Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित हुई।

समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित हुई। उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में समन्वयक पदाधिकारी द्वारा कुल 24 मामले विचार हेतु प्रस्तुत किए गए । समिति द्वारा सर्वसम्मति से विचार के उपरांत एक अनापति को स्वीकृत किया गया तथा बिहार / झारखंड सरकार की भूमि पर बिना पूर्व अनुमति के मोबाइल टावर अधिष्ठापन का आवेदन किए जाने के कारण कुल आठ आवेदन को रद्द करने का निर्णय लिया गया । साथ ही पांच मामलों में संबंधित अंचल अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगे जाने का निर्णय लिया गया । शेष 10 आवेदनों में त्रुटि पाए जाने के कारण संबंधित सेवा प्रदायी कंपनी को त्रुटि निराकरण हेतु आवेदन को वापस करने का निर्णय लिया गया । बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, सिविल सर्जन, बीएसएनल एवं अन्य सेवा प्रदायी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंचल कार्यालय के प्रतिनिधि तथा नगर निगम के प्रतिनिधि उपस्थित थे l
 
=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================
As per the instructions of District Magistrate cum Deputy Commissioner, a meeting of District Telecom Committee was organized in Collectorate Auditorium. In the meeting convened under the chairmanship of Deputy Development Commissioner Shri Aniket Sachan, a total of 24 cases were presented for consideration by the coordinating officer. After unanimous consideration by the committee, one non-approval was approved and a total of eight applications were decided to be rejected as the application for mobile tower installation was made without prior permission on the land of Bihar / Jharkhand Government. Also, it was decided to seek investigation report from the concerned Zonal Officer in five cases. Due to errors found in the remaining 10 applications, it was decided to return the application to the concerned service provider company for rectification of errors. District Planning Officer Mr. Mrityunjay Kumar, Civil Surgeon, representatives of BSNL and other service providing telecom companies, representatives of various zonal offices and representatives of Municipal Corporation were present in the meeting.

============================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=============================

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

आतिशी का बड़ा आरोप, 'दिल्ली के लिए विपदा बनी भाजपा, सत्ता में आते ही...'


दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती के दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से लगातार बिजली में कटौती हो रही है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''दिल्ली के लिए विपदा बनी भाजपा, सत्ता में आते ही लंबे पावर कट की शुरुआत.''
आतिशी ने कहा, ''पिछले 3 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से बिजली कटने की शिकायत आ रही है. लंबे-लंबे पावर कट की शिकायत आयी है. सिर्फ एक इलाके से नहीं बल्कि कई इलाक़ों से ये शिकायत आ रही है. तीन दिन में पावर सेक्टर का गिरना क्या बताता है? ये दिखाता है कि पहले रोज़ाना हर घंटे पावर सेक्टर को AAP की सरकार लगातार मॉनीटर कर रही थी और ऐसी समस्या कभी नहीं आती है.'

इन इलाकों में पावर कट का दावा

उन्होंने कहा, ''9 फरवरी को सैनिक एनक्लेव मोहन गार्डन में चार घंटे के लिए पावर कट लगा. सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रात भर बिजली नहीं आई. राधेपुर में दो घंटे बिजली नहीं आई. विकासपुरी में चार घंटे का पावर कट रहा.''

Delhi's acting Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) leader Atishi has made claims of power cuts in the national capital. She said that power cuts have been happening continuously since the BJP government came to power. She wrote on Instagram, "BJP became a disaster for Delhi, as soon as they came to power, long power cuts started."

Atishi said, "For the last 3 days, complaints of power cuts are coming from different parts of Delhi. Complaints of long power cuts have come. This complaint is coming not from just one area but from many areas. What does the collapse of the power sector in three days indicate? This shows that earlier the AAP government was continuously monitoring the power sector every hour every day and such problems never occurred."

Claim of power cuts in these areas

She said, "On February 9, there was a power cut for four hours in Sainik Enclave Mohan Garden. There was no electricity in the Sunlight Colony Ashram the whole night. There was no electricity in Radhepur for two hours. There was a power cut of four hours in Vikaspuri.

