Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन I

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की ड्रीम प्रोजेक्ट कांदरबेड़ा को सोनारी जमशेदपुर से जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी फोरलेन का कार्य चल रहा है उसमें काम किया मजदूरों को तीन महीने से मजदूरी नहीं मिलने के कारण विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन सड़क पर उतर आए।
मंगलवार को उन्होंने सभी पीड़ित मिस्त्री एवं मजदूरों के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया और कार्यदायी संस्था लीडिंग कंस्ट्रक्शन के अभियंता के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराने की चेतावनी दी। बाबूराम सोरेन ने कहा कि यदि 5 दिनों के अंदर 27 मजदूरों की बकाया मजदूरी राशि 89,700 रुपये का भुगतान नहीं किया गया तो लीडिंग कंस्ट्रक्शन के अभियंता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि दिसंबर से अब तक तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन मजदूरों को उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिली है। बाबूराम सोरेन ने कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को वे उपायुक्त एवं श्रम अधीक्षक से मुलाकात करेंगे और उन्हें स्थिति की पूरी जानकारी देंगे ताकि मजदूरों को जल्द से जल्द उनका मेहनताना मिल सके।
 


मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

अज्ञात वाहन ने बाइक चालकों की मारी टक्कर मौके पोर मौत जाने पूरी बात ?

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र को बरसोल थाना क्षेत्र मे मंगलवार को एन एच 49 पर दारिशोल फ्लाईओवर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई.सूत्रों से मिली जानकारी कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत मालकुंडा गांव के गणेश्वर नायक (35) अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुर्गी लाने के लिए पश्चिम बंगाल के फेको बाजार गए थे.
 वहां से लौटते समय किसी अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मारने पर बुरी तरह से घायल हो गया था .वहीं पुलिस को सुचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. जिसके पश्चात पुलिस ने परिजनों को सूचित कर अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.बताया गया की मृतक के माता-पिता मुंबई में काम करते हैं.मृतक घर का इकलौता बेटा था.उधर मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

CM की पहल, टूटे अरमानों के बीच उम्मीद की रोशनी I

 तेलंगाना के अंधेरी सुरंग में चार झारखंडी श्रमिक फंसे हैं, घबराये हुये, उम्मीद और अनिश्चितता के बीच झूलते घरवालों की बेचैन आंखें किसी चमत्कार की राह देख रही हैं। इस संकट की घड़ी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन के आदेश पर गुमला जिला प्रशासन के अधिकारी श्रमिकों के परिजनों को लेकर तेलंगाना रवाना हो चुके हैं। बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से चार परिवारों के सदस्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निकल पड़े। उधर, श्रम विभाग के अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाये हुये हैं।
सुरंग में फंसी जिंदगी
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले की श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में कुल आठ श्रमिक फंसे हैं, इसमें झारखंड के चार लोग हैं, वहीं, यूपी के दो, एक पंजाब के और एक जम्मू-कश्मीर के हैं। NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी है। झारखंड का प्रवासी नियंत्रण कक्ष लगातार तेलंगाना प्रशासन और श्रमिकों से संपर्क में है। हर बीतते पल के साथ बचाव दल की कोशिशें तेज हो रही हैं। उम्मीदों का दीप जल रहा है, बस अब एक अच्छी खबर का इंतजार है।

रांची में भूकंप से हिली धरती, जान माल की क्षति नहीं I

बता दें कि सुबह सुबह भूकंप के झटके बंगाल और ओडिशा में देखने को मिला था। इसकी तीव्रता 5.5 बतायी जा रही है। इससे पहले रात के वक्त दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किया गया है
रांची में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। घटना सुबह 5.45 से 6 बजे की है। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी बताया जा रहा है। डोरंडा के रहमत कॉलोनी में लोगों ने इस झटके को महसूस किया है। हालांकि, अभी तक इसकी तीव्रता से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन विभाग जल्द ही इस पर जानकारी देगा।
बता दें कि सुबह सुबह भूकंप के झटके बंगाल और ओडिशा में देखने को मिला था। इसकी तीव्रता 5.5 बतायी जा रही है। इससे पहले रात के वक्त दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किया गया है। बता दें कि रांची के अलावा कोलकाता और ओडिशा के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को तेजी से झटका महसूस हुआ। ओडिशा में भूकंप की तीव्रता 5.1 थी।
भूकंप क्यों और कैसे आता है?
वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्वीे की संरचना को समझना होगा। पृथ्वीे टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं।
कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं। बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यारदा दबाव पड़ने पर ये प्ले ट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ताट खोजती है। जब इससे डिस्ट र्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है।
कैसे मापी जाती है तीव्रता?
भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। रिक्टंर स्केइल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। ये स्केकल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है।

