Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 22 मार्च 2025

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को द प्रेस क्लब, सरायकेला के हितों को लेकर ज्ञापन सौंपा अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने...

सरायकेला- खरसावां जिला का एकमात्र मान्यता प्राप्त निबंधित पत्रकार संगठन "द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां" है। पिछले चार वर्षों से क्लब निर्विवाद रूप से जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर पत्रकार हित में कार्यरत है। इस क्लब से जिले के सभी 9 प्रखंडों के 65 से भी अधिक आंचलिक पत्रकार जुड़े हैं। श्रीमान आपके पिछले कार्यकाल में क्लब को भवन मुहैया कराया गया है जिसमें जरूरी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। 
अतः श्रीमान पत्रकार हित को ध्यान में रखते हुए उक्त भवन के सौंदर्यीकरण एवं उसमें जरूरी मूलभूत सुविधाओं के लिए यथासंभव आदेश निर्गत करने की कृपा करें। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों को आवास की सुविधा, आंचलिक पत्रकारों को एक्रीडेशन की सुविधा एवं बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल करें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

बहरागोड़ा:-मां तीन दिवसीय मा शीतला पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा : गुरुरसाईं गांव में मां तीन दिवसीय मा शीतला पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया. माथे पर कलश रखकर बड़ा तालाब तक गयी. जहां से पवित्र जल भरकर लाईं.फिर गाजे बाजे के साथ पारुलिया गांव का भ्रमण करते हुए माता शीतला मंदिर पहुंचीं.इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा. माता के जयकारे से गांव गूंज उठा. कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. मंदिर परिसर में शीतला मां की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधिवत अनुष्ठान किया गया. पुरोहित ने पूजा-अर्चना कराई. श्रद्धालुओं ने माता से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर में माता शीतला की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया. रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कलश यात्रा आयोजित होने से गांव में आज चूल्हे नहीं जेल. बताया गया कि आने वाले तीन दिन तक गांव के सभी लोग मांस मछली तथा प्याज लहसुन का सेवन नहीं करेंगे. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए गौरांग नायक,प्रभात महापात्र, नारायण आईच,सचिदानन्द नायक,सोमनाथ आईच,बानीपद आईच,गोकुल नायक,लिटू आईच,माणिक दास, शीतल नायक,  चंडी चरण नायक व कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-मालुआ निवासी शिक्षक मणि शंकर दास (52) के दौरान मौत हो जाने से शनिवार शोकसभा आयोजित की गई

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा  :- मालुआ निवासी शिक्षक मणि शंकर दास (52) बारीपदा के निजी नर्सिंग होम में पिछले 13 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो जाने से शनिवार शोकसभा आयोजित की गई.बताया गया की उक्त शिक्षक पश्चिम बंगाल के मालदा में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. शोकसभा में लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया और उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. बताया गया कि उक्त शिक्षक काफी मिलनसार एवं मृदु भाषी व्यक्ति थे. मौके पर बेटी तनु दास, शिब शंकर दास, दिलीप बेरा, मलई माहिती, श्रीकांत मुंडा, तूतूल दास, आदित्य माहिती आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-खंडामौदा पंचायत मंडप के पास बनाई गई तहसील कचहरी भवन का मेन गेट टूट गया जिसे भवन के पास स्थित केसीसी संस्कृत स्कूल के एक विद्यार्थी खेलने के समय उसके चपेट में आ गया

