Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

ओड़िआ भाषा शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर उत्कल सम्मिलनी का कार्यशाला सह विचार-विनिमय कार्यक्रम संपन्न

उत्कल सम्मिलनी केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ अदेत्य कुमार पात्रा के अगुवाई में एक दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल झारखंड के पुर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न ओड़िआ विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों शिक्षिकाओं साथ एक कार्यशाला सह विचारों का विनिमय का कार्यक्रम किया गया। उनके साथ उत्कल सम्मिलनी केन्द्रीय समिति के कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्रा सामिल थे।
पहला कार्यशाला सह विचारों का आदान-प्रदान दिनांक 26/02/2025 को बहरागोड़ा के पंचायत भवन में झारखंड के भुतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दीनेश षाड़ंगी के अध्यक्षता में किया गया गया। इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा प्रखंड के 29 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
दुसरी कार्यशाला सह विचारों का आदान-प्रदान जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी ओड़िया विद्यालय में उत्कल सम्मिलनी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र नाथ सत्पथी के अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन सम्मिलनी के सचिव प्रदीप कुमार दास ने किया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर एवं पोटका प्रखंड के 25 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

श्री अदेत्य पात्रा ने ओड़िआ भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते कहा कि स्थानीय स्तर पर ओड़िआ शिक्षा से होने वाले लाभ के बारे लोगों को समझाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों को ओड़िआ शिक्षा प्रदान कराने पर जोर दे। बच्चों को किस तरह सरल उपाय से शिक्षा प्रदान करना चाहिए जिससे बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने किसी तरह का कठिनाइ ना हो उसका मुलमंत्र समझाया गया। 
इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन टुइलाडुंगरी ओड़िआ विद्यालय के सचिव अश्विनी मथान ने की। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने ने सम्मिलनी के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार दास, सह सचिव रामचंद्र सोरेन, पर्यवेक्षक जयराम दासपात्रा तथा बसंत कुमार बास्के, राजकिशोर साहु, दीबाकर महाराणा, शरत पाटशाणी, अटल बिहारी महांती, गोबिंद स्वांई बसंत श्रीचंद आदि सदस्यों का काफी योगदान रहा।

कालीबाड़ी जगन्नाथपुर में 201 महिलाओं द्वारा कलशयात्रा एवं संकीर्तन का आयोजन

श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिति कालीबाड़ी जगन्नाथपुर के द्वारा 24 प्रहर श्री श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ का आयोजन।
   26 फरवरी 2025 को कालीबाड़ी जगन्नाथपुर से गाजे बाजे के साथ 201 महिलाओं कलश लेकर बागबेड़ा बाडौदा घाट गये। वहां पर पंडित ने वैदिक मंत्र उच्चारण कर कलश में जल भरकर 201 महिलाओं कलश लेकर गाजे बाजे के साथ झूमते हुए कालीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचे , वहां पर पंडित ने पूजा अर्चना कर सभी कलशों को स्थापित किया। इस दौरान भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हुए सुख शांति वह समृद्धि की कामना की।
 इस अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिति कालीबाड़ी जगन्नाथपुर के द्वारा चौबिस प्रहर श्री श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ का आयोजन किया गया। एक मार्च 2025 को भव्य धूलोट गांव परिभ्रमण व महंत विदाय के साथ संकीर्तन का विधिवत समापन होगा। 

हरि नाम संकीर्तन में योगदान देने वाले संकीर्तन मंडली - श्री धरणीधर दास मगदमपुर जुगसलाई , नित्यानंद महिला संप्रदाय मेदिनीपुर , श्रीमती भानु दुलाई महिला संप्रदाय सारंगा बांकुड़ा , श्री श्री गौरांगो महाप्रभु संकीर्तन पुरुलिया , विवेक ठाकुर पुरुलिया 
इस दौरान कमेटी की ओर से सभी भक्तों को प्रसाद एवं चाय की व्यवस्था किया गया।

पूजा सह संकीर्तन को सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष फलेश्वर प्रजापति , उपाध्यक्ष गणेश चंद्र महतो , महावीर गोराई, निताई चंद्र गोराई , महासचिव - मंगल सिंह , सचिव - ललिन्द महतो ,पवन कुमार गोप, गोपन हासदा , संगठन सचिव - मुकुल महतो , पंकज साहू ,कोषाध्य - मधुसूदन प्रजापति , राजू पात्रो ,सदस्य - मथुरा प्रसाद गोराई ,मंटू सिंह , पंकज साहू , मधुसूदन पात्रो , राजू पात्रो ,गणेश महतो , महावीर गोरीई , कालीचरण प्रजापति , राजेश प्रमाणिक एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान।