पेंशनधारियों ने 3.5 करोड़ रुपये किये दान, तो हुआ पंच मंदिर का जीर्णोद्धार I

बगोदर प्रखंड के बेको गांव में साढ़े तीन करोड़ की लागत से पंच शिव मंदिर बनकर तैयार है. यह मंदिर बुजुर्ग पेंशनधारियों के द्वारा इलाका के लोगों को एक सौगात के रूप में दी है. करीब एक सौ साल पुराने जर्जर हो चुके उक्त मंदिर को बुजुर्ग पेंशनधारियों ने अपनी पेंशन की राशि से बेको गांव में एक विशाल पंच शिव मंदिर को बनाया है ताकि यहां आने वाली पीढ़ी के लिए यह मंदिर एक आस्था का प्रतीक बने.
13 वर्षों में पूर्ण हुआ काम
पेंशनधारियों ने किया श्रमदान
बगोदर प्रखंड के बेको गांव में साढ़े तीन करोड़ की लागत से पंच शिव मंदिर बनकर तैयार है. यह मंदिर बुजुर्ग पेंशनधारियों के द्वारा इलाका के लोगों को एक सौगात के रूप में दी है. करीब एक सौ साल पुराने जर्जर हो चुके उक्त मंदिर को बुजुर्ग पेंशनधारियों ने अपनी पेंशन की राशि से बेको गांव में एक विशाल पंच शिव मंदिर को बनाया है ताकि यहां आने वाली पीढ़ी के लिए यह मंदिर एक आस्था का प्रतीक बने. सनद हो कि बेको पूर्वी में एक सौ साल पुरानी पंच शिव मंदिर की स्थिति जर्जर हो चुकी थी. इसे देखते हुए सेवानिवृत्त पेंशनधारियों ने चिंता जताते हुए नये सिरे से मंदिर बनाने का निर्णय लिया. पहले 12 लाख रुपये की लागत से मंदिर की चहारदीवारी करायी. इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों के साथ राय मशविरा कर सभी से सहयोग की अपील की गयी. सेवानिवृत हुए दो पंचायत के सभी विभागों के पेंशनधारियों ने अपनी जीवन को इस मंदिर के लिए न सिर्फ अपनी पेंशन की राशि ही भेंट की. बल्कि अपना जीवन का एक एक समय भी न्योछावर कर दिया.
2012 में शुरू हुआ जीर्णोद्धार कार्य
पेंशनधारी योधी साव ने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए सबसे पहले वर्ष 2012 में चहारदीवारी बनायी गयी. बेको पूर्वी और बेको पश्चिमी गांव के सभी बुजुर्ग पेंशनधारी (बूढ़ा) समाज के द्वारा गांव में जितने पेंशनधारी थे. सभी ने पांच हजार रुपये हर घर से जमा किया गया. उसके बाद फिर हमलोगों ने इसके निर्माण कार्य धीरे-धीरे शुरू किया. इसके बाद बैठक कर पेंशनधारियों ने निर्णय लिया कि हर पेंशनधारी जो अपनी पेंशन की राशि की पांच सौ रुपये प्रति माह जमा करेंगे. इस तरह से भी उक्त मंदिर को बनाने में सहयोग किया गया. फिर उसके बाद हमलोगों पेंशनधारियों ने सभी को एक ड्यूटी के तहत मंदिर के गेट के बाहर आने-जाने वाले छोटे, बड़े वाहनों से हर दिन तक इच्छा अनुसार कोष संग्रह करने का काम भी किया और धीरे- धीरे करीब 13 साल में मंदिर का निर्माण पूर्ण कराया गया है. आज मंदिर परिसर में भगवान शंकर समेत हनुमान जी की भी प्रतिमा हैं. हजारीबाग में अवस्थित पंच मंदिर के नक्शे पर बनाया गया है. रिटायर शिक्षक भुनेश्वर महतो ने बताया कि पहले यहां पुराना मंदिर हुआ करता था जो पूरी तरह जर्जर हो गया था. सहायक अध्यापक हीरामन महतो बताते हैं कि मंदिर को पूरा करने का पेंशनधारियों में जज्बा ऐसा था कि अपने घर से समय पर एक ड्यूटी की तरह निकल जाते थे. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने भी पेंशनधारियों के इस प्रयास की सराहना की है.
इन पेंशनधारियों का रहा सहयोग
पेंशनधारियों में मनोहर यादव, लीलो यादव, खेलो साव, छोटन साव, बुधन रजक, हिरामन साव, प्रेम महतो, भूनेश्वर महतो, सरजू महतो, घनश्याम सिंह, सुखदेव साहु, जोधो साव, मनोहर प्रसाद यादव, लाखो महतो, बालगोविंद यादव, गणेश यादव, बलदेव ठाकुर, दशरथ महतो, प्रेम महतो, बोधी साव, टेकलाल महतो, रघुनंदन दास, खेमलाल महतो, गोवर्धन महतो, गोपी महतो, जीवलाल महतो, सरयू महतो ने सराहनीय भूमिका निभायी.
(गौरव कुमार, बगोदर)

