जगन्नाथपुरी जाने वाली दर्जनों बसौ का परमिट सरायकेला होते हुए परिचालन करने का निर्गत होने के बावजूद भी एक भी बस का परिचालन सरायकेला होते हुए नहीं हो रहा है इस विषय को लेकर भाजपा के सरायकेला नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने कहा कि 
सरायकेला खरसावां की उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने परमिट जारी बसौ का परिचालन सरायकेला होते हुए कर वाने की मांग को है।