गुड न्यूज़ : झारखंड के 11.80 लाख बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन की सौगात, एक साथ मिलेंगे इतने महीनों के पैसेरांची :


*रांची :* पेंशनधारियों को चार महीने बाद एक साथ तीन महीने की पेंशन मिलेगी. इन्हें सितंबर तक की ही पेंशन मिली थी. केंद्र सरकार ने केंद्रांश की राशि आवंटित कर दी है. इस माह पेंशन राशि मिल जायेगी.
  झारखंड के 11,80,191 पेंशनधारियों को चार माह बाद एक साथ तीन महीने की पेंशन इसी माह मिलेगी. इन पेंशनधारियों को सितंबर तक की ही पेंशन मिली थी. इनके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन योजनाएं चलायी जाती हैं. पेंशन के लिए केंद्रांश की राशि नहीं मिली थी, इसलिए अब तक पेंशन वितरित नहीं की गयी थी. केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पेंशन की राशि उपलब्ध करा दी है. राज्य में वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए प्रति माह 1000 रुपये दिये जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अलावा शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. राशि निकासी के लिए तय प्रावधान के अनुरूप केंद्र व राज्य सरकार दोनों की राशि की निकासी एक साथ होती है.
*अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर की पेंशन*
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाभुकों को एक साथ अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर की पेंशन उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जल्द ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. बता दें कि राज्य को इन पेंशन योजनाओं के तहत जून तक ही केंद्र की ओर से राशि मिली है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौ माह बीतने को है. ऐसे में छह माह की राशि राज्य को नहीं मिली है. राज्य सरकार द्वारा केंद्र द्वारा दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना*
राज्य में इस योजना के तहत 9,02,998 लाभुकों(60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल वृद्ध) को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलते हैं. इसके लिए 200 रुपये केंद्र और 800 रुपये राज्य सरकार देती है. इस योजना के लाभुकों को अक्तूबर से पेंशन नहीं मिली है. योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये पेंशन दी जाती है, शेष राशि राज्य सरकार देती है.
*इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना*
इस योजना के तहत राज्य में कुल 2,51,780 लाभुक निबंधित हैं. योजना के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन दी जाती हैं. इसके तहत 300 रुपये केंद्र सरकार और 700 रुपये राज्य सरकार देती है. योजना का लाभ पाने के लिए विधवा महिला का बीपीएल श्रेणी का होना अनिवार्य है. इस योजना के लाभुकों को बीते चार माह से पेंशन राशि नहीं मिली है.
*इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना*
इस योजना के तहत राज्य के कुल 25,413 लाभुकों (80 फीसदी से अधिक दिव्यांगता से ग्रसित) को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन दी जाती है. इस योजना का लाभ लेनेवाले लाभुक का बीपीएल श्रेणी का होना अनिवार्य है. इस योजना के लिए केंद्र सरकार 300 रुपये, जबकि राज्य सरकार 700 रुपये देती है. दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों को भी अक्तूबर से राशि नहीं मिल रही है.
*पलामू में सबसे अधिक लाभुक*
राज्य में पेंशन पानेवाले सबसे अधिक 88577 लाभुक पलामू जिले में हैं. इनमें सबसे अधिक 76108 लाभुक वृद्धा पेंशन पानेवाले हैं. 10979 लाभुकों को विधवा और 1490 को दिव्यांग पेंशन की राशि मिलेगी. रांची में 54081, गढ़वा में 62469, धनबाद में 59248, गोड्डा में 56161, पूर्वी सिंहभूम में 49122, गिरिडीह में 59098, हजारीबाग में 42184, दुमका में 43024 लाभुकों को वृद्धा पेंशन की राशि मिलेगी.
*इन्हें मिलेगी पेंशन*
9,02,998 को वृद्धा पेंशन
2,51,780 को विधवा पेंशन
25,413 को दिव्यांग पेंशन
*जिलावार पेंशनरों की संख्या*
बोकारो—–47976
चतरा—–42171
देवघर—–49290
धनबाद—–83591
दुमका—–57482
गढ़वा—–74532
गिरिडीह—–79943
गोड्डा—–67433
गुमला—–33982
हजारीबाग—–61097
जामताड़ा—–33998
खूंटी—–26814
कोडरमा—–31656
लातेहार—–40479
लोहरदगा—–13413
पाकुड़—–32303
पलामू—–88577
पू सिंहभूम—–59743
रामगढ़—–25908
रांची—–66353
साहिबगंज—–47192
सरायकेला—–48056
सिमडेगा—–26089
प सिंहभूम—–36113
नोट : इसमें वृद्धा, विधवा व दिव्यांग तीनों पेंशन के लाभुकों की संख्या शामिल हैं.
RanchiPensioners will get pension for three months together after four months. They had received pension only till September. The central government has allocated the amount of central share. Pension amount will be received this month.