महालिमोरूप के धातकिडीह में महाशिवरात्रि पर निकली शिव पार्वती विवाह की मनोरम झांकी

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत धातकीडीह (महालिमोरूप) गाँव स्थित शिव मन्दिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को जलाभिषेक करने के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक शिव पूजा व मन्दिर समिति धातकीडीह ( महालिमोरूप) के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव भगवान शिव व पार्वती विवाह को लेकर धातकीडीह शिव मन्दिर परिसर से शिव बारात की झांकी निकाली गई. 
आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य सुनील कुमार मंडल ने बताया कि बरात की झांकी में शामिल प्राणी जगत के विभिन्न स्वरूप ने श्रद्धालुओं को आस्था में डूबो दिया. देवी देवताओं, ऋषि मुनियों, महात्माओं के साथ वन्य प्राणी वाला यह झांकी पौराणिक धार्मिक अवधारणाओं को गति देने के साथ साथ अलौकिक समां बांधने में सफल हुआ. समाजसेवियों व श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से झांकी को धार्मिक ध्वज शिव पताका दिखा कर शिव मंदिर परिसर से रवाना किया. शिव बारात झांकी पूरे गांवों की यात्रा के बाद देर रात्रि पुनः महादेव मंदिर पहुंच भजन संकीर्तन में तल्लीन हो गया. बुधवार की रात्रि मंदिर परिसर में बनाये गये विवाह मंडप में शिव- पार्वती विवाह की अद्भुत प्रस्तुति सम्पन्न हुई. जहां पं चितरंजन शर्मा द्वारा वैदिक रीति के अनुसार विवाह कराया गया. झांकी में बैल, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे । 
शिव बरात की झांकी धातकीडीह गांव का भ्रमण करते शिव पार्वती विवाह के पौराणिक दृश्य को भक्तों के हृदय में तरोताजा करने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को पंख लगाने में सफल रहा।मांगलिक गीतों के बीच नर नारी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथ पर सवार भोलेनाथ की आरती की. इस दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव के घोष से गुंजायमान हो उठा. झांकी के दौरान बनें शिव पार्वती को जनसहयोग से विवाह संबंधी उपहार दिए गए। 
शिवपार्वती विवाह की झांकी व शोभायात्रा में धातकिडीह व आस पास गाँव के मधुसुदन मंडल, मनु मंडल, धनु मंडल, सत्य मंडल, अशोक महतो, नागेश्वर प्रधान, जगतकिशोर प्रधान, घासीनाथ प्रधान,हेमसागर प्रधान, समेत श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। समिति द्वारा भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री सार्वजनिक शिव मन्दिर पूजा समिति सुनील मंडल, तपन कुमार मंडल, तापस शर्मा, दिलीप मंडल, सूरज , रूपक, रमेश, नरेश, सचिन , बचन , आशीष , हिमांशु , संजीत , बिनेश , अंशु , मानस, शिवा , प्रकाश , लालटू , आयुष,राज, कँहेया मंडल, बबलू महतो, बुद्धेश्वर् दास, अश्वनी नायक, हाबु नायक, आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

चांडिल बाजार में जंगली हाथी का आतंक, नगरवासियों में दहशत I

 चांडिल बाजार में बीती रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे नगरवासियों में दहशत का माहौल बन गया। तड़के करीब 3 बजे हाथी ने रुचाप, दुर्गा मंदिर, मस्जिद मोहल्ला, विवेकानंद गली, डैम रोड समेत कई इलाकों में तोड़फोड़ की।
हाथी ने एक ओमनी वैन का शीशा तोड़ दिया और गुरुचरण किस्कू की जनवितरण प्रणाली की दुकान में घुसकर चावल व अन्य अनाज को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, एक खाद्य दुकान का शटर क्षतिग्रस्त कर दिया, ग्रिल गेट तोड़ दिया और आम-अमरूद के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया। खेतों में लगी गरमा धान और सब्जियों की फसल भी रौंद दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब पांच महीने पहले भी एक जंगली हाथी ने चांडिल बाजार के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया था और भारी नुकसान पहुंचाया था।
वन पाल रमन कुमार ने बताया कि हाथी भगाओ दस्ता चांडिल से नजदीक सिकली बस्ती के समीप स्थित पहाड़ी के जगल में विचरण कर रहे जंगली हाथी भगाने के प्रयास में लगा हुआ है.