Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 19 मार्च 2025

विधानसभा सत्र के शून्यकाल में विधायक समीर कुमार मोहंती ने चाकुलिया में एक अतिरिक्त अग्निशमन केंद्र स्थापित करने का किया मांग

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह 

 विधानसभा सत्र के शून्यकाल में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने बुधवार को अग्निशमन केंद्र का मुद्दा उठाया. इस दौरान विधायक ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चाकुलिया, गुड़ाबांदा और धालभुमगढ़ प्रखंडों की बढ़ती अग्निशमन संबंधित समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की. विधायक ने कहा कि इन क्षेत्रों में एकमात्र अग्निशमन केंद्र बहरागोड़ा में स्थित है, जो अन्य क्षेत्रों से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. इससे आगजनी की घटनाओं में देरी से पहुंचने के कारण जानमाल की भारी क्षति होती है. खासकर गर्मी के मौसम में जब जंगलों में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विधायक समीर कुमार मोहंती ने सरकार से आग्रह किया है कि चाकुलिया प्रखंड में एक अतिरिक्त अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में समय पर सहायता मिल सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

मंगलवार, 18 मार्च 2025

सरायकेला इंडियन रेड क्रॉस सीसाइटी की पहली कार्यकारणी की बैठक अनुमंडल कार्यालय के सभागार में

सरायकेला: इंडियन रेड क्रॉस सीसाइटी की पहले कार्यकारणी बैठक अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आरके सिन्हा के अध्यक्षता में हुई। बैठक में रेड क्रॉस सीसाइटी को बेहतर रूप से संचालित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिए जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव पारित किए गए बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले सदस्यता अभियान चलाई जाएगी 
जिसमें स्कूल में अध्ययान वर्ग 8 से 10 वर्ग के छात्रों को जूनियर एवं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सीनियर कैटेगरी में रखते हुए उन्हें शामिल कराया जाएगा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में रक्त की कमी दूर करने के लिए सभी प्रखंडों में अलग-अलग माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के अलावे हीट वेव एवं वज्रपात की लेकर जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। 
विश्व रेड क्रॉस दिवस 8 म ई के दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक 3 माह मैं समिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दयाशंकर मिश्र, अधिवक्ता ओम प्रकाश, मनोज पासवान समेत काफी संख्या में सदस्य गण बैठक में मौजूद थे।

सरायकेला : श्री श्रीसार्वजनिक अखंड हरि संकीर्तन नेंगटासाई द्वारा आयोजित 24 प्रहार हरि संकीर्तन धुलोट के साथ हुआ समापन

सरायकेला : श्री श्रीसार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन नेंगटासाई के द्वारा आयोजित 24 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ दिनांक 18 मार्च को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन। 
संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये , इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी दिया गया। 
 विजय महतो ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा।
हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम- अजित दास गोस्वामी बड़ा रोला पुरूलिया , मुनि दास गोस्वामी तोडांग झालदा पुरूलिया , नदिया चांद गोस्वामी मालदा बाघमुण्डी पुरुलिया , भीम दास सोड़ो चिमटिया बारदाडीह ईचागढ़ , ब्रजसुन्दर गोस्वामी कुकडू सरायकेला खरसावां , बिष्णु महतो नेंगटासाई सरायकेला खरसावां , अवनी महतो नेंगटासाई सरायकेला खरसावां। 
हरि संकीर्तन को सफल बनाने में अध्यक्ष- विजय महतो , सचिव - चन्द्र मोहन महतो , कोषाध्यक्ष - तापश महतो , सदस्य - जगन्नाथ , भवेश , महादेव, देवेंद्र , प्रभास आस्तिक , राजू , लक्ष्मण , राहुल , संजीव ,गणेश ,कामेश्वर , अजय , रविंद्र , अनिल , आशीष , नगेंद्र एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।

विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां डिग्री कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षकों का पद स्थापन को मांग की


खरसावां रिपोर्ट/सुशील कुमार 
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां डिग्री कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षकों का पद स्थापन को मांग की है विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज खरसावां में मात्र दो असिस्टेंट प्रोफेसर वर्तमान समय में पदस्थापित है। 
कॉलेज में स्नातक एवं मास्टर डिग्री के पढ़ाई की व्यवस्था है परंतु शिक्षकों के अभाव के कारण स्थानीय छात्र इस कॉलेज में नामांकन लेने से कतराने लगे हैं विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आसन के माध्यम से सरकार के समक्ष यह मांग रखता हूं कि डिग्री कॉलेज खरसावां में सभी विषयों की शिक्षकों का पद स्थापन किया जाय।

विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां डिग्री कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षकों का पद स्थापन को मांग की

खरसावां/सुशील कुमार 
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां डिग्री कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षकों का पद स्थापन की मांग की है विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज खरसावां में मात्र दो असिस्टेंट प्रोफेसर वर्तमान समय में पदस्थापित है।

 कॉलेज में स्नातक एवं मास्टर डिग्री के पढ़ाई की व्यवस्था है परंतु शिक्षकों के अभाव के कारण स्थानीय छात्र इस कॉलेज में नामांकन लेने से कतराने लगे हैं विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आसन के माध्यम से सरकार के समक्ष यह मांग रखता हूं कि डिग्री कॉलेज खरसावां में सभी विषयों की शिक्षकों का पद स्थापन किया जाय।