Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

आदित्यपुर गुमटी बस्ती थाना रोड में स्थित कृष्ण थापा का दुकान में चोरी

आदित्यपुर गुमटी बस्ती थाना रोड में स्थित कृष्ण थापा का दुकान में चोरी
सामने पोल आदित्यपुर थाना का कैमरा लगा हुआ है सामने पोल पर लोगों का कहना है रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग की जरूरत है गुमटी बस्ती में आदित्यपुर थाना के सामने चोरी हो रहा हैं
Theft in Krishna Thapa's shop located in Adityapur Gumti Basti Thana Road

Adityapur Police Station's camera is installed on the pole in front. People say that night police patrolling is needed. Theft is happening in front of Adityapur Police Station in Gumti Basti.

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी तरन तारण के परम संत बाबा परमजीत जी महाराज के सत्संग का हुआ भव्य आयोजन, हजारों की संख्या में उमड़े सत्संगी...

 जमशेदपुर: एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी सत्संग (तरण तारन) पंजाब के संत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज का सत्संग एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रविवार को आयोजित हुआ।
बाबाजी महाराज ने संत तुलसी साहिब जी महाराज की वाणी “दिल का हुजरा साफ कर जाना के आने के लिए” की व्याख्या करते हुए संगत को प्रेम-प्यार और सिमरन करने के बावत विस्तार पूर्वक समझाया। श्रद्धालुओं की शंकाओं का समाधान करते हुए बाबा जी महाराज ने जीवन में आने वाले दुखों के कारण और उनसे निपटने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए फरमाया कि इस जन्म में आने वाले दुख हमारे पूर्व के जन्मों के कर्मों का परिणाम है। बाबाजी महाराज ने यह भी फरमाया कि भजन-सिमरन ही एकमात्र ऐसी युक्ति है जो बड़े से बड़े कष्ट को सहज ही सहन करने की शक्ति प्रदान करता है और जीव को आत्मिक सुख-शांति देता है और आत्मा को पाक-साफ़ करके परमात्मा से मिलने का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
तब तक हम परमात्मा से मिलने के काबिल नहीं बन सकते है जब तक हमारे अंदर बहुत से विकार भरे पड़े हैं, इनमें काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार मुख्य है। ये विकार तभी दूर होंगे जब हम संत सद्गुरु से दीक्षा लेकर उनके बताए हुए तरीके के अनुसार भजन और सुमिरण करेंगे।
इस अवसर पर राजनीतिक हस्तियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। झारखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय खां, आजसू के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह, टेल्को कंपनी के यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, राकेश्वर पांडेय एवं तमाम गणमान्य लोगों ने भी बाबाजी महाराज के दर्शन किए और उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। सत्संग प्रोग्राम में पंडाल खचाखच भरा हुआ था, भारी संख्या में संगत शांतिपूर्वक पंडाल के बाहर पेड़ों की छांव में भी बैठ कर सतगुरु के वचनों का रसपान कर रही थी। सत्संग में लगभग 15 से 20 हजार की संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
झारखंड प्रदेश कमिटी के संयोजक श्री विक्रम शर्मा जी की देख रेख में एवं जमशेदपुर सेंटर के श्री गुलशन आनंद जी, श्री पंकज कुमार जी, अशोक सिंह जी, कविता शर्मा, अनिल सिंह और अन्य सभी सेवादारों के अमूल्य योगदान से यह सत्संग प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।
Jamshedpur: Radha Swami Satsang at Agrico Transport Ground (Taran Taran) The satsang of Sant Baba Paramjeet Singh Ji Maharaj of Punjab was organized at Agrico Transport Ground on Sunday.
Baba Ji Maharaj explained in detail to the congregation about love and Simran while explaining the words of Sant Tulsi Sahib Ji Maharaj “Dil ka Hujra Saaf Kar Jana Ke Aane Ke Liye”. Resolving the doubts of the devotees, Baba Ji Maharaj gave detailed information about the reasons for the sorrows in life and how to deal with them and said that the sorrows in this birth are the result of the deeds of our previous births. Babaji Maharaj also said that Bhajan-Simran is the only method that gives the power to bear the biggest pain easily and gives spiritual peace to the being and paves the way to meet God by purifying the soul.
Till then we cannot become capable of meeting God as long as we are filled with many vices, among which lust, anger, greed, attachment and ego are the main ones. These vices will be removed only when we take initiation from Sant Sadguru and do Bhajan and Sumiran as per the method told by him.
On this occasion, political personalities also participated in large numbers. Former Chief Minister of Jharkhand Government Raghuvar Das, State General Secretary of Congress Vijay Khan, Senior Leader of AJSU Chandragupta Singh, Union President of Telco Company Gurmeet Singh Tote, General Secretary RK Singh, Rakeshwar Pandey and many other dignitaries also visited Babaji Maharaj and received his blessings. The pandal was full in the satsang program, a large number of devotees were peacefully sitting outside the pandal in the shade of trees and enjoying the words of Satguru. About 15 to 20 thousand devotees took langar prasad in the satsang. This satsang program was completed under the supervision of Jharkhand State Committee Convenor Shri Vikram Sharma Ji and with the invaluable contribution of Jamshedpur Center's Shri Gulshan Anand Ji, Shri Pankaj Kumar Ji, Ashok Singh Ji, Kavita Sharma, Anil Singh and all other sevadaars.

