झारखंड में एक ओर जहां सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना के लिए मंईयां सम्मान योजना की घोषणा की गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है।
वे पेंशन के लिए महीनों से भटक रहे हैं। वहीं होली का त्योहार पास होने की वजह से बुजुर्गों की चिंता और बढ़ गई है।
वृद्ध व विधवा महीनों से पेंशन के लिए भटक रहे हैं। यदि स्थिति ऐसी ही रही तो होली पर्व फीका हो जाएगा। होली के पहले वृद्ध व विधवा पेंशन भुगतान की मांग कर रही हैं।
बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े, इसलिए सरकार पेंशन योजना चला रही है। वहीं, अब अक्टूबर 2024 के बाद से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। पेंशनधारियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। पेंशनधारी बैंक और कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
In Jharkhand, on one hand, the government has announced the Mainiya Samman Yojana to make women financially self-reliant, on the other hand, the elderly and widowed women of the state have not received pension for many months.
They have been wandering for pension for months. At the same time, due to the festival of Holi approaching, the concern of the elderly has increased further.
The elderly and widows have been wandering for pension for months. If the situation remains the same, the Holi festival will fade. Before Holi, the elderly and widows are demanding pension payment.
The government is running a pension scheme so that the elderly and widowed women do not have to beg in front of anyone. At the same time, now the pension amount has not been paid since October 2024. An economic crisis has arisen in front of the pensioners. Pensioners are making rounds of the bank and office.