बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में मंगलवार के
प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदशर्नी का आयोजन किया गया.वहीं कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि रबीन्द्र नाथ दास, जे0एस0 एल0 पी0 एस0 के बीपीएम नियाद अहमद, उपस्थित रहे.विशिष्ट अतिथि रवींद्रनाथ दास ने कहा कि किसनों की आय दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है.
साथ ही कृषि योग्य भूमि बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में घटता जा रहा है.जिसके लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.
वहीं मुख्य अतिथि असित मिश्रा ने कहा कि प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी क्षेत्र के किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक है. लेकिन किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का लाभ उचित किसान तक नहीं पहुंच पाने पर दुःख जाहिर की, साथ ही उन्होंने कहा कि उन गरीब किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किसान मित्र तथा सखी मंडल द्वारा उचित पहचान कर सरकारी योजना का लाभ दिलाएँ .मंच का संचालन सत्यवान पैड़ा ने किया. जंहा किसान को अतिथियों के हाथों से विभिन्न प्रकार के कृषि से संबंधित औजार देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर किसान मित्र में से नगरदीप घोष,अजय महतो,तपन पैरा, समरेश सिंह,समीर कुमार बारिक, सुवेंदु मंडल,आशुतोष कुइला,देविकाराय,मंजुला पलेइ,
एटीएम दीपक नायक लकी साव समेत अनेक किसान मित्र मौजूद थे.