिए उत्सुक थे।

लालू यादव AIIMS रेफर, बेटे बोले इस वजह से बिगड़ी तबीयत…

बिहार : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत स्थिर होने पर बेहतर इलाज के लिये उन्हें दिल्ली AIIMS रेफर किया गया।
 पटना एयरपोर्ट पर राबड़ी देवी उनके साथ रहीं। व्हीलचेयर की मदद से उन्हें फ्लाइट तक ले जाया गया। सांसद संजय यादव भी इस दौरान मौजूद रहे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता की तबीयत पर चिंता जताते हुये बताया कि लालू यादव के कंधे और हाथ पर घाव हो गया था, 
जिससे उन्हें तकलीफ हो रही थी। ब्लड प्रेशर भी लगातार लो हो रहा था। पहले उन्हें सीधे दिल्ली ले जाने की योजना थी, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर पहले पटना में चेकअप और इलाज कराया गया। अब उनकी स्थिति नियंत्रण में है और उन्हें दिल्ली भेज दिया गया है। पटना के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लालू यादव पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी सर्जरी के कारण उनकी देखभाल बेहद जरूरी है। डॉक्टरों के अनुसार, अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।

CM हेमंत सोरेन के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा

हज़ारीबाग़ : CM हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 4 अप्रैल यानी कल शुक्रवार को जिला स्कूल, हजारीबाग स्थित मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पार्टी स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।
 इसी सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान DC नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाने, पेयजल की उचित व्यवस्था करने और अग्निशमन दल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। 
वहीं, उन्होंने आगंतुकों के लिये उचित व्यवस्था और उनके वाहनों के सुगम पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर हजारीबाग के पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता संतोष सिंह सहित कई अन्य छोटे-बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची सलमान खान की सिकंदर, 5वें दिन की कमाई करेगी हैरान

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस हर दिन के साथ गिरता ही जा रहा है. 30 मार्च को रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर की कमाई में गिरावट आ रही है. कई शहरों में न के बराबर दर्शक पहुंच रहे हैं. यही गति रही तो यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगा. आइये जानते हैं पांचवें दिन इसने कितनी कमाई की.

सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. ए आर. मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म के कलेक्शन में हर दिन के साथ गिरावट देखी जा रही है. दर्शक मूवी में न के बराबर रूचि ले रहे हैं. जहां चौथे दिन एक्शन थ्रिलर की कमाई गिरकर 9.75 करोड़ पर आ गई थी. वहीं पांचवें दिन इसकी हालत और टाइट हो गई.


सिकंदर ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सिकंदर ने पांचवें दिन महज 2.52 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम है. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 86.77 करोड़ हो गया है. ओपनिंग डे पर इसने 26 करोड़ कमाए थे. दूसरे, तीसरे और चौथे दिन एक्शन एंटरटेनर का कलेक्शन 29 करोड़, 19.5 और 9.75 करोड़ रहा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्शन एंटरटेनर का बजट 200 करोड़ रुपये के करीब है. अगर इसी गति में मूवी चलती रही तो या फ्लॉप हो जाएगी.