संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह
विधानसभा सत्र के शून्यकाल में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने बुधवार को अग्निशमन केंद्र का मुद्दा उठाया. इस दौरान विधायक ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चाकुलिया, गुड़ाबांदा और धालभुमगढ़ प्रखंडों की बढ़ती अग्निशमन संबंधित समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की. विधायक ने कहा कि इन क्षेत्रों में एकमात्र अग्निशमन केंद्र बहरागोड़ा में स्थित है, जो अन्य क्षेत्रों से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. इससे आगजनी की घटनाओं में देरी से पहुंचने के कारण जानमाल की भारी क्षति होती है. खासकर गर्मी के मौसम में जब जंगलों में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विधायक समीर कुमार मोहंती ने सरकार से आग्रह किया है कि चाकुलिया प्रखंड में एक अतिरिक्त अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में समय पर सहायता मिल सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.