इस साल भी नहीं होगी जनगणना, एनपीआर पर भी संदेह, बजट आवंटन में भारी कटौती I

 भारत में दस-वर्षीय जनगणना 2025 में भी आयोजित होने की संभावना कम दिखाई दे रही है, क्योंकि शनिवार को पेश किए गए आम बजट में इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए केवल 574.80 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर 2019 को भारत की 2021 की जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उस समय जनगणना पर अनुमानित 8,754.23 करोड़ रुपये और एनपीआर पर 3,941.35 करोड़ रुपये खर्च होने की योजना थी।
इसका पहला चरण, यानी हाउस लिस्टिंग और एनपीआर अपडेट का कार्य, पहली अप्रैल से 30 सितंबर 2020 के बीच पूरा किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। तब से लेकर अब तक सरकार ने जनगणना के नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। 2025-26 के बजट में जनगणना, सर्वेक्षण और सांख्यिकी/रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) के लिए केवल 574.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि 2021-22 के बजट की तुलना में काफी कम है, जब 3,768 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। 2024-25 में भी इस मद में 572 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

साग-भात और साग-रोटी खाने का मजा ही कुछ और है, जानना है तो जरा समझिए I

 भारत जैसे देश में सांस्कृतिक रूप से जो विविधता भाषा और वेशभूषा को लेकर देखने को मिलती है, वैसा ही कुछ खान-पान को लेकर भी परिलक्षित होता है। अलग-अलग क्षेत्र में खान-पान की अलग-अलग विशेषताएं अन्य जगहों पर भी प्रभाव डालती हैं। मौसम के अनुसार खानपान में भी बदलाव देखा जाता है। जाड़े के समय में हम तरह-तरह के कुछ अलग-अलग खाते हैं। इस सीजन में खेतों में सरसों और चना का साग खूब होता है और जहां होता है, वहां के लोग चावल और रोटी के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं। बिहार उत्तर प्रदेश को देखिए तो साग-भात खाने की रुचि दिखती है, तो पंजाब में साग-रोटी की रुचि। आज जानते हैं कुछ सागों के बारे में।
पंजाब में रोटी-साग का प्रचलन

कहा जाता है कि सरसों का साग पंजाब की बेहद रुचिकर डिश है और ठंड के दिनों में हर घर में बनती है। इस मौसम में भारत के अलग-अलग राज्यों में कई तरह के अलग-अलग पारंपरिक साग बनाए जाते हैं। इस डिश को सरसों के साग और कुछ मसालों का उपयोग करके बनाया जाता है। इसे बनाते समय पालक और बथुआ भी डाला जाता है।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा का की अलग रुचि
जानकार बताते हैं कि ओडिशा में लोग गुंडी साग बड़े चाव से खाते हैं। इस साग को गुंडी के पत्तों की मदद से बनाया जाता है। गुंडी के पत्तों को पारंपरिक ओडिशा के मसालों के साथ पकाया जाता है। साई भाजी दाल, सब्जियों और पालक और अन्य साग का एक बैलेंस है। इसे बनाते समय मौसमी साग जैसे मेथी के पत्ते, डिल और ताजा पालक आदि का इस्तेमाल किया जाता है। उबालने पर, चने की दाल प्रोटीन और क्रीमी टेक्सचर देती है। टमाटर, गाजर और आलू जैसी सब्जियां इस डिश के पोषक तत्वों को बढ़ाती है। लाल साग भाजा विशेष रूप में पश्चिम बंगाल में खाया जाता है। इसे अमरनाथ के पत्ते यानी लाल साग की मदद से तैयार किया जाता है। स्वादिष्ट ही नहीं अत्यंत पौष्टिक भी होता है।

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू, आ, चली आ I

मुंबई की माया नगरी में अपने-अपने समय में अभिनेताओं ने अपने-अपने तरीके से झंडा गड़ा। लेकिन, राजेश खन्ना ने जैसी पापुलैरिटी हासिल की, वह कहीं और बहुत कम देखने को मिलती है। राज कपूर, दिलीप कुमार और देवानंद के जमाने के बाद एक लंबे समय तक फिल्मी दुनिया में राजेश खन्ना ने राज किया। अपने समय में अमिताभ बच्चन की क्रांतिकारी छवि कुछ और थी और राजेश खन्ना की कुछ और। आनंद और नमक हराम जैसी फिल्मों में राजेश खन्ना ने यह दिखाया कि वह एक अलग किस्म की कला का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अमिताभ बच्चन में नहीं हो सकता। राजेश खन्ना को आज भी उनके निधन के कई वर्षों के बाद काका के नाम से ही जाना जाता है। आराधना फिल्म कब गीत याद कीजिए मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू, आ, चली आ। 
46 साल का अद्भुत फिल्मी करियर
कहा जाता है कि उनकी अदाकारी, स्टारडम और फैंस की दीवानगी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिया। लोग आज भी उनकी फिल्मों और शानदार अभिनय को याद करते है। राजेश खन्ना के नाम 6 बड़े ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनमें से कुछ को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। करियर की शुरुआत 1966 में फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी। अपने 46 साल के करियर में उन्होंने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फैंस आज भी उनको प्यार से ‘काका’ ही बुलाते हैं।
7 वर्षों का स्टारडम
याद कीजिए, 1969 से 1976 के बीच राजेश खन्ना का स्टारडम अपने चरम पर था। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग उनकी गाड़ी से उड़ी धूल को तक चूम लेते थे। कई फीमेल फैंस उन्हें अपने खून से चिट्ठियां लिखती थीं।
बताया जाता है कि राजेश खन्ना ने 1969 से 1987 तक बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेता का खिताब अपने नाम किया है। 1980 से 1987 तक उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर ये रिकॉर्ड बनाए रखा। ‘आराधना’ की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 4.5 लाख रुपये कर दी थी, जो उस दौर में एक बड़ी रकम मानी जाती थी।
4 गोल्डन जुबली फिल्में
यह रिकॉर्ड है कि हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में 74 गोल्डन जुबली हिट और 22 सिल्वर जुबली हिट फिल्में दीं। गोल्डन जुबली फिल्मों में ‘आराधना’, ‘आनंद’, ‘अमर प्रेम’, ‘कटी पतंग’, ‘सफर’ और सिल्वर जुबली हिट में ‘डोली’, ‘इत्तेफाक’ और ‘छोटी बहू’ जैसी शानदार फिल्मों के नाम शामिल है।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर पुलिस सख्त, थाना परिसर में आपात बैठक आयोजित।

 बहरागोड़ा थाना परिसर में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर सोमवार को एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक ने की, जिसमें थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा सहित शांति समिति के कई सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।हाल ही में बकरी चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जिसके चलते चाकुलिया थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों की मॉब लिंचिंग के दौरान हत्या कर दी गई। 
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बैठक में स्पष्ट संदेश दिया गया कि कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने लोगों से किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को देने की अपील की और कहा कि "किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद लें, अफवाहों पर ध्यान न दें।"
मॉब लिंचिंग रोकने के लिए पुलिस की कड़ी हिदायत
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने समुदाय के लोगों को जागरूक करने, संयम बनाए रखने और कानून का सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया गया कि
कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
स्वयं न्याय करने के बजाय कानूनी प्रक्रिया का पालन करें।
सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहों से बचें।
 गांवों और कस्बों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख लोग
इस अहम बैठक में स्वपन कुमार महतो, आदित्य प्रधान, अमृतांशु पाल, तपन कुमार ओझा, तरुण कुमार मिश्रा, तापस महापात्र, भूपति नायक, तड़ित मुंडा, राम मुर्मू, अभिजीत जाना, चैतन्य सिंह मुंडा, सुमित माइती समेत शांति समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की हिंसा और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बहरागोड़ा के अस्पताल में सोमबार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया

बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की गई और उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शिविर के दौरान मानसिक रोग, नेत्र रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञों ने दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की और उनकी आवश्यक चिकित्सकीय जरूरतों को समझा। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश हेंब्रम 34 व्यक्तियों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार मुरमू 27 व्यक्तियों की किया जांच.हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी निरुपमा टोपनो 62 व्यक्तियों की किया जांच. इसी शिबिर में 100 से ज्यादा मरीज का इलाज किया गया. 
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि दिव्यांग व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं और प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।इस आयोजन से 
दिव्यांगजनों को बड़ी राहत मिली और वे सरकार की सहायता योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र बन सके।