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

झारखंड में एक ओर जहां सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर

झारखंड में एक ओर जहां सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना के लिए मंईयां सम्मान योजना की घोषणा की गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है।
वे पेंशन के लिए महीनों से भटक रहे हैं। वहीं होली का त्योहार पास होने की वजह से बुजुर्गों की चिंता और बढ़ गई है।
वृद्ध व विधवा महीनों से पेंशन के लिए भटक रहे हैं। यदि स्थिति ऐसी ही रही तो होली पर्व फीका हो जाएगा। होली के पहले वृद्ध व विधवा पेंशन भुगतान की मांग कर रही हैं।
बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े, इसलिए सरकार पेंशन योजना चला रही है। वहीं, अब अक्टूबर 2024 के बाद से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। पेंशनधारियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। पेंशनधारी बैंक और कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
In Jharkhand, on one hand, the government has announced the Mainiya Samman Yojana to make women financially self-reliant, on the other hand, the elderly and widowed women of the state have not received pension for many months.
They have been wandering for pension for months. At the same time, due to the festival of Holi approaching, the concern of the elderly has increased further.
The elderly and widows have been wandering for pension for months. If the situation remains the same, the Holi festival will fade. Before Holi, the elderly and widows are demanding pension payment.
The government is running a pension scheme so that the elderly and widowed women do not have to beg in front of anyone. At the same time, now the pension amount has not been paid since October 2024. An economic crisis has arisen in front of the pensioners. Pensioners are making rounds of the bank and office.

भयंकर बम ब्ला’स्ट में गयी 11 लोगों की जान,...

 पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज यानी शुक्रवार को भोरे-भोर हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, चार मजदूर जख्मी हो गये। बलूचिस्तान लंबे समय से अशांत है। सूबे की सीमाएं अफगानिस्तान से लगती हैं। पाकिस्तान आरोप लगाता रहता है कि अफगान आतंकी मुल्क में खूनखराबा कर अशांति फैला रहे हैं
न्यूज इंटरनेशल समाचार पत्र ने अपने सहयोगी समाचार चैनल जियो न्यूज के हवाले यह खबर अपनी वेबसाइट पर दी है। द न्यूज के अनुसार यह विस्फोट हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
हरनाई के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली काकर ने बताया कि कोयला खनिकों को ले जा रहे वाहन पर बम फेंका गया। नौ खनिकों की मौके पर मौत हो गई और दो ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें क्वेटा ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है। शहराग इलाके में बड़ी संख्या में कोयला खान हैं। पहले भी यहां कई बार आतंकी वारदात हो चुकी हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
11 people died in a bomb blast in Pakistan's Balochistan province today, i.e. early morning on Friday. Four workers were injured. Balochistan has been in turmoil for a long time. The province borders Afghanistan. Pakistan keeps accusing that Afghan terrorists are spreading unrest in the country by causing bloodshed.
News International newspaper has given this news on its website quoting its associate news channel Geo News. According to The News, this explosion took place in Shahrag area of ​​​​Harnai district. The explosion was so powerful that 11 people died and four others were injured.
Harnai Deputy Commissioner Hazrat Wali Kakar said that a bomb was thrown on a vehicle carrying coal miners. Nine miners died on the spot and two died after some time. The injured have been sent to the hospital. The condition of some of the injured is critical. Arrangements are being made to take them to Quetta. Security forces have cordoned off the surrounding area. There are a large number of coal mines in Shahrag area. Terrorist incidents have taken place here many times before. The spokesperson of the Balochistan government has expressed grief over the incident. He said that orders have been given to investigate the blast.