11,80,191 pensioners of Jharkhand will get pension for three months together after four months this month. These pensioners had received pension only till September. Pension schemes are run jointly by the central and state governments for them. The amount of central share for pension was not received, so the pension was not distributed till now. The central government has provided the amount of its share of pension. In the state, Rs 1000 is given per month for old age pension, widow pension and disabled pension. Apart from the amount fixed by the central government, the remaining amount is given by the state government. As per the provision fixed for withdrawal of amount, the amount of both the central and state government is withdrawn simultaneously.
Pension for October, November and December

According to the information received from the department, the beneficiaries will be provided pension for October, November and December together. Necessary guidelines will be issued by the Social Welfare Department in this regard soon. Let us tell you that the state has received the amount from the Center only till June under these pension schemes. Nine months of the financial year 2024-25 are about to pass. In such a situation, the state has not received the amount for six months. The utilization certificate of the amount given by the Center has also been provided by the state government.

Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme
Under this scheme in the state, 9,02,998 beneficiaries (BPL elderly above 60 years of age) get Rs 1000 per month. For this, the Center gives Rs 200 and the State Government gives Rs 800. The beneficiaries of this scheme have not received pension since October. Under the scheme, people above 80 years of age are given a pension of Rs 500 per month by the central government, the remaining amount is given by the state government

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme
A total of 2,51,780 beneficiaries are registered in the state under this scheme. Under the scheme, widows above 40 years of age are given a pension of Rs 1000 per month. Under this, the central government gives Rs 300 and the state government gives Rs 700. To avail the benefits of the scheme, it is mandatory for the widow woman to be in the BPL category. The beneficiaries of this scheme have not received pension amount for the last four months.
Indira Gandhi National Disabled Pension Scheme
Under this scheme, a total of 25,413 beneficiaries of the state (suffering from more than 80 percent disability) are given a pension of Rs 1000 per month. It is mandatory for the beneficiary availing the benefits of this scheme to be in the BPL category. For this scheme, the central government gives Rs 300, while the state government gives Rs 700. The beneficiaries of the Divyang Pension Scheme are also not getting the money since October.

Palamu has the highest number of beneficiaries in the state, 88577. Out of these, the highest number of beneficiaries are old age pensioners, 76108. 10979 beneficiaries will get widow pension and 1490 will get disabled pension. Ranchi has 54081 beneficiaries, Garhwa has 62469 beneficiaries, Dhanbad has 59248 beneficiaries, Godda has 56161 beneficiaries, Purbi Singhbhum has 49122 beneficiaries, Giridih has 59098 beneficiaries, Hazaribagh has 42184 beneficiaries and Dumka has 43024 beneficiaries.

*They will get pension*
9,02,998 will get old age pension
2,51,780 will get widow pension
25,413 will get disabled pension
*Number of pensioners district wise*
Bokaro—–47976
Chatra—–42171
Deoghar—–49290
Dhanbad—–83591
Dumka—–57482
Garhwa—–74532
Giridih—–79943
Godda—–67433
Gumla—–33982
Hazaribagh—–61097
Jamtara—–33998
Khunti—–26814
Koderma—–31656
Latehar—–40479
Lohardaga—–13413
Pakur—–32303
Palamu—–88577
East Singhbhum—–59743
Ramgarh—–25908
Ranchi—–66353
Sahibganj—–47192
Seraikela—–48056
Simdega—–26089
P Singhbhum—–36113
Note: This includes the number of beneficiaries of old age, widow and disabled pensions.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने अपने घर में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच को भारतीय टीम ने 142 रनों से जीत लिया. इससे पहले सीरीज के पहले और दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीते थे. इस तरह उन्होंने इंग्लैंड को 13 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
Just before the ICC Champions Trophy 2025, the Indian team led by Rohit Sharma has shown a great game. Team India has clean swept England 3-0 in the 3-match ODI series being played at home. The third i.e. the last match of the series was played on Wednesday (12 February) at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

The Indian team won this match by 142 runs. Earlier, Team India had won the first and second matches of the series by 4 wickets. In this way, they have clean swept England in a bilateral ODI series after 13 years.

चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने 20.5 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.

झारखंड
 चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने 20.5 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने टेबो थाना क्षेत्र के गजराकेल में करीब पांच एकड़, कराइकेला थाना क्षेत्र के नवादा में करीब चार एकड़ व बंदगांव थाना क्षेत्र के मुरमुरा में पांच एकड़ में लहलहा रही अफीम की खेत नष्ट की है.
Jharkhand

Chaibasa: West Singhbhum district police destroyed 20.5 acres of opium cultivation. On the instructions of SP Ashutosh Shekhar, the police team destroyed about five acres of opium cultivation in Gajrakel of Tebo police station area, about four acres in Nawada of Karaikela police station area and five acres in Murmura of Bandgaon police station area.

बेंगलुरु 2nd Airport : क्या होसुर ही बन जाएगा बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?


*बेंगलुरु :* बेंगलुरु में दूसरे एयरपोर्ट को बनाने की घोषणा पिछले साल ही कर दी गयी थी लेकिन अभी तक इस एयरपोर्ट को कहां बनाया जाएगा, इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। बेंगलुरु में दूसरे एयरपोर्ट की घोषणा के तुरंत बाद ही तमिलनाडु सरकार ने भी कर्नाटक-तमिलनाडु की सीमा से सटे होसुर में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा कर दी थी।
इसके साथ ही बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की तरह ही होसुर में एयरपोर्ट बनाने की जगह की तलाश भी शुरू कर दी गयी है। ऐसी स्थिति में आशंका जतायी जा रही है कि कहीं होसुर को ही बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट तो नहीं बना दिया जाएगा! क्यों कहा जा रहा है ऐसा? क्या वाकई में होसुर में बन सकता है बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?
*बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए 3 जगहें चयनित - CM देंगे अंतिम मंजूरी, क्या तब तक स्काईडेक ठंडे बस्ते में?

*संभावित जगहें 7 से घटकर हुई 2*
'न्यूज़ फास्ट' को प्राप्त रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए संभावित जगहों की लिस्ट को 7 से घटाकर 2 पर लाया जा चुका है। जिन 2 जगहों का चुनाव बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए किया गया है, उनमें शामिल है, i.नेलमंगला और ii. कनकपुरा रोड। दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु का होसुर एयरपोर्ट ही बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की जगह के चुनाव में तेजी लाने की मुख्य वजह बन गया है। अधिकारी जल्द से जल्द बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की जगह को फाइनल कर केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी ले लेना चाहते हैं।
मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि हमने बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए दो जगहों का चुनाव कर लिया है - एक दक्षिण में और दूसरा उत्तर में है। लेकिन जब तक मुख्यमंत्री से इन दोनों जगहों के बारे में बात न कर ली जाए, तब तक किसी तरह की घोषणा नहीं की जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए कम से कम 3500 एकड़ जमीन की जरूरत है।
*कहां-कहां चुनी गयी है जगह?*
बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के बारे में मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों का कहना है कि साल 2033 तक बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) अपनी अधिकतम सीमा, 90 मिलियन यात्री पर पहुंच जाएगा। इसलिए दूसरे एयरपोर्ट का प्रस्ताव दिया गया और अब केंद्र सरकार के सामने इन दोनों जगहों का प्रस्ताव जल्द से जल्द देने की तैयारी की जा रही है।
*बेंगलुरु में बनेगा 32 किमी लंबा नया डबल डेकर फ्लाईओवर, कहां से कहां तक और कितनी लागत?*
अधिकारियों का कहना है कि जिन दो जगहों का चुनाव बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए किया गया है, दोनों जगहों पर ही करीब 4400 एकड़ खाली जगह है। दोनों जगहें ही बेंगलुरु से लगभग 30-35 किमी की दूरी पर मौजूद है।
*क्यों होसुर बन सकता है बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?
राज्य सरकार जल्द से जल्द बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए जगह का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखकर उसकी मंजूरी ले लेना चाहती है। अगर बेंगलुरु का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखने में देर होती है तो संभावना है कि तमिलनाडु का होसुर बाजी मार ले जाए और सभी संभावित एयर ट्रैफिक बेंगलुरु से होसुर की तरफ मुड़ जाए।
अधिकारियों का मानना है कि अगर कर्नाटक सरकार ने देर की और साल 2033 तक इंतजार किया तो हो सकता है कि तमिलनाडु सरकार को होसुर में एयरपोर्ट बनाने की तब तक अनुमति मिल जाए और यह बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट बनकर उभर आए।