बहरागोड़ा।संवाददाता:-देबाशीष नायक


 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत मंडप के पास बनाई गई तहसील कचहरी भवन का मेन गेट टूट गया। जिसमें कचहरी भवन के पास स्थित केसीसी संस्कृत स्कूल के एक विद्यार्थी खेलने के समय उसके चपेट में आ गया। मेन गेट टूटने के बाद विद्यार्थी के ऊपर जा गिरा।सूचना पाकर तत्काल स्कूल के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपती ने बच्चे को उठाकर बाहरागोड़ा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए बारिपदा स्थित पिआरएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रोज के तरह शनिवार को भी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का समय होते ही और स्कूल के सारे बच्चे खेलने चले गए। जिसमें खंडामौदा गांव निवासी उत्तम कालिंदी के पुत्र रास कालिंदी भी बच्चों के साथ खेल रहा था और खेल खेल में वह चारदीवारी के मेन गेट में चढ़ने की कौसिस कर रहा था तभी अचानक से गेट टूट गया और उसके ऊपर गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कचहरी भवन लगभग तीन साल पहले बनकर तैयार है परंतु इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं। शाम होते ही शरारती तत्वों द्वारा देर रात तक अड्डा बाजी किया जाता है और शराबियों का अड्डा स्थल बन चुका है। यहां हर देर रात तक जुआ भी खेला जाता है। भवन के ईद गिर्द में कोई सारे शराब की बोतलें बिखरी पड़ी है। भवन का दरबाजों के शीशे भी तोड़ दिया गया है। पहले हर रोज रात को पुलिस वाहन द्वारा दो बार गस्ती किया जाता था परंतु अब गस्ती नहीं लगने के कारण सरारती तत्वों का मन काफी हद तक बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने आग्रह किया है कि हर रोज कमसे कम दो बार पुलिस द्वारा गस्ती की जाए।

बहरागोड़ा:राष्ट्र की गौरव नागरीकों का गौरव है;कर्नल प्रभात कुमार

संवाददाता बहरागोड़ा:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा : शनिवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय के नये सभागार परिसर में प्राचार्य बालकृष्ण बेहरा की अध्यक्षता में राष्ट्र प्रथम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रूप में कर्नल प्रभात कुमार पंडा उपस्थित हुए . वहीं कार्यक्रम का शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को मानपत्र, अंग वस्त्र तथा कलाकृति प्रदान कर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात कर्नल पंडा द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें कार्यक्रम स्वागत भाषण डॉ बेहरा ने दिया.साथ ही मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र किसी भी नागरिक के जीवन में सर्वोच्च प्राथमिक होना चाहिए. देश सुरक्षित है तो नागरिक सुरक्षित रहेगा.राष्ट्र की गौरव नागरीकों का गौरव है. हमें गर्व से कहना चाहिए की हम सभी भारतीय है.साथ ही उन्होंने कहा युवा ही देश का भविष्य हैं. इसलिए युवा अंधेरे में कोई ऐसे कार्य न करें जो उजाले पर आने पर अपने आप को शर्मिंदा होना पड़े. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जुर्म करने से अधिक पाप जुर्म का प्रतिकार नहीं करना. इसलिए अपने बातों को स्पष्ट तौर पर रखें एवं गलत का विरोध करें. वहीं कार्यक्रम का संचालन B.Ed की छात्रा सोनू सोरेन ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डी. सिंह ने किया. इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे.

चाकुलिया: गौरपाड़ा मां शीतला मंदिर में शुरू हुआ तीन दिवसीय पूजा, निकला कलश यात्रा

चाकूलिए:-विश्वकर्मा सिंह


 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा स्थित मां शीतला मंदिर में शनिवार से तीन दिवसीय मां शीतला की पूजा आरंभ हुआ. इस अवसर पर कमारीगोड़ा पक्का घाट तालाब से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. तालाब से पुजारी रंजीत पोलाई माथे पर कलश लेकर मुख्य सड़क होते हुए मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित कर मां शीतला की पूजा की. पूजा करने के लिए मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा की तीन दिनों तक मंदिर परिसर में शीतला मंगल पाठ आयोजित होगा. वहीं सोमवार को मंदिर परिसर में भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर अशोक बारिक, गौतम बारिक, अमित दोलाई, धूषण बारिक, सपन पोलाई, संजीत बारिक, दिनेश बारिक, महाबीर सरदार, सुजीत पोलाई, शंभू दत्त, विशाल बेरा, विशेश्वर बेरा, करण बेरा आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: कमारीगोड़ा से पक्का घाट तालाब से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा

चाकुलिया नगर:-विश्वकर्मा सिंह 

 चाकुलिया नगर पंचायत के कमारीगोड़ा स्थित चाकुलिया टोला स्थित शीतला मंदिर में शनिवार से तीन दिवसीय शीतला पूजा धूमधाम से शुरु हुई. इस अवसर पर पक्का घाट तालाब से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा में 108 महिलाएं अपने सिर पर जल से भरा कलश लेकर यह कलश यात्रा मुख्य मार्ग से गुजरते हुए मंदिर पहुंची. इसके बाद पूजा अर्चना शुरू हुई. पुजारी प्रहलाद धल, रमेश भारती और गौर गोप ने पूजा कराई. पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और महिलाओं ने मां शीतला की पूजा की. शाम को शीतला मंगल का पाठ आयोजित हुआ. यह पाठ तीन दोनों तक चलेगा. वहीं पूजा के अंतिम दिन 24 मार्च को रात्रि 8 बजे मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन होगा. इस मौके पर शिशिर दास, निताई धल, चंदन सीट, मुन्ना भारती, जय भारती, गौतम दास, उत्तम धल, जीत धल, गोपाल नाथ, समीर सीट, पप्पू दास, राजेश खामराई, जयदेव सीट, कार्तिक सीट, अनंत सीट, मिहिर बेरा, खोकोन सीट आदि उपस्थित थे.

विधायक समीर कुमार ने विधानसभा में उत्क्रमित हाई स्कूलों में लिपिक और आदेशपाल के पदस्थापन की मांग की

विश्वकर्मा सिंह, देबाशीष नायक

 विधानसभा बजट सत्र के शून्यकाल के दौरान शनिवार को विधायक समीर मोहन्ती ने उत्क्रमित उच्च-विद्यालयों में लिपिक व आदेशपाल की नियुक्ति का मुद्दा उठाया. उन्होने कहा कि झारखण्ड में छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. परंतु इन उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिये कर्मियों की नियुक्ति नहीं हुई है. फलस्वरूप शिक्षकों को विद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्यों में उलझ कर रह जाना पड़ रहा है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है.

खरसावां प्रखंड : मईया सम्मान राशि से कही खुशी तो कही मायूसी पढ़े पूरी खबर

खरसावां: प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की राशि जिन लाभुकों के खाते में गई है,वह काफी खुशी नजर आ रही है, बड़ी संख्या में महिलाओं के खाते में हीली के पहले ही 7500 रुपया आएं हैं, वही बड़ी संख्या में ऐसी भी महिलाये है जिनके खाते में यह राशि नहीं पहुंची है ऐसी महिलाओं है मायुस दिखा रही है व चिंतित और निराश होकर पैसे न आने के वजह जानने और समाधान पाने के लिए ब्लॉक और बैंक के चक्कर काट रहे हैं, हर दिन 100 से अधिक महिलाएं प्रखंड कार्यालय और बैंक शाखाओं में पहुंचकर राशि क्रेडिट न होने की जानकारी ले रहे हैं। 

कार्यालय खुलते हैं लाभुकों महिलाएं अपने आधार नंबर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जांच कराने पहुंच रहे हैं इनमें से कोई महिलाओं को पहले इस योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन इस बार खाते में राशि न आने से वे नाराज है होली के बाद से प्रखंड कार्यालय में महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई है कोई महिलाएं दूर दराज के गांव से कठिनाइयो का सामना करते हुए मुख्यालय और बैंक पहुंच रहे हैं हफ्तों बीत जाने के बावजूद राशि न मिलने से वे परेशान है।

चाकुलिया: झामुमो ने भातकुंडा पंचायत में बैठक कर किया पंचायत समिति का गठन

चाकूलिए:-विश्वकर्मा सिंह 

 चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत में शुक्रवार को पंचायत समिति को गठन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता भृति सुंदर महतो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में उज्जल महतो, उपाध्यक्ष देव मुंडा, सचिव बबलू हेंब्रम, संगठन सचिव मिठू नायक और कोषाध्यक्ष के रूप में पिंटू प्रमाणिक को चुन किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, अजीत कुमार महतो, राम बास्के, रघुनाथ नायक, संजय दास, बिस्वजीत नायक, हरिशंकर महतो, फागू महतो, गौतम महतो, राहुल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.