सावधान! अब बिना ओटीपी बताए ही साइबर ठग खाता कर रहे खाली, तरीका ऐसा कि कोई भी आसानी से बन सकता है शिकार

नयी दिल्ली :साइबर ठगों ने अब एक नया हथकंडा अपनाया है। वे पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से एक फर्जी एप बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। इस एप को इंस्टॉल करते ही आपके सभी निजी मैसेज एक अज्ञात नंबर पर फॉरवर्ड होने लगते हैं। अब तक कई लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। ठगों से बचने के लिए किसी भी अनजान एप को डाउनलोड न करें।
बदलते समय के साथ ही साइबर ठगों के तरीके भी तेजी से बदले। साइबर ठग पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से फर्जी मैसेज फारवर्डिंग एप डेवलप कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक वाट्सएप ग्रुप में मुख्य कृषि अधिकारी के नंबर से यह एप वायरल किया गया था।
इसे इन्स्टाल करते ही सभी निजी मैसेजे अज्ञात नंबर पर फारवर्ड हो रहे हैं। इसका पता तब चल रहा है, जब अकाउंट खाली हो रहा है। अब तक नगर आयुक्त सहित अन्य लोग इसका शिकार बन चुके हैं। ऐसे में किसी अंजान एप को डाउनलोड करना खतरे से खाली नहीं है।
बदले साइबर ठगी के तरीके
बदलते समय के साथ ही साइबर ठगों के तरीके भी तेजी से बदल रहे हैं। एटीएम बदलकर, फिर ओटीपी पूछकर और लिंक भेजकर ठगी का तौर तरीका सार्वजनिक हुआ तो अब साइबर ठग अब एक्सपर्ट्स को भी अपने गिरोह में शामिल कर रहे हैं।
New Delhi:Cyber ​​thugs have now adopted a new trick. They are cheating people by creating a fake app in the name of PM Kisan Samman Nidhi. As soon as you install this app, all your private messages start getting forwarded to an unknown number. So far many people have become victims of this fraud. To avoid fraudsters, do not download any unknown app.
With changing times, the methods of cyber thugs have also changed rapidly. Cyber ​​thugs are making people victims of fraud by developing a fake message forwarding app in the name of PM Kisan Samman Nidhi. A few days ago, this app was made viral in a WhatsApp group from the number of the Chief Agriculture Officer.
As soon as it is installed, all private messages are being forwarded to an unknown number. This is being known when the account is getting emptied. So far, other people including the Municipal Commissioner have become its victims. In such a situation, downloading an unknown app is not free from danger.
Cyber ​​fraud methods have changed
With changing times, the methods of cyber fraudsters are also changing rapidly. When the method of fraud by changing ATM, then asking for OTP and sending a link became public, now cyber fraudsters are also including experts in their gang.

मोदी सरकार का प्रयास हुआ सफल, अमेरिका कुख्यात आतंकी को भारत सौंपने के लिए हुआ तैयार…

भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी को अमेरिका भारत को सौंपने के लिए तैयार हो गया है. अमेरिका में छिपा हुआ भारत के लिए कुख्यात वांटेड टेरेरिस्ट को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भारत को सौंप देगा. मालूम हो कि 26/11 का आतंकी हमला सभी को याद है. इस हमले में पाकिस्तान का सीधा हाथ था. भारत के प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा का यह फलाफल है कि इसका रास्ता साफ हो गया है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुख्यात आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यार्पित करने का आदेश दे दिया है.
अमेरिका में बैठा हुआ कुख्यात मुंबई अटैक का आतंकी कौन है
2008 के मुंबई आतंकी हमले को कौन नहीं जानता है.इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. 26 नवंबर, 2008 को हुए इस हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया गया था. अरब सागर के रास्ते से 10 आतंकवादी भारत में प्रवेश किए और मुंबई में हमला बोल दिया. इनमें से एक रेलवे स्टेशन दूसरा ताज होटल था.
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई आतंकी है. इस हमले का मास्टरमाइंड डेविड कोलिन हेडली का करीबी सहयोगी था. भारत ने काफी पहले ही अमेरिका से इस आतंकी को भारत को सौंपने की मांग करता रहा है. न्यायिक प्रक्रिया में शामिल रहा है. फिलहाल तहव्वुर राणा लॉस एंजेलिस के डिटेंशन सेंटर में बंद है. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने इसे भारत को सौंपने के आदेश दे दिए हैं. भारत के अधिकारी तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं. अब यह रास्ता साफ हो गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कर दी है कि तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यार्पित कर दिया जाएगा. अमेरिका का मानना है कि आतंकी समस्या का समाधान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परस्पर सहयोग से हो सकता है. मालूम हो कि मुंबई आतंकी हमले का एक आतंकी कसाब पकड़ा गया था जिसको 2012 में फांसी पर चढ़ा दिया 
America has agreed to hand over India's most wanted terrorist to India. The
notorious wanted terrorist for India, hiding in America, will be handed over to India for judicial process. It is known that everyone remembers the 26/11 terrorist attack. Pakistan had a direct hand in this attack. The result of the Indian Prime Minister's visit to America is that the way has been cleared, America's President Donald Trump has ordered the extradition of the notorious terrorist Tahawwur Rana to India.
Who is the notorious Mumbai attack terrorist sitting in America?
Who does not know about the 2008 Mumbai terrorist attack? 166 people died in this attack. Pakistan was said to be involved in this attack on November 26, 2008. 10 terrorists entered India through the Arabian Sea and attacked Mumbai. One of these was the railway station and the other was the Taj Hotel.