Bengaluru:The announcement of building a second airport in Bengaluru was made last year but no decision has been taken yet about where this airport will be built. Immediately after the announcement of the second airport in Bengaluru, the Tamil Nadu government also announced to build an airport in Hosur, adjacent to the Karnataka-Tamil Nadu border.

Along with this, the search for a place to build an airport in Hosur has also been started, just like the second airport in Bengaluru. In such a situation, it is feared that Hosur will be made the second airport of Bengaluru! Why is this being said? Can Bengaluru's second airport really be built in Hosur?

3 places selected for Bengaluru's second airport - CM will give final approval, will Skydeck be put on hold till then?

*Possible places reduced from 7 to 2*

According to the information received from the report received by 'News Fast', the list of possible places for Bengaluru's second airport has been reduced from 7 to 2. The 2 places selected for Bengaluru's second airport include, i. Nelamangala and ii. Kanakapura Road. It is being claimed that Hosur Airport in Tamil Nadu has become the main reason for speeding up the selection of the site for Bengaluru's second airport. Officials want to finalize the site for Bengaluru's second airport as soon as possible and get its approval from the central government.

Speaking to the media, Karnataka Minister MB Patil said that we have selected two places for Bengaluru's second airport - one in the south and the other in the north. But no announcement can be made until the Chief Minister is talked to about these two places. He also clarified that at least 3500 acres of land is needed for Bengaluru's second airport.

Where have the places been chosen?*
Talking to the media about Bengaluru's second airport, officials say that by the year 2033, Bengaluru's Kempegowda International Airport (KIA) will reach its maximum limit of 90 million passengers. Therefore, a proposal for a second airport was made and now preparations are being made to propose both these places to the central government as soon as possible.

*32 km long new double-decker flyover will be built in Bengaluru, from where to where and how much will it cost?*
Officials say that the two places that have been chosen for Bengaluru's second airport have about 4400 acres of vacant space at both the places. Both the places are located at a distance of about 30-35 km from Bengaluru.

Why Hosur can become Bengaluru's second airport?
The state government wants to get the approval of the site for Bengaluru's second airport by proposing it to the central government as soon as possible. If there is a delay in presenting Bengaluru's proposal to the central government, there is a possibility that Hosur in Tamil Nadu may win the race and all the potential air traffic may divert from Bengaluru to Hosur.
Officials believe that if the Karnataka government delays and waits till 2033, it is possible that the Tamil Nadu government may get permission to build an airport in Hosur by then and it may emerge as Bengaluru's second airport.

पेश की गई वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट, हुआ हंगामा


नई दिल्ली: राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश हो गई है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने यह बिल पेश किया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ है. ये बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने हमारे डिसेंट नोट्स भी हटा दिए हैं. अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना इनका एजेंडा है.

New Delhi: The JPC report has been presented in the Rajya Sabha amid heavy uproar. BJP MP Medha Vishram Kulkarni presented this bill in the Rajya Sabha. During this, opposition members created a huge uproar. Due to the uproar of the opposition, Chairman Jagdeep Dhankhar announced the adjournment of the proceedings of the House till 11:20 am.
Congress MP Imran Masood has said that an atmosphere of hatred is being created against Muslims. At the same time, Congress Rajya Sabha MP Imran Pratapgarhi has said that minorities are being oppressed in the country. He said that we are against this bill. This is against the rights we have got under the Constitution. This bill will be written in black letters in history. Imran Pratapgarhi said that the government has also removed our dissent notes. Targeting minorities is their agenda.

अपूर्वा और आशीष से पूछताछ के बाद डरे Samay Raina? जारी किया बड़ा बयान…



मुंबई: यूट्यूब के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और शो के होस्ट और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बुधवार को इस मामले में अपूर्वा मुखर्जी और आशीष चंचलानी मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए, जहां उनके कई तीखे सवाल किए गए. इस मामले में अभी रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना से पूछताछ होने बाकी है, लेकिन उससे पहले ही स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बड़ा बयान जारी किया है. समय रैना ने अपने इंस्टा पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से India’s Got Latent के सभी शोज डिलीट कर दिए हैं.

समय रैना ने जारी किया बयान
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट के साथ हुई बातचीत के दौरान अश्लील शब्दावली का इस्तेमाल करने को लेकर शो के मेकर्स, गेस्ट और होस्ट समेत कई लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इस बीच समय रैना ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल हो गया है. मैंने अपने चैनल से “India’s Got Latent” के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताने में मदद करना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच सही और निष्पक्ष तरीके से पूरी हो सके.’ प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने मंगलवार को यूट्यूब और समय रैना के वकीलों को India’s Got Talent के सारे वीडियोज हटाने के लिए लेटर लिखा था.

आशीष और अपूर्वा ने क्या कहा?
समय रैना की इस सफाई से माना जा रहा है कि वो पुलिस के एक्शन से डरे हुए हैं, इसलिए अपने यूट्यूब चैनल से India’s Got Latent के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान अपूर्वा और आशीष ने बताया कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है. शो में जजों और कंटेस्टेंट्स को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है. उन्हें शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी है. इस शो में बतौर ऑडियंस हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना होगा. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट बिक्री से जो पैसा आता है वह शो के विजेता को दिया जाता है.

किसने की थी शिकायत?
खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया के मैनेजर सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए गए – लेकिन खुद अल्लाहबादिया के नहीं. महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी. विवाद सामने आने के बाद महाराष्ट्र भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारी नीलोत्पल मृणाल पांडे ने सोमवार को अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Mumbai: Troubles have increased for Ranveer Allahbadia, Apoorva Makhija, Ashish Chanchlani and the show's host and stand-up comedian Samay Raina for using abusive language in YouTube's popular comedy show 'India's Got Latent'. On Wednesday, Apoorva Mukherjee and Ashish Chanchlani appeared before the Mumbai Police in this case, where they were asked many sharp questions. Ranveer Allahbadia and Samay Raina are yet to be questioned in this case, but before that the stand-up comedian has issued a big statement on his Instagram post. Samay Raina told in his Insta post that he has deleted all the shows of India's Got Latent from his YouTube channel.

Samay Raina issued a statement

Action is being taken against many people including the makers, guests and hosts of the show for using obscene language during a conversation with a contestant in an episode of 'India's Got Latent'. Meanwhile, Samay Raina, while giving his clarification on this matter, wrote in the Insta story, 'Whatever is happening has become very difficult for me to handle. I have removed all the videos of "India's Got Latent" from my channel. My intention was only to make people laugh and help them have a good time. I will fully cooperate with all the agencies so that their investigation can be completed in a proper and fair manner. ' According to the information received, the Maharashtra Cyber ​​​​Department on Tuesday wrote a letter to YouTube and Samay Raina's lawyers to remove all the videos of India's Got Talent.

What did Ashish and Apoorva say?

From this clarification of Samay Raina, it is believed that he is afraid of police action, so he has deleted all the episodes of India's Got Latent from his YouTube channel. During police interrogation, Apoorva and Ashish told that the show is not scripted. The judges and contestants in the show are asked to speak openly. They have the freedom to post the content of the show on their social media. To participate in this show as an audience, one has to buy a ticket. According to the ANI report, the money that comes from ticket sales is given to the winner of the show.

Who complained?

An official of Khar police station said, statements of four people including Apoorva Makhija and Ranveer Allahbadia's manager were recorded - but not of Allahbadia himself. The Maharashtra Cyber ​​​​Department had filed a First Information Report against the show on Tuesday. After the controversy came to light, Maharashtra BJP's North Indian Front official Niloptal Mrinal Pandey had filed a complaint against Allahbadia and others on Monday.