Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

भाजपा सरायकेला खरसवाँ के द्वारा केंद्रीय बजट 2025 पर परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न

आज खरसवाँ स्थित काली मंदिर परिसर के सभागार में भाजपा सरायकेला खरसवाँ के द्वारा केंद्रीय बजट 2025 पर परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम हिंदू हृदय सम्राट बार शिवाजी और आरएसएस के गुरु गोलवलकर जी के जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नेता श्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में बजट को समझाया उन्होंने कहा जैसे हम अपने घर का बजट बनाते है उसी तरह केंद्र या राज्य सरकार अपना बजट बनाती है ।
सरकार जितना टैक्स और अन्य संसाधनों से कमाती है उतना ही वह खर्च कर सकती है ।
सरकार अपने खर्चे में आम नागरिकों को ज़्यादा फ़ायदा कैसे मिले इसका ध्यान रखती है ।
इस बार सरकार ने अंत्योदय के लक्ष्य को सामने रखकर किसान,महिलावों,छात्रों और गरीबों को केंद्र में रखा है ।
भारत सरकार ने झारखंड में नल,जल योजना को जारी रखा है ।
छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल में सिट बढ़ाये गए है, स्व रोज़गार के लिए धन का आवंटन किया गया है ।उन्होंने कहा केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों में अनेक योजनाएं चलाई जाती है जिसे हमे लोगो को बताना है ।
सरकार अगर कमाई से ज़्यादा खर्च का वादा अपने चुनावी फ़ायदे की ख़ातिर कर दे तो वही हाल होगा जो वर्तमान में अपने झारखण्ड में हो रहा है, मइयाँ सम्मान की राशि की बात तो छोड़िये वृद्धा और विकलांग पेंशन तक नहीं दे पा रही है । आज राज्य में जो भी वृद्धा पेंशन योजना चल रही वह केंद्र के पैसे से चल रही है । केंद्र सरकार आज तक गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है ।
उन्होंने कहा मुझे इस बात की खुशी है की अपने गांव के भाई बहनो के बीच बजट के बातों को रखने का अवसर मिला ।बजट पर चर्चा का उद्देश्य गांव गांव में जागरूकता फैले ।
अपने स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा सरकार ने मध्यम वर्ग का ध्यान रखते हुए 12 लाख तक के कमाई में टैक्स छूट दिया है, उन्होंने कहा आज प्रदेश में सारे बिकाश के कार्य रुक गए है ।
तत्पश्चात जिला परिषद के चेयरमैन सोनाराम बोदरा ने बजट पर अपने बिचार रहे साथ ही उन्होंने महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मंच का संचालन जिला के उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लाल सिंह सोय ने किया ।
आज के संपन्न हुये कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष बिजय महतो, रामनाथ महतो, रितिका मुखी, शंभु पति, गोवर्धन नायक, कविता दास, बिश्वजीत प्रधान, प्रदीप सिंहदेव, नयन नायक, होपना सोरेन, प्रशांत महतो, बिस्कंठ प्रधान सूर्या देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बाबा विश्वनाथ दरबार में पहुंचे सात लाख से अधिक श्रद्धालु, दर्शन के लिए लगी दो KM लंबी लाइन I

 श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या रिकार्ड पार कर रही है। फाल्गुन के प्रथम सोमवार को बाबा दरबार में भारी भीड़ उमड़ी। रात नौ बजे तक ही 5,69,235 श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर लिया था। यह संख्या इसी समय के सापेक्ष तीन दिनों में सर्वाधिक रही। रात एक बजे मंदिर बंद होने तक सवा सात लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर चुके थे।
मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर और घाटों की ओर भी दो किमी से अधिक लंबी कतार हर ओर थी। श्रद्धालुओं के अविरल जनप्रवाह के चलते शहर में हर ओर पूरे दिन से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। गोदौलिया से दशाश्वमेध, गोदोलिया से सोनारपुरा, रामापुरा, मैदागिन से बाबा दरबार व बाबा कालभैरव मंदिर से मैदागिन तक भक्ताें की अटूट दोहरी कतार लगातार बनी हुई थी।
मंदिर प्रशासन ने वृद्धजनों को कराया सुगम दर्शन, बाल श्रद्धालुओं में बांटे फल, चाकलेट 
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कई वृद्ध भक्तों से बातचीत कर उनसे व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया तो कतारों में वृद्धजनों व गोद में बच्चे लिए अभिभावकों के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। मंदिर न्यास की ओर से धाम में आए बाल भक्तों को महादेव के आशीर्वाद रूपी चाकलेट, फलों के रस बांटने का क्रम जारी रहा।

पलामू में सख्त प्रशासन: समय पर नहीं पहुंचे 500 अधिकारी-कर्मचारी, डीसी ने रोका वेतन!

झारखंड के पलामू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिलाधिकारी शशि रंजन ने एक सख्त कदम उठाते हुए जिले के 149 चिकित्सकों, एक दर्जन से अधिक BDO और CO समेत करीब 500 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई समय पर कार्यालय में उपस्थित न होने के कारण की गई है। 
बताया जा रहा है कि DC शशि रंजन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे सुबह 10:40 बजे तक कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद कार्यालय बंद होने के समय 5:00 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इसके साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया था। वेतन की प्रक्रिया भी केवल बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर की जानी थी।लेकिन जब जांच के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस के समय का मिलान किया गया। तो उसमें पाया गया कि कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं की। इस कारण उनका वेतन रोका गया है।
Strict Action in Palamu: Salaries of 500 Officials and Employees Stopped for Late Attendance!
A big news is coming from Palamu, Jharkhand. Here District Magistrate Shashi Ranjan has taken a strict step and stopped the salary of about 500 officers and employees including 149 doctors, more than a dozen BDOs and COs of the district. This action has been taken due to not being present in the office on time.
It is being told that DC Shashi Ranjan had given clear instructions to all the officers and employees to reach the office by 10:40 am. After this, mark your attendance by 5:00 pm at the time of office closing. Along with this, biometric attendance was made mandatory. The process of salary was also to be done only on the basis of biometric attendance. But when the time of biometric attendance was matched during the investigation. So it was found that many officers and employees did not mark their attendance in the office at the prescribed time. Due to this their salary has been stopped.

चक्रवाती तूफान की दस्तक! 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट I

 देशभर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. आज (18 फरवरी) की रात में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस मौसमी तंत्र के प्रभाव के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. 18 से 23 फरवरी तक देश के 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल नार्थ पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर सक्रिय है. दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी एक चक्रवाती प्रणाली बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर असम में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. 19 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा. इन मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कई राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 फरवरी तक और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों 19 और 20 फरवरी को बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल यानी बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 24 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री का इजाफे का अनुमान
उत्तर पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने संभावना कम है. तीसरे दिन तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि उसके बाद के दो दिनों में तापमान में फिर दो से तीन डिग्री का इजाफा देखने को मिल सकता है. देश के अन्य स्थानों में अगले 4 से पांच दिनों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
कई राज्यों में तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. 18 और 19 फरवरी को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

कितने करोड़ के मालिक हैं सलमान खान, सिकंदर से बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेंगे रिकॉर्ड I

सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है. आइये जानते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं भाईजान.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही सिकंदर से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर की फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. भाईजान बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में गिने जाते हैं और उन्होंने तीन दशकों में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. आइये एक नजर डालते हैं उनके नेटवर्थ पर.
कितने करोड़ के मालिक हैं सलमान खान
फोब्स के मुताबिक, हिट फिल्मों से भरे करियर में सलमान खान की कुल संपत्ति 2,900 करोड़ के करीब है. अभिनेता एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग 100 करोड़ चार्ज करते हैं, इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. इससे पहले, फोर्ब्स ने 2015 और 2018 दोनों में सलमान खान को दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में स्थान दिया था.
फिल्मों के अलावा यहां से कमाई करते हैं सलमान खान फिल्मों के अलावा सलमान खान बीइंग ह्यूमन ब्रांड के मालिक भी हैं. एक्टर ने इसे साल 2013 में लॉन्च किया था. इसके अलावा साल 2020 में बीइंग स्ट्रॉन्ग के फिटनेस टूल्स भी आने लगे. भाईजान का प्रोडक्शन बैनर भी है. वह वर्तमान में मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट में रहते हैं. कथित तौर पर इस संपत्ति की कीमत 100-150 करोड़ आंकी गई है. इसके अलावा उनके पास महाराष्ट्र के पनवेल में अर्पिता फार्म्स नाम से 150 एकड़ का फार्महाउस भी है.
इन कारों के मालिक हैं सलमान खान
अभिनेता के पास लक्जरी कारों और मोटरबाइकों का बेहतरीन कलेक्शन है. जिसमें ऑडी ए8एल, ऑडी आरएस7, रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, मर्सिडीज एस क्लास और पोर्श केयेन टर्बो शामिल हैं.

राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ करने को हो जाएं तैयार, मैडॉक की अगली फिल्म का टीजर आउट I

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर जारी हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा कर रहे हैं, जो 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
राजकुमार राव एक बार फिर अपने पसंदीदा कॉमेडी जॉनर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं. इस बीच उनकी किसी भी गलती के लिए ‘भूल चूक माफ’ कर दीजियेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजकुमार ने अपनी नई कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ऐलान एक टीजर के साथ कर दिया है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इसमें उनका साथ बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी दे रही हैं. करण शर्मा की निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में आइए फिल्म की कहानी पर एक नजर डालते हैं.
यहां देखें ‘भूल चूक माफ’ का मजेदार टीजर-
टाइम लूप में फंसे राजकुमार राव
मैडॉक ने अपनी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है, जिसके नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘दिन है उन्नीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर यह है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को इन सिनेमा, तब तक भूल चूक माफ हो. इस टीजर की शुरुआत वामिका गब्बी और राजकुमार राव के किरदारों की शादी तय होने से होती है. शादी की तारीख परिवारों की सहमति से 30 रखी जाती है. इसके बाद फिर शादी की रस्में शुरू होती हैं, लेकिन जब हल्दी की रात गुजरती है, तब अगली सुबह फिर घरवाले हल्दी के रस्म की तयारी कर रहे होते हैं. इसपर राजकुमार राव को कुछ समझ नहीं आता है कि आखिर 29 तारीख बार-बार क्यों रिपीट हो रहा है. ऐसे में फिल्म की कहानी इसी टाइम लूप के इर्द-गिर्द घूमेगी.
इस दिन होगी रिलीज फिल्म
भूल चूक माफ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ क्लैश करेगी. ‘भूल चुक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा और प्रोड्यूस दिनेश विजन कर रहे हैं.

यह मृत्यु कुंभ है’, महाकुंभ पर लालू के बाद अब ममता बनर्जी का विवादित बयान I

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है. हाल में हुए भगदड़ की घटना को लेकर ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा. उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए यह भी कहा कि कुंभ में वीआईपी लोगों को खास सुविधा दी जा रही है. वहीं, गरीब और आम लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. बता दें, इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है. कुंभ फालतू है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा
महाकुंभ 2025 पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह ‘मृत्यु कुंभ’ है. “मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. अमीर, वीआईपी के लिए 1 लाख रुपये तक के शिविर उपलब्ध हैं. गरीबों के लिए, कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है. ‘मेला’ में भगदड़ की स्थिति आम है लेकिन, व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है. आपने क्या योजना बनाई?.” 
ममता बनर्जी ने कहा- ‘तो दे दूंगी इस्तीफा’
ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा कि अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि मेरा बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध है तो मैं इस्तीफा दे दूंगी. विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने राजनीतिक हितों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भाजपा विधायकों को नफरत फैलाने और लोगों को बांटने की इजाजत नहीं देती. इस दौरान सीएम बनर्जी ने सदन में दावा किया कि भाजपा विधायक अफवाह फैला रहे हैं कि उन्हें बंगाल विधानसभा में बोलने की इजाजत नहीं है.
सुभेंदु अधिकारी की कड़ा विरोध दर्ज करने की अपील
महाकुंभ 2025 के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाली टिप्पणी का राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि “मैं हिंदू समुदाय, संत समुदाय से कड़ा विरोध दर्ज कराने की अपील करता हूं. कुछ समय पहले, राज्य विधानसभा के पटल पर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह महाकुंभ नहीं बल्कि ‘मृत्यु कुंभ’ है. महाकुंभ पर इस हमले के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं. अगर आप सच्चे हिंदू हैं, तो राजनीति से ऊपर उठें, और ममता बनर्जी के इन शब्दों का पुरजोर विरोध करें”.

ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो बढ़ेगी परेशानी, जल्द ऐसे कर लें ये काम I

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो जल्द करवा लें. इससे परिवहन सेवाओं की जानकारी मिलने में काफी आसानी होगी.
धनबाद-वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट रहने पर परिवहन सेवाओं की जानकारी मिलने में लोगों को आसानी होगी. नंबर अपडेट रहने पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, मोटरवाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन किये जाने पर ई-चालान की सूचना मोबाइल पर मिलेगी. वाहन से संबंधित किसी भी जुर्माने की सूचना मिलेगी. समय पर जानकारी मिलने पर लोग अपने चालान का भुगतान समय पर कर सकेंगे. जिससे उन्हें या विभाग पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा.
डीटीओ कार्यालय से करवा सकते है नंबर अपडेट
लोग जानकारी व परेशानी होने की सोच कर नंबर अपडेट नहीं करवा रहे हैं. लोगों को जिला परिवहन कार्यालय में जाकर आवेदन के साथ आधार कार्ड और वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र या लाइसेंस की प्रतिलिपि देनी है. इसके बाद विभाग द्वारा नंबर अपडेट कर दिया जायेगा. नंबर अपडेट रहने पर विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. लाइसेंस फेल, पंजीकरण फेल, चालान आदि होने पर समय से जानकारी से मिल जायेगी.
खुद से भी कर सकते हैं नंबर अपडेट परिवहन की वेबसाइट पर जा कर अदर्स या अन्य के विकल्प में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करना है. इसके बाद आधार नंबर और ओटीपी डालने के बाद मांगी गयी जानकारी देनी है. इसके बाद आपका नंबर अपडेट कर दिया जायेगा.
क्या है उदेश्य?
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नंबर अपडेट करवाने का उद्देश्य लोगों को परेशानी से दूर रखना है, जिनका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होता है, उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाती है.

झारखंड में गुटखा और पान मसाला पर बैन, बिक्री पर सख्त रोक I

झारखंड सरकार ने गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। आज से राज्य में गुटखा बेचने, स्टोर करने और वितरित करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कैंसर दिवस के अवसर पर स्पष्ट किया था कि झारखंड में कैंसर के बढ़ते मामलों की एक बड़ी वजह गुटखा है। खासकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है। गौरतलब है कि राज्य में गुटखा और तंबाकू के सेवन से ओरल कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक, हर 1 लाख की आबादी पर 70 लोग कैंसर पीड़ित हैं, जिनमें से 40-45 मरीज गुटखा और तंबाकू के कारण ओरल कैंसर से ग्रस्त होते हैं।
क्या होगी कार्रवाई?
अब झारखंड में गुटखा और पान मसाला बेचते पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस प्रतिबंध का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा और किसी भी उल्लंघन पर दंडात्मक कदम उठाये जायेंगे।
क्या है नोटिफिकेशन, जानें..
अधिसूचना के अनुसार, जर्दा (टोबैको) या निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला की बिक्री, उत्पादन, स्टोरेज और वितरण पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट, 2006 के सेक्शन 30(2)(a) और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स (प्रोहिबिशन एंड रिस्ट्रिक्शन ऑन सेल्स) रेगुलेशन, 2011 के तहत यह फैसला लिया गया है।एसीएस-कम-फूड सेफ्टी कमिश्नर अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि इस प्रतिबंध को अखबारों में तीन दिनों तक प्रकाशित किया जाये, ताकि आम जनता को इसकी पूरी जानकारी हो।
पहले भी लग चुका है प्रतिबंध
जून 2022 में तत्कालीन CM हेमंत सोरेन की पहल पर 11 ब्रांड्स के पान मसाले पर एक साल के लिये बैन लगाया गया था।
मई 2020 में जब पान मसाला के नमूनों में मैग्निशियम कार्बोनेट पाया गया था, तब भी इस पर प्रतिबंध लगाया गया था।
2023 में यह मामला पेंडिंग हो गया था, जिसके कारण गुटखा की बिक्री फिर से बढ़ने लगी थी।

राष्ट्रपति ने दी मुकदमे की मंजूरी, जेल जा सकते हैं आप के ये नेता I

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस चलाने की अनुमति दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 फरवरी को इस मामले में मंजूरी मांगी थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। ED ने इल्जाम लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने 4 फर्जी कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग की और इस काले धन से दिल्ली और आसपास की कृषि भूमि व संपत्तियां खरीदीं। हवाला के ज़रिये कोलकाता के एंट्री ऑपरेटरों को कैश ट्रांसफर कर 4.81 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया। यहां याद दिला दें कि 2017 में CBI ने केस दर्ज किया। साल 2022 में ED ने 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। साल 2024 में 18 महीने जेल में रहने के बाद अक्टूबर में जैन को जमानत मिली। साल 2025 में अब BNS की धारा 218 के तहत राष्ट्रपति ने केस चलाने की मंजूरी दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ED कभी भी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं, उनकी पत्नी पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी जांच चल रही है।
President approves trial, these AAP leaders may go to jail
President Draupadi Murmu has given permission to run a money laundering case against AAP leader and former Delhi Health Minister Satyendra Jain. The Union Home Ministry had sought approval in this case on February 14, which has now been approved. ED had alleged that Satyendra Jain did money laundering through 4 fake companies and bought agricultural land and properties in and around Delhi with this black money. A transaction of Rs 4.81 crore was done by transferring cash to entry operators of Kolkata through hawala. Let us remind you here that CBI registered a case in 2017. In the year 2022, ED arrested Satyendra Jain on 30 May. In the year 2024, after being in jail for 18 months, Jain got bail in October. In the year 2025, now the President has given permission to run the case under section 218 of BNS. After the President's approval, ED can arrest Satyendra Jain anytime. At the same time, investigation is also going on against his wife Poonam Jain, Ajit Prasad Jain, Sunil Kumar Jain, Vaibhav Jain and Ankush Jain.