Tahawwur Rana is a Canadian terrorist of Pakistani origin. He was a close associate of David Colin Headley, the mastermind of this attack. India has long been demanding that the terrorist be handed over to India. He has been involved in the judicial process. Currently, Tahawwur Rana is in custody at the Los Angeles detention center. The US Supreme Court has ordered that he be handed over to India. Indian officials have been constantly trying to bring Tahawwur Rana to India. Now the path has been cleared.
Donald Trump has announced that Tahawwur Rana will be extradited to India. The US believes that the problem of terrorism can be solved through mutual cooperation at the international level. It is known that Kasab, a terrorist of the Mumbai terror attack, was caught and hanged in 2012.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची कड़ी सुरक्षा के बीच कारकेड राजभवन पहुंचा…


रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच चुकी हैं. रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पहुंचाने के दौरान पूरे रूट लाइन में रांची पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखा था.
एयरपोर्ट से राजभवन निकलने से पहले ही रूट लाइन में तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में थे, करीब 20 से 22 मिनट के भीतर ही राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच राज भवन पहुंच गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार की रात राजभवन में ही विश्राम करेंगी. उसके बाद शनिवार को वह बीआईटी मेसरा में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगी.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ट्विट किया है कि : जोहार! माननीया राष्ट्रपति महोदया, झारखण्ड की पावन धरती पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। दूसरे ट्विट में लिखा : माननीया राष्ट्रपति महोदया, राज भवन में आपका हार्दिक स्वागत है। आपके आगमन से समस्त राज भवन परिवार में हर्ष का वातावरण 

Ranchi: President Draupadi Murmu has reached Ranchi on her two-day visit to Jharkhand. Ranchi Police had made tight security arrangements in the entire route line from Ranchi Airport to Raj Bhavan.

Even before leaving the Raj Bhavan from the airport, the security personnel deployed in the route line were in alert mode, within about 20 to 22 minutes the President's convoy reached Raj Bhavan amidst tight security. President Draupadi Murmu will rest in Raj Bhavan on Friday night. After that on Saturday she will participate in the function to be held in BIT Mesra.

Governor Santosh Kumar Gangwar has tweeted that: Johar! Honorable President Madam, you are heartily welcomed and congratulated on the holy land of Jharkhand. In the second tweet he wrote: Honorable President Madam, you are heartily welcomed in Raj Bhavan. There is an atmosphere of joy in the entire Raj Bhavan family due to your arrival.

मुस्लिम समाज ने अकीदत के साथ मनाई शब-ए-बरात, मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई


झारखंड : जामताड़ा में मुस्लिम समाज ने शब-ए-बरात को बड़े अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया। इस रात को इबादत की रात माना जाता है, जिसमें विशेष रूप से अल्लाह से गुनाहों की माफी और रहमत की दुआ की जाती है। शहरभर में मस्जिदों में शब-ए-बरात के मौके पर विशेष नमाज अदा की गई और कुरान की तिलावत की गई। मुस्लिम समुदाय ने रातभर इबादत की और खुदा से माफी की दुआ की। इस दौरान महिलाएं अपने घरों में हलवा और अन्य पकवान तैयार करतीं रहीं, जिन्हें रिश्तेदारों और गरीबों के बीच बांटा गया। शब-ए-बरात का महत्व इस कारण से भी है क्योंकि यह रमजान से पहले मगफिरत का महीना होता है। इस रात को लोग अपने पूर्वजों को याद करते हुए इमाम से फातिहा भी कराते हैं ताकि उनके लिए सवाब भेजा जा सके। जामताड़ा की पाकडीह और सरखेलडीह जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर रजा ने बताया कि इस रात का मुख्य उद्देश्य अल्लाह से अपनी गल्तियों की माफी प्राप्त करना और उसकी रहमत की दुआ करना है। यह रात मुस्लिम समाज के लिए एक भव्य और आस्था से भरी रात रही, जिसमें सभी ने अपने गुनाहों से तौबा की और इबादत का दौर जारी 

Jharkhand: Muslim community in Jamtara celebrated Shab-e-Barat with great devotion and reverence. This night is considered a night of worship, in which special prayers are offered to Allah for forgiveness of sins and mercy. Special prayers were offered in mosques across the city on the occasion of Shab-e-Barat and Quran was recited. Muslim community prayed throughout the night and prayed to God for forgiveness. During this time, women kept preparing halwa and other dishes in their homes, which were distributed among relatives and the poor. Shab-e-Barat is also important because it is the month of Magfirat before Ramadan. On this night, people remember their ancestors and also get Fatiha done from the Imam so that Sawab can be sent for them. Imam Maulana Akhtar Raza of Jamtara's Pakdih and Sarkheldih Jama Masjid said that the main purpose of this night is to seek forgiveness from Allah for our mistakes and pray for His mercy. This night was a grand and faith-filled night for the Muslim community, in which everyone repented for their sins and continued the period of worship.

CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए सात फेरे…



भोपाल : मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी और CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में हुई। उन्होंने अवनीश कुमार के साथ सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। शादी समारोह बुधवार की रात राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में हुआ। खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। गुरुवार को विदाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
CRPF की अधिकारी पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) के रूप में तैनात हैं। उनकी शादी राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई। इस समारोह में परिवार के करीबी सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी रही। पूनम गुप्ता के पति अवनीश कुमार भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वे जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

UPSC में चयन के बाद आर्मी की राह चुनी
पूनम गुप्ता के पिता रघुवीर गुप्ता श्योपुर के नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर रहे। वहीं, पूनम की मां किरण गुप्ता श्योपुर में शिक्षक हैं। पूनम के भाई दिव्यांशु गुप्ता एमबीबीएस करने के बाद दिल्ली से पीजी कर रहे हैं। पूनम ने अपनी बीएससी तक की पढ़ाई शिवपुरी में से की थी। पूनम का चयन यूपीएससी में हुआ था। जिसमें उन्होंने आर्मी को चुना था। बाद में उन्होंने दिल्ली सीआरपीएफ में ट्रेनिंग ली थी। पूनम ने 2021 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था।

पूनम गुप्ता की शैक्षणिक उपलब्धियों और देशसेवा का सफर प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने गणित में ग्रेजुएशन और इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया है। साथ ही उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से बीएड भी किया। पूनम ने यूपीएससी सीआरपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया। पूनम ने गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

BHOPAL: Daughter of Shivpuri in Madhya Pradesh and CRPF Assistant Commandant Poonam Gupta got married in Rashtrapati Bhavan. She started her married life by taking seven vows with Avnish Kumar. The wedding ceremony took place on Wednesday night at the Mother Teresa Complex of Rashtrapati Bhavan. President Draupadi Murmu herself blessed the newlyweds. A farewell ceremony was held on Thursday.

CRPF officer Poonam Gupta is currently posted as the President's Personal Security Officer (PSO). Her wedding was held at Rashtrapati Bhavan with the special permission of the President. Close family members and special guests were present at the ceremony. Poonam Gupta's husband Avnish Kumar is also an Assistant Commandant in CRPF. He is posted in Jammu and Kashmir.

After selection in UPSC, she chose the path of Army

Poonam Gupta's father Raghuveer Gupta held the post of Office Superintendent in Navodaya Vidyalaya, Sheopur. At the same time, Poonam's mother Kiran Gupta is a teacher in Sheopur. Poonam's brother Divyanshu Gupta is doing PG from Delhi after doing MBBS. Poonam did her BSc from Shivpuri. Poonam was selected in UPSC. In which she chose the Army. Later she took training in Delhi CRPF. Poonam joined CRPF in 2021.

Poonam Gupta's academic achievements and journey of serving the country have been inspiring. She has done graduation in Mathematics and MA in English Literature. She also did B.Ed from Jiwaji University, Gwalior. Poonam got the post of Assistant Commandant in CRPF by securing 81st rank in UPSC CRPF Exam-2018. Poonam led the CRPF women contingent in the Republic Day 2